कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहांपुर प्रमाण पत्र वितरण समारोह
हिन्दुस्तान अखबार कटिंग
कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहांपुर प्रमाण पत्र वितरण समारोह
|
प्रमाण पत्र वितरण समारोह |
जनपद शाहजहांपुर ब्लाक
भावलखेडा के ग्राम कटिया कम्मू में कमर jan सुविधा केंद्र पर ग्रामीणों को
इलेक्ट्रॉनिक्स और सुचना प्रोधोगिकी मंत्रालय (MeitY) भारत सरकार की योजना “प्रधान मंत्री ग्रामीण
डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजी दिशा)“ के अन्तर्गत “डिजिटल साक्षरता की
अधिमूल्यन” का औपबंधिक प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम सीएससी जिला प्रबंधक, सहायक
ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान तथा गाँव के अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में
किया गया
कार्यक्रम का संचालन करते
हुए प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी शेर मोहम्मद ने बताया की हमारे केंद्र से
ग्रामीणों की डिजिटल लेनदेन तथा कंप्यूटर की बेसिक जानकारी जैसे भीम एप , दिजीपी,
एइपीएस, दिजिलोकार, इकेवाइसी, ई मेल, सोशल मीडिया, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आदि के
बारे में 20 घंटे सिखाया एवं जानकारी दी गयी अभी तक गाँव के 42 लोगों को डिजिटल साक्षर
बनाया जा चुका है 71 लोगों ने सीखने के
लिए पंजीकरण करा लिया है गाँव के लोग बड़ी संख्या में उत्साह के साथ डिजिटल जानकारी
सीखने के लिए निवेदन करते हैं लेकिन पुरे गाँव के प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति
के हिसाब से 250 लोगों को डिजिटल साक्षर बनाने का मौका भारत सरकार ने दिया है
कार्यक्रम में सीएससी से
जिला प्र
बंधक ने ग्रामीणों को बताया की पीएमजीदिशा भारत सरकार की योजना है इसमें
लाभार्थी निशुल्क योजना लाभ ले सकते हैं एवं VLE सोसाइटी के टीम लीडर अमर सिंह ( देवेन्द्र यादव
) ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र के 14 से 60 साल का पुरुष या महिला एक परिवार से एक
व्यक्ति मुफ्त में डिजिटल लेनदेन एवं कंप्यूटर सम्बन्धी जानकारी को 20 घंटे अधिकतम
10 दिन सिखाया जाता है यह बहुत अच्छी योजना है सभी लोग अपने परिवार से एक व्यक्ति
को डिजिटल साक्षर जरूर बनायें
तौफीक खां को प्रमाण पत्र देते हुये |
कार्यक्रम के सहायक ग्राम
विकास अधिकारी ने बताया की भारत सरकार ने प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को
निशुल्क साक्षर करने के लिए ग्राम कटिया कम्मू का जिम्मा श्री शेर मोहम्मद खान को
दिया गया और मैं आशा करता हूँ की गाँव के 250 ग्रामवासियों को सफलतापूर्वक
सिखायेंगे डिजिटल इंडिया के मिशन को पूर्ण करेंगे सभी ग्राम वाशियों से अनुरोध है
वह इस योजना का लाभ उठायें
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान
श्री बब्बन खान, मो उमर खान, अख़लाक़ खान, डॉ तौफीक खान, ने विचार प्रकट किये तथा
तौहीद खान, विजय शर्मा, अनूप कुमार, तौफीक खान, सग्गन खान आदि को प्रमाण पत्र
वितरण किये गये
No comments:
Post a Comment
अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion