COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

क्या है स्वामित्व योजना ?


प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने ग्रामीण स्वामित्व योजना की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत पीएम मोदी ने एक नए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर ग्राम समाज से जुड़ी सभी समस्याओं की जानकारी रहेगी और इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी भूमि की जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे पंचायती राज मंत्रालय ने ई ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत की है |

स्वामित्व योजना संपत्ति कार्ड

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भू मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत सम्पति कार्ड वितरित करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि इस योजना के अंतर्गत देश के लगभग एक लाख प्रॉपटी धारको के मोबाइल फ़ोन पर एसएमएस के माध्यम से एक लिंक भेजा जायेगा। जिसके माध्यम से देश के प्रॉपटी धारक अपना प्रॉपटी कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद संबंधित राज्य सरकारें संपत्ति कार्ड का फिजिकल वितरण करेंगी । गांव के लोगों को इस योजना के माध्यम से अब बैंक से लोन मिलने में भी आसानी होगी। सूत्रों के अनुसार 11 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हरियाणा के 221, उत्तर प्रदेश के 346, महाराष्ट्र के 100, मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के दो गांवों के नागरिकों को आबादी की जमीन के मालिकाना हक के कागज सौंपेगे।

इस योजना के माध्यम से लोगों की संपत्ति का डिजिटल ब्यौरा रखा जा सकेगा। PM Swamitva Yojana के अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा गांव की जमीन की आबादी का रिकॉर्ड एकत्रित करना शुरू कर दिया गया है। इसी के साथ विवादित जमीनों के मामले के निपटारे के लिए डिजिटल अरेंजमेंट भी राजस्व विभाग द्वारा शुरू किया गया है।

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक पीढ़ियों से अपना मकान बनाकर रहने वाले गरीब व किसान अब तक उस भूमि के मालिकाना हक से वंचित थे, किन्तु 'स्वामित्व योजना' के द्वारा उन्हें यह अधिकार अब प्राप्त होगा।

PM Swamitva Yojana In Highlights 2021

योजना का नामपीएम स्वामित्व योजना
विभागपंचायती राज मंत्रालय
घोषणापीएम मोदी द्वारा 24 अप्रैल 2020
आरंभ तिथि24 अप्रैल 2020
उद्देश्यलोन लेने में सुविधा
वेबसाइटhttps://egramswaraj.gov.in

यह योजना गरीबों और किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में अभिनव पहल है।लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत 11 जिलो के 1,001 गांवों के 1,57,244 लाभार्थियों को ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का ऑनलाइन वितरण किया.

स्वामित्व योजना के अंतर्गत मिला 2.5 लाख नागरिकों को प्रॉपर्टी कार्ड

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 24 अप्रैल 2020 को पंचायती राज दिवस के दिन स्वामित्व योजना आरंभ की गई थी। इस योजना के अंतर्गत गांव के नागरिकों को उनकी जमीन और मकान के कागजात प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना को पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश के 9 राज्य जो कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान तथा आंध्र प्रदेश में शुरू किया गया था। PM Swamitva Yojana के अंतर्गत अब तक 2.50 लाख लोगों के प्रॉपर्टी कार्ड बांटे जा चुके हैं। 31 जनवरी 2021 तक 23,300 गांवों में ड्रोन सर्वे पूरा हो चुका है तथा 1432 गांव के 2.5 लाख लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड बांटे जा चुके हैं। इस योजना के माध्यम से गांव के 90% से ज्यादा विवादों का निपटारा हो रहा है। ड्रोन सर्वे के बाद जमीन को चुने से चिन्हित किया जाता है।

स्वामित्व योजना 2021–22 का बजट

2021–22 के लिए पंचायती राज मंत्रालय को 913.43 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया हैं। यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 32% ज्यादा है। इस बजट में से 593 करोड रुपए राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लिए आवंटित किए गए हैं तथा योजना के लिए 200 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इस योजना का बजट पिछले वर्ष 79.65 करोड़ रुपए था। जो कि अब बढ़कर 200 करोड़ हो गया है। पिछले वर्ष इस योजना के अंतर्गत 9 राज्यों को शामिल किया गया था तथा इस योजना के अंतर्गत इस वर्ष 16 राज्यों को शामिल किया गया है।

Swamitva Yojana के अंतर्गत विभिन्न राज्यों में करीब 130 ड्रोन टीम तैनात की गई है। यह ड्रोन टीम भारतीय सर्वेक्षण विभाग के द्वारा तैनात की गई हैं। मार्च 2021 तक इस योजना के अंतर्गत 500 ड्रोन तैनात किए जाएंगे। जिसके माध्यम से भारतीय ड्रोन निर्माण को भी बढ़ावा मिला है।

स्वामित्व योजना कंटीन्यूअस ऑपरेटिंग रेफरेंस स्टेशन

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए जमीन की मैपिंग और जायदाद के आंकड़ों की जानकारी एकत्रित करने के लिए पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश में कंटीन्यूअस ऑपरेटिंग रेफरेंस स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इन स्टेशनों की संख्या 210 होगी। यह स्टेशन मार्च तक चालू कर दिए जाएंगे। सन 2022 तक पूरे देश में कंटीन्यूअस ऑपरेटिंग रेफरेंस स्टेशन का पूरा नेटवर्क होगा। स्वामित्व योजना के अंतर्गत 5.41 लाख गांव को शामिल किया गया है। जिसके लिए 566.23 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। साल 2021–22 के लिए इस योजना के अंतर्गत 16 राज्यों के शामिल किया जाएगा। जिसके लिए ₹200 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस संकट के बीच में भी देश में फैली हजारों ग्राम पंचायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संबोधित किया और इस योजना की शुरुआत भी की वैसे तो 24 अप्रैल का दिन पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ही किसानों को संबोधित किया PM Swamitva Yojana का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण किसानों की जमीनो की ऑनलाइन देखरेख मुहैया कराना जमीनों की मैपिंग और उनके सही मालिकों को उनका हक दिलाना जमीनी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना ग्रामीणों के हक में इस योजना के तहत काम किया जाएगा।

पीएम स्वामित्व योजना पूरे देश में की जाएगी लागू

यूनियन बजट 2021-22 की घोषणा करते समय हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा स्वामित्व योजना को पूरे देश में लागू किए जाने की घोषणा की गई है। अक्टूबर 2020 में स्वामित्व योजना को आरंभ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत गांव के लोगों को उनके जमीन के दस्तावेज प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना के प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले से 20-20 गांवों का चयन किया गया था। इसके लिए इन सभी 75 जिलो में सर्वे भी शुरू कर दिया गया था। अब इस योजना के माध्यम से गांव के नागरिकों को संपत्ति के अधिकार के दस्तावेज प्रदान किए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत अब तक 1241 गांव के लगभग 1.80 लाख नागरिकों को कार्ड दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा में इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए तैयारी की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

 हरियाणा में कई गांवों में सर्वे भी किया जा चुका है। यह सर्वे ड्रोन के माध्यम से किया जा रहा है । सर्वे करने की पूरी जिम्मेदारी सर्वे ऑफ इंडिया को सौंपी गई है। इस योजना के अंतर्गत किया जाने वाला पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांव में रह रहे लोगों को उनके आवासीय जमीनों के भूखण्ड का मालिकाना हक मिलेगा.

स्वामित्व योजना के अंतर्गत सर्वे प्रक्रिया

PM Swamitva Yojana के अंतर्गत ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जाता है। सर्वे करने के लिए कई चरण है। जीपीएस ड्रोन की मदद से एरिया सर्वे किया जाता है। इस सर्वे के माध्यम से गांव में बने हर घर की जियो टैगिंग की जाती है और प्रत्येक घर का क्षेत्रफल दर्ज किया जाता है। यह छेत्रफल दर्ज करने के बाद प्रत्येक घर को एक यूनिक आईडी प्रदान की जाती है। जो उस घर का पता भी होता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थी का पूरा पता डिजिटल भी हो जाता है। अब इस योजना के माध्यम से जमीन जायदाद के झगड़े में कमी आएगी। पहले गांव के नागरिकों के पास लिखित दस्तावेज नहीं होते थे। पर अब सरकार द्वारा गांव के नागरिकों को लिखित दस्तावेज मुहैया कराए जाएंगे।

  • सर्वे की प्रक्रिया के दौरान ग्राम पंचायत के सदस्य, राजस्व विभाग के अधिकारी, गांव के जमीन मालिक तथा पुलिस की टीम मौजूद रहती है। जिससे कि लोगों की आपसी सहमति से उन्हें अपने दावे की जमीन प्रदान की जा सके। इसके पश्चात दवे वाली जमीन पर निशानदेही की जाती है।
  • जमीन मालिक चूना लगाकर अपने क्षेत्र पर घेरा बना लेता है। इसकी तस्वीर ड्रोन से खींची जाती है। ड्रोन के द्वारा यह प्रक्रिया गांव के चक्कर लगाकर पूरी की जाती है। इसके पश्चात कंप्यूटर की सहायता से जमीन का नक्शा तैयार किया जाता है।

स्वामित्व योजना आपत्ति दर्ज करने का समय

सरकार द्वारा जिस भी गांव का सर्वे कराया जाता है उस गांव के नागरिकों को पहले से सूचना दी जाती है। जिससे कि वह सभी लोग जो गांव से बाहर हैं वह सर्वे वाले दिन गांव में उपस्थित हो सके। सरकार द्वारा गांव का पूरा नक्शा तैयार किया जाता है। इसके पश्चात उन सभी नागरिकों को जिनके नाम पर जमीन है उनके नाम की जानकारी पूरे गांव को दी जाती है। वह सभी नागरिक जिन्हें अपनी आपत्ति दर्ज करानी होती है वह कम से कम 15 दिन तथा अधिक से अधिक 40 दिन के अंतर्गत अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है। वह सभी गांव जहां पर कोई भी आपत्ति नहीं आती है वह राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा जमीन के कागजात जमीन के मालिक को प्रदान कर दिए जाते हैं। जमीन के मालिकाना हक के कागजात राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा ज़मीनों के मालिकाना हक के लिए अपने कानून भी बनाए जा सकते हैं। हरियाणा सरकार द्वारा भी यह कानून बनाया गया है कि जमीन की पूरी जवाबदेही ग्राम पंचायत के द्वारा की जाएगी। इस स्थिति में यदि जमीन को लेकर कोई भी विवाद उत्पन्न होता है तो उस विवाद को हल करने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है।

पीएम स्वामित्व योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा भी बनाए जा सकते हैं कानून

PM Swamitva Yojana Property Card

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि अब तक सरकार के पास गांव की आबादी की जमीन का कोई भी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वामित्व योजना आरंभ की थी। अब इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर 2020 को देश 763 गांवों के 1.32 लोगों को आबादी की जमीन का मालिकाना हक के कागज सौंपेंगे। इस योजना के माध्यम से गांव की जमीन पर चले आ रहे विवादों से भी छुटकारा मिलेगा। 11 अक्टूबर 2020 को सरकार द्वारा मालिकाना हक के कागजों के साथ साथ डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड भी गांव के निवासियों को प्रदान किए जाएंगे।




स्वामित्व योजना क्या है ?

पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई PM Swamitva Yojana के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम समाज के काम ऑनलाइन हो जाएंगे ऑनलाइन होने की वजह से भूमाफिया और फर्जीवाड़ा और भूमि की लूट सभी कुछ पूर्ण रूप से बंद हो जाने की उम्मीद है और ग्रामीण लोग अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन देख सकेंगे। गांव की सभी संपत्ति की मैपिंग होने का प्रावधान भी रखा गया है। और उसकी जमीन से संबंधित ई-पोर्टल उन्हें इसका सर्टिफिकेट भी देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी घोषणा की कि आने वाले वर्षों में स्वामित्व  योजना सन 2020 के आधार पर ही पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा और उसमें पुरस्कार देने की घोषणा भी की जाएगी। यह पोर्टल ग्राम पंचायत के विकास के लिए और विकसित करने के लिए केंद्र सरकार की काफी मदद करेगा।

PM Swamitva Yojana

इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 10 जिलों का चयन किया है शेष जिलों का चयन आगामी वर्षों में किया जाएगा। जिसमें ग्रामीणों को एक सर्वेक्षण के बाद सरकार द्वारा योजना का लाभ मिल सकेगा | PM Swamitva Yojana के ज़रिये ग्रामीणों को जमीन का रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे आसानी से बैंक ऋण प्राप्त कर सकें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह पहली बार है जब गांवों में आवासीय भूमि का सर्वेक्षण किया जा रहा है और एक रिकॉर्ड कायम है | यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में इस योजना को प्रारंभिक तौर पर प्रारंभ किया जा रहा है।

पीएम स्वामित्व योजना का लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि करीब 5 साल पहले देश की 100 ग्राम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जोड़ी गई थी लेकिन आज के दौर में 125000 से भी अधिक ग्राम पंचायत इंटरनेट का लाभ उठा रही हैं। इस योजना की मदद से सरकारी योजनाओं की जानकारी गांव तक आसानी से पहुँचती है और सहायता पहुंचने में तेजी आएगी अब गांव के लोग भी शहर के लोगों के तरह अपने मकानों पर होम लोन और खेतों पर भी लोन ले सकते हैं गांवों में जमीनों की मैपिंग ड्रोन के द्वारा की जाएगी देश के लगभग 6 राज्यों में इसकी शुरुआत हो चुकी है और सन 2024 तक इसको देश के हर गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। और इसके अलावा

  • प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत संबंध संपत्ति नामांकन के प्रोसेस को सरल बनाना है।
  • इस योजना के अंतर्गत ड्रोन के द्वारा गांव, खेत भूमि का मैपिंग किया जाएगा।
  • भूमि के सत्यापन प्रक्रिया मैं तेजी और भूमि भ्रष्टाचार को रोकने में सहायता मिलेगी।
  • ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले किसानों को लोन लेने की सुविधा का भी प्रावधान रखा गया है। 

स्वामित्व योजना प्रॉपर्टी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?

देश के जो इच्छुक प्रॉपटी धारक सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले सम्पति कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए तरीके से प्रॉपटी कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

  • PM Swamitva Yojana के अंतर्गत पीएम मोदी के बटन दबाते ही देशभर के करीब एक लाख प्रॉपर्टी मालिकों को एक SMS जाएगा। इसके बाद आपको इस एसएमएस को ओपन करना होगा।
  • एसएमएस को ओपन करने के बाद आपको इसमें एक लिंक दिखाई देगा। फिर आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप अपना प्रॉपटी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
  • इसके बाद सभी राज्‍य सरकारें अपने राज्य के प्रॉपटी धारको को सम्पति कार्ड बांटेंगी।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

प्रधानमंत्री स्वामित्व में आवेदन के लिए आपको निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेंगे।

  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले पीएम स्वामित्व योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फिर से इस वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इसमें आपसे मुतालिक जो भी जानकारी मांगी गई है उसे ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • पूरा फॉर्म ध्यानपूर्वक भरने के बाद सबमिट का बटन दबाना होगा।
  • अब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भर गया है आपके रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई भी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर s.m.s. द्वारा या ईमेल आईडी द्वारा मिल जाएगी।
  • पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

    • सर्वप्रथम आपको स्वामित्व योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
    • होम पेज पर आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा।
    • इस पेज पर आपको अपना फोन नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
    • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

    ब्राउचर/फ्लायर्स डाउनलोड करने की प्रक्रिया

    • सबसे पहले आपको स्वामित्व योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
    • होम पेज पर आपको ब्राउचर्स/फ्लायर्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने सभी ब्राउचर एवं फ्लायर्स की सूची खुलकर आ जाएगी।
    • इसके पश्चात आपको अपनी आवश्यकतानुसार लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपके सामने ब्रोउचर एवं फ्लायर की फाइल पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगी।
    • इसके पश्चात आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • इस प्रकार आप ब्राउचर एवं फायर डाउनलोड कर पाएंगे।

    सभी महत्वपूर्ण डाउनलोड करने की प्रक्रिया

    • सर्वप्रथम आपको स्वामित्व योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
    • होम पेज पर आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
    • इस पेज पर सभी डाउनलोड की सूची होगी।
    • आपको अपनी आवश्यकता अनुसार लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलकर आएगी।
    • इसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • इस प्रकार आप सभी महत्वपूर्ण डाउनलोड कर पाएंगे।

    प्रॉपर्टी कार्ड डिस्ट्रिब्यूटेड रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

    • सबसे पहले आपको स्वामित्व योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
    • इसके पश्चात आपको रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको प्रॉपर्टी कार्ड डिस्ट्रिब्यूटेड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
    • इस पेज पर आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
    • इसके पश्चात आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
    • अब आपको अपनी तहसील का चयन करना होगा।
    • इसके बाद आपको अपने विलेज नेम का चयन करना होगा।
    • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

    फाइनल मैप जेनरेटेड रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

    • सर्वप्रथम आपको स्वामित्व योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
    • होम पेज पर आपको रिपोर्ट्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको फाइनल मैप जेनरेटेड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल पर आएगा।
    • इस पेज पर आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
    • अब आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
    • इसके बाद आपको अपनी तहसील का चयन करना होगा।
    • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

    डाटा प्रोसेसिंग कंप्लीटेड रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

    • सबसे पहले आपको स्वामित्व योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
    • इसके पश्चात आपको रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको डाटा प्रोसेसिंग कंप्लीटेड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
    • अब आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
    • इसके बाद आपको अपनी तहसील का चयन करना होगा।
    • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

    चुनना मार्किंग कंप्लीटेड रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

    • सर्वप्रथम आपको स्वामित्व योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
    • होम पेज पर आपको रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • इसके पश्चात आपको चुनना मार्किंग कंप्लीटेड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
    • इस पेज पर आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
    • अब आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
    • इसके बाद आपको अपनी तहसील का चयन करना होगा।
    • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
    • प्रॉपर्टी कार्ड प्रिपेयर्ड रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

      • सबसे पहले आपको स्वामित्व योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
      • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
      • इसके पश्चात आपको रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
      • रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको प्रॉपर्टी कार्ड प्रिपेयर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
      • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
      • अब आपको अपने जिले एवं तहसील का चयन करना होगा।
      • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

      इंक्वायरी प्रोसेसिंग रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

      • सर्वप्रथम आपको स्वामित्व योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
      • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
      • होम पेज पर आपको रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
      • इसके पश्चात आपको इंक्वायरी प्रोसेस कंप्लीटेड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
      • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
      • इस पेज पर आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
      • अब आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
      • इसके पश्चात आपको अपनी तहसील का चयन करना होगा।
      • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

      ड्रोन सर्वे देखने की प्रक्रिया

      • सबसे पहले आपको स्वामित्व योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
      • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
      • इसके पश्चात आपको रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
      • अब आपको ड्रोन सर्वे कंप्लीटेड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
      • इसके पश्चात आपके सामने राज्यों की सूची खुलकर आएगी।
      • आपको सूची में से अपने राज्य का चयन करना होगा।
      • अब आपको अपने जिले एवं तहसील का चयन करना होगा।
      • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

      डाटा एंट्री स्टेटस फॉर ड्रोन रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

      • सर्वप्रथम आपको स्वामित्व योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
      • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
      • होम पेज पर आपको रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
      • इसके पश्चात आपको डाटा एंट्री स्टेटस फॉर ड्रोन रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करन होगा।
      • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
      • इसके बाद आपको अपने जिले एवं तहसील का चयन करना होगा।
      • जैसे आप अपने जिले एवं तहसील का चयन करेंगे डाटा एंट्री स्टेटस फॉर ड्रोन रिपोर्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

      Contact Information

      हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको स्वामित्व योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। ईमेल आईडी egramswaraj@gov.in है।

      निष्कर्ष

      तो दोस्तों इस तरह आप प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ उठा सकते हैं इसके द्वारा ग्रामीण युवा जो बेरोजगार हैं उन्हें ऋण देने का प्रावधान भी प्रधानमंत्री  स्वामित्व योजना के अंतर्गत रखा गया है। इस योजना के शुरू होने से ग्राम पंचायतों में होने वाली धांधली जमीनों पर कब्जा और भूमाफिया ऊपर लगाम लगेगी ग्राम स्वराज पोर्टल की सहायता से ग्रामीण लोग अपनी जमीनों से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे

      क्या है स्वामित्व योजना ?

पिछले साल 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्वामित्व योजना' शुरू की थी. इस योजना से देश के गांवों में लोगों को उनकी आवासीय जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है. इस योजना का मकसद संपत्ति का मालिकाना हक तय करना है. केंद्र सरकार का दावा है कि यह योजना ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद मदद करेगी. अगर किसी संपत्ति पर विवाद होता है तो सारा रिकॉर्ड डिजिटली रिकॉर्ड होने की वजह से उसका जल्द समाधान संभव होगा. 1 फरवरी 2021 को बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी स्वामित्व योजना को अब देशभर में लागू किया जाएगा उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत सदियों से गांव की आबादी की जमीन पर अपना मकान बनाकर रह रहे लोगों को उनके उस मकान के भूखंड का सरकारी अभिलेखों के द्वारा मालिकाना हक दिया जा रहा है. इससे गरीब आदमी जमीन का मालिक बनेगा. उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी की जमीन पर अपना मकान बनाकर रह रहे गरीब लोगों का उनके उस जमीन पर अब तक मालिकाना हक न होने के कारण गांव के दबंग उनके जमीनों पर कब्जा करते थे. अगर कभी उनके मकान गिर जाते थे, तो दोबारा गांव के दबंग मकान नहीं बनाने देते थे और उस जमीन पर वे अपना मालिकाना हक जताते थे. लेकिन अब स्वामित्व योजना के तहत गरीब को उसके जमीन पर मालिकाना हक देने के बाद गांव में दबंग जबरदस्ती उनकी जमीन पर अब कब्जा नहीं कर सकेंगे. 'स्वामित्व योजना' के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को अपने मकान की भूमि पर मिले मालिकाना हक से अब बैंक आदि से सहजतापूर्वक ऋण प्राप्त कर अनेक वित्तीय सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। यह योजना भूमि संबंधी अनेक विवादों के निपटारे में भी सहायक सिद्ध होगी।

 'स्वामित्व योजना' के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को अपने मकान की भूमि पर मिले मालिकाना हक से अब बैंक आदि से सहजतापूर्वक ऋण प्राप्त कर अनेक वित्तीय सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

यह योजना भूमि संबंधी अनेक विवादों के निपटारे में भी सहायक सिद्ध होगी।
Share:

Question Bank Session 2021-22 Question Bank Class 09th Question Bank Class 10th Question Bank Class 11th Question Bank Class 12th

 Question Bank Session 2021-22

Question Bank Class 09thQuestion Bank Class 10thQuestion Bank Class 11thQuestion Bank Class 12th
Subject Code/NameDownloadSubject Code/NameDownloadSubject Code/NameDownloadSubject Code/NameDownload
901 - HindiDownload
902 - Elemenry hindiDownload
904 - UrduDownload
931 - ScienceDownload
932 - Social scienceDownload
937 - AgricultureDownload
941 - ComputerDownload
Share:

जिक्र-ए-इमाम ए हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु Zikr-e-Imam-e Hussain Raziallahu Taala Anhu

 जिक्र-ए-इमाम ए हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु)

अलमबर्दार की शहादत मैदाने करबला मे हज़रत इमाम हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) के दोस्त अहबाब भतीजे और भांजे शहीद हो गये तो हजरत अब्बास रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) खिदमत ए इमाम मे हाजि़र हुए और कहा की अब मुझे मैदान मे जाने की इजाजत दिजीए अब तो हद हो गयी इन जालिमो ने हमारे सब अज़ीज़ शहीद कर दिये और बाकी जो है प्यास के मारे निढ़ाल हो रहे है मुझसे छोटे बच्चो की प्यास देखी नही जाती मै पानी लेने फुरात जा रहा हुं।, हजरत इमाम हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) ने अपने भाई को चंद बातें तालीम फरमाकर रूखस्त फरमाया, आप मस्कीज़ा लेकर फुरात के जानीब रवाना हुए, फुरात पर चार हजार फौजीयों का घेरा था, हज़रत अब्बास ने जो फुरात पर कदम रखा तो सबने आपको घेर लिया आपने उनसे मुखातिब होकर फरमाया : तुमलोग मुस्लमान हो या काफिर वह बोले हम मुस्लमान है आपने फरमाया : मुस्लमानो मे यह कब रखा है की चरिन्द परिन्द सब पानी पिये और फर्जन्दे मुस्तफा (सलल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) प्यासे तड़पे तुम लोग क्यामत के प्यास से नही डरते जालिमो जिगर गोशा ए रसूल हुसैन प्यासे है उनके बच्चे प्यासे है कुछ ख्याल करो बच्चो के लिये तो पानी दो, यह सुनकर भी संगदिलो पर कुछ असर न हुआ सबने आप पर हमला कर दिया, हजरत अब्बास रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) ने भी उनपर हमला करके अस्सी को कत्ल कर डाला और बाकी को मुन्तशिर करके आप फुरात तक पहुंचे पानी मे उतरकर मश्कीज़ा भर लिया खुद चुल्लू मे पानी भरकर पिना चाहा की बहन भाई और बच्चो की प्यास याद आ गयी, फौरन चुल्लू का पानी फेंक दिया और मश्कीज़ा कांधे पर रखकर रवाना हुए,राह मे यजीदीयों ने घेर लिया आप हर एक से लड़ते भिड़ते मश्कीज़ा लिये हुवे जा रहे थे की नौफल नामी एक जालिम मे पिछे से आकर हाथ पर तलवार मारी और मश्कीज़ा पर तीर मारा, हाथ कट गया और मश्कीजा़ का पानी बह गया, उस वक्त आप अपनी मेहनत और बच्चो की प्यास पर अफसोस करने लगे, चुंकी जख्म गहरा था घोड़े से गिरकर भाई को अवाज दी, हजरत इमाम हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) ने उनकी अवाज सुनकर एक ऐसी आह की जिसे जमीने करबला लरज गयी, फिर आगे जो बढ़े तो हज़रत अब्बास को खाक व खुन मे तड़पता हुआ देखकर फरमाया अब मेरी पीठ टूट गयी हजरत अब्बास रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) ने भाई को देखा और जन्नत को तशरीफ ले गये.. इन्ना_लिल्लाहिवाइन्नाइलैहिराजीऊन_ *हजरत इमाम उनकी लाश मुबारक को खेमे की तरफ लाये और फरमाने लगे :- बाद अब्बास के अब कौन है गमख्वार अपना..!! न तो मोनीस है कोई और न मददगार अपना..!! सुए जन्नत गये सब छोड़ के तंहा मुझको..!! लुट गया आन के इस दस्त मे गुलजार अपना..!! तिश्ना लब राहे खुदा मे है मेरा सर हाज़िर..!! काम पूरा करे अब जल्द सितमगार अपना..!! (सच्ची हिकायत, सफा-382-383, हिकायत नम्बर-332, ) सबक : यजीदी बड़े ही जालिम और नाअकबत अंदेश थे, उन्हे क्यामत के खौफलनाक दिन का कुछ भी ख्याल नहीं रहा हांलांकि मुस्लमान को क्यामत के खौफनाक दिन कभी नही भूलना चाहिये, हजरत इमाम हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) और उनके मुतअल्लिकीन रज़ियल्लाहु तआला अन्हुम) की शहादत का एक दर्स यह भी है की इस चंद रोजा जिन्दगी मे हमे क्यामत को नही भुलना चाहिये…
Zikr-e-Imam-e Hussain Raziallahu Taala Anhu)❤️​ Martyrdom of Alambardar Imam Hussein Raziallahu Ta'ala Anhu) friend of Hazrat Imam Hussain Raziallahu Ta'ala Anhu in the field became martyr, then Hazrat Abbas Raziallahu Ta'ala Anhu) appeared in Khidmat-e Imam and said that now allow me to go in the field. The evildoers have killed all our loved ones and the rest are being weaned due to thirst, I can't see the thirst of young children, I am going for a while to get water., ️Hazrat Imam Hussein Raziallahu Ta'ala Anhu) trained his brother a few things and got him rude, You left for the city of Furat with Muskiza, there was a siege of four thousand soldiers on Furat, When Hazrat Abbas stepped on the path, everyone surrounded you. Lia, you spoke to him and said: Are you a Muslim or a Kafir, he said that we are Muslims, you said: When has it been kept in the Muslims that the Charind Parind should drink all the water and you are not afraid of the thirst of Qayamat. Jalimo Jigar Gosha e Rasool Hussain is thirsty, his children are thirsty, take some care, give water for the children, Hearing this, there was no effect on the fellow people, everyone attacked you, Hazrat Abbas (Raziallahu Ta'ala Anhu) also attacked them and killed eighty and the rest. You reached the Euphrates after landing in the water and filled yourself with water in the chullu. After filling the drink, the sister remembered the thirst of the brother and the children, immediately threw the water of the chullu and left with Mashkeeza on the shoulder, the Yazidis surrounded the road, you were going to fight with each one of the Mashkiza that the Naufal The famous one came from behind in a bloodthirsty and shot a sword on the hand and shot an arrow on Mashkeeza, the hand was cut off and the water of Mashkeeza flowed, at that time you were on your hard work and the thirst of the children. Started to regret, since the wound was deep, he fell from the horse and gave voice to his brother, Hazrat Imam Hussain (Raziallahu Ta'ala Anhu) heard his voice and made such a sigh that the ground was stunned, then the next When he grew up, seeing Hazrat Abbas suffering in pain and blood Said now my back is broken Hazrat Abbas Raziallahu Ta'ala Anhu) saw my brother And took heaven to heaven.. Inna_LillahivainNailaihirajioon_😥 * * Hazrat Imam brought his dead body to Mubarak towards the camp and started saying :- After Abbas, who is now Gamkhwar Apna..!! Neither monis is any other nor your helper..!! Sues went to heaven, leaving everyone tired of me..!! In this diarrhea of ​​being robbed, yours is buzzing..!! Tishna lab rahe khuda me hai my head is present..!! Complete the work, now soon sitgar apna ..!! (The True Complaint, Safa-382-383, Complaint No.-332,📚 ) Lesson️ : Yezidi is great Jalim and Naqbat were fearful, they did not care anything about the dreadful day of Qayamat Although the Muslim should never forget the dreadful day of Qayamat, there is also a rate of martyrdom of Hazrat Imam Hussain (Raziallahu Ta'ala Anhu) and his companion (Raziallahu Ta'ala Anhum) that we should not forget Qayamat in this few days of fasting…
जिक्र-ए- इमाम ए हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) ​ अरज़क पहलवान मैदाने करबला मे सब हज़रत इमाम हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) के अहबाब शहीद हो चुके थे और आपके भतीजे और भांजे भी जामे शहादत नोश फरमा चुके थे तो फिर हजरत इमाम हसन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) के साहबजा़दे हज़रत कासिम रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) मैदान मे तशरीफ लाये, आपको देखकर यजीदी लश्कर मे खलबली मच गयी, यजीदी लशकर मे एक शख्स अरज़क पहलवान भी था उसे मिस्र व शाम वाले एक हजार जवानों की ताकत का मालिक समझते थे,यह शख्स यजीद से दो हजार दीनार सालाना पाता था करबला मे अपने चार ताकतवर बेटों के साथ मौजूद था, जब हजरत इमाम कासिम रज़ियल्लाहु तआला अन्हु)मैदान मे आये तो मुकाबले मे आने के लिये कोई तैयार न हुआ, इब्ने सअद ने अरज़क से कहा की कासिम के मुकाबले मे तुम जाओ अरज़क ने इसमे तौहीन समझी और मजबूरन अपने बड़े बेटे को यह कहकर भेज दिया की मेरे जाने की जरूरत क्या है मेरा बेटा अभी कासिम का सर लेकर आता है।, चुनांचे : उसका बेटा हजरत कासिम के मुकाबले मे आया, हज़रत कासिम के हाथों बड़ी जिल्लत के साथ मारा गया, उसकी तलवार हज़रत कासिम ने कब्जा करली, और फिर ललकारे की कोई दुसरा है तो मेरे सामने आये, अरज़क ने अपने बेटे को युं मरते देखा तो बड़ा रोया और गुस्से मे आकर अपना दूसरा लड़का मुकाबले मे भेज दिया, हज़रत कासिम रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) ने दूसरो को भी मार डाला, अरज़क ने बौखला कर तीसरा लड़का भी भेजा तो क़ासिम रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) के हाथो वह भी मारा गया, अब तो अरज़क की आंखो मे अंधेरा छा गया, और गुस्से मे दिवाने होकर खुद मैदान मे आ गया, हज़रत कासिम के मुकाबले मे अरज़क को देखकर हजरत इमाम हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) ने हाथ उठाए और दुआ की,ऐ मेरे मौला! मेरे कासिम की लाज तेरे हाथ मे है,लोग दोनो की लड़ाई देखने लगे अज़रक ने पैदर पै बारह नेजे मारे हजरत कासिम ने सब रद्द कर दिये फिर उसने झुल्झुलाकर हज़रत कासिम के घोड़े की पुश्त पर नेजा मारा, घोड़ा मारा गया, हजरत कासिम पैदाल रह गये,हजरत इमाम हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) ने फौरन दूसरा घोड़ा भेज दिया, हजरत कासिम ने उसपर सवार होकर मुतवतीर नेजे मारे अरज़क नेरोक लिया और तलवार निकाल ली, हज़रत कासिम ने भी तलवार निकाल ली, अरज़क ने तलवार को देखकर कह की यह तलवार मैनें तो हजार दिनार मे खरीदी थी, और हजार दिनार मे चमकवाई थी, तुम्हारे पास कहां से आ गयी, हजरत क़ासिम रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) ने फरमाया : तुम्हरे बड़े बेटे की निशानी है यह तुम्हे इसका मजा चखाने के लिये मुझे दे गया है, साथ ही यह फरमाया की तुम एक मशहूर सिपाही होकर इस कद्र बे- एहतियाती से काम लेते हो की मैदान मे लड़ने के लिये आ गये और घोड़े का तंग ढ़िला रखते हो सो इसे कसा भी नही वह देखो जीन घोड़े की पिठ से फिसला हुआ है, अरज़क यह देखने को झुका ही था की हज़रत कासिम रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) ने खुदा का नाम लेकर तलवार मारी की अरज़क के वही दो टुकड़े हो गये..!! (तजकिर ए इमाम हुसैन, सफा-80, ) सबक : अहले बैत ए इजा़म के मुकद्दस अफराद तलवार के फन से खूब वाकिफ थे, हमे भी ऐसे फन से वाकिफ होना चाहिये ताकी अगर कोई ऐसा वक्त आ जाये तो हज़रत कासिम रज़ियल्लाहु तआला अन्हु) के सदके मे हम भी बातिल के दांत खट्टे कर सके…!!
Zikr-e- Imam-e-Hussein Raziallahu Taala Anhu Arzak wrestler All Hazrat Imam Hussain Raziallahu Ta'ala Anhu) had been martyred in Maidan Karbala and your nephews and nephews had also been martyred, then Sahabzade of Hazrat Imam Hassan Raziallahu Ta'ala Anhu) Hazrat Qasim Raziallahu Ta'alayalahu Ta'alayala Seeing you, there was a panic in the Yazidi army, there was also an Arzak wrestler in the Yazidi army, he was considered the owner of the strength of a thousand soldiers of Egypt and Sham, this man used to get two thousand dinars annually from Yazid by his four powerful sons in Karbala Was present with, when Hazrat Imam Qasim Raziallahu Ta'ala Anhu) came to the field, no one was ready to come in the competition, Ibn Sa'ad told Arzak that you go against Qasim, Arzak considered it disrespectful in this and forced his eldest son Sent it saying that what is the need for me to go, my son now brings Qasim's head., ️ : His son came in the face of Hazrat Qasim, was killed with great disgrace at the hands of Hazrat Qasim, his sword was captured by Hazrat Qasim, and then if there is anyone else to challenge, then come in front of me, Arzak kills his son like this When I saw this, she cried and got angry and sent her second boy to the competition, Hazrat Qasim Raziallahu Ta'ala Anhu) killed the other too, Arzak got furious and sent the third boy too. He was also killed at the hands of Qasim Raziallahu Ta'ala Anhu), now in the eyes of Arzak. Darkness fell, and angry He himself came to the field in a rage, seeing Arzak in the face of Hazrat Qasim, Hazrat Imam Hussain Raziallahu Ta'ala Anhu) raised his hands and prayed, O my Maula! The shame of my Qasim is in your hands, people started watching the fight of both, Azraq killed his father and killed him, Hazrat Qasim canceled everything, then he scolded Hazrat Qasim's horse, the horse was killed, Hazrat Qasim was born Gaya, Hazrat Imam Hussain Raziallahu Ta'ala Anhu) immediately sent another horse, Hazrat Qasim rode on it and killed Arzak Nerok and took out the sword, Hazrat Qasim also took out the sword, Arzak looking at the sword said that this sword I bought it for a thousand dinars, and for a thousand dinars Where did she come to you, Hazrat Qasim Raziallahu Ta'ala Anhu) said: It is a sign of your eldest son, it has been given to you to taste it, and also said that you are a Being a famous soldier, You take the precaution that you have come to fight in the field and keep the tightness of the horse, so do not tighten it, see that the gene has slipped from the horse's back, Arzak was inclined to see that Hazrat Qasim Raziallahu Ta'ala Anhu) He took the name of God and slashed the sword that the same two pieces of Arzak were broken..!! (Tajkir e Imam Hussain, Safa-80, ) Lesson️ : In the case of Ahle Bait-e-Izam, Afrad was well aware of the sword, we should also be aware of such fun so that if such a time comes, then in the sadaqa of Hazrat Qasim Raziallahu Ta'ala Anhu) we also sour the teeth of the null. Can…!!
एक अहम मसअला बाज़ लोग मुसाफा करने के बाद खुद अपना हाथ चूम लिया करते हैं यह मकरूह हैं ऐसा नहीं करना चाहिए (📚 इस्लामी अख्लाको आदाब साफा 121📚) मसअला औरत ने औरत को मुंह या रुखसार को वा बक्त ए मुलाकात या‌ वा बक्त ए रुखसत बोसा दिया यह मकरूह है (📚इस्लामी अख्लाको आदाब सफा 121📚) 🌹मसअला🌹 मुसाफा यह है कि एक शख्स अपनी हथेली दूसरे की हथेली से मिलाए फकत उंगलियों के छूने का नाम मुसाफा नहीं है सुन्नत यह है कि दोनों हाथों से मुसाफा किया जाए और दोनों के हाथों के मावीन कपड़ा बगैरा कोई चीज हाइल ना हो (📚इस्लामी अख्लाको आदाब सफा 120📚) सबक⚠️ बाज़ लोग मुसाफा करते वक्त सिर्फ उंगलियां छूते हैं यह गलत है और खिलाफ ए सुन्नत भी है 🌹मसअला🌹 आलिम ए दीन और बादशाह ए आदिल के हाथ को बोसा देना जायज़ है बल्कि उसके कदम चूमना भी जायज़ है बल्कि अगर किसी ने आलिम ए दीन से यह ख्वाहिश की कि आप अपना हाथ या कदम मुझे दीजिए कि मैं बोसा दूं तो उसके कहने के मुताबिक बो आलिम अपना हाथ पांव बोसा के लिए उसकी तरफ बढ़ा सकता है (📚 दुर्रे मुख्तार इस्लामी अख्लाको आदाब सफा 121📚
an important issue Falcon people kiss their own hand after making profit, it is Makrooh, this should not be done. (📚 Islamic Akhlako Adab Safa 121📚) issue The woman gave her mouth or Rukhsar or Bakt-e-Multi or Bakt-e Rukhsat bossa, this is Makrooh. (📚Islamic Akhlaqo Adab Safa 121📚) Also🌹 Prosperity is that a person joins his palm with the palm of the other, but the name of touching the fingers is not Musafa. (📚Islamic Akhlaqo Adab Safa 120📚) Lesson️ Falcon people only touch their fingers while making money, this is wrong and it is also a Sunnah against Also🌹 It is permissible to bow down to the hands of Alim-e-Din and Badshah-e-Adil, but it is permissible to kiss his feet, but if someone wishes Alim-e-Din that you give me your hand or step that I should bow down, then bow according to what he said. Alim can extend his hand and foot to Bosa's side (📚 Durre Mukhtar Islamic Akhlko Adab Safa 121📚
नमाज़ की सुन्नतें 🔰 ▣ ❥ 1. तहरीमा के लिए हाथ उठाना। ▣ ❥ 2. हाथों की उंगलियां अपने हाल में छोड़ना यानी न बिलकुल मिलाये न-ब-तकल्लुफ़ कुशादा रखें बल्कि अपने हाल पर छोड़ दें। ▣ ❥ 3. हथेलियों और उंगलियों के पेट का किब्ला रू होना। ▣ ❥ 4. ब-वक्ते तकबीर सर न झुकाना। ▣ ❥ 5. तकबीर से पहले हाथ उठाना। ▣ ❥ 6 . तकबीरे कुनूत में कानों तक हाथ ले जाने के बाद तकबीर कहे। ▣ ❥ 7. यूँ ही ईदैन में कानों तक हाथ ले जाने के बाद तकबीर कहें और इनके अलावा किसी जगह नमाज़ में हाथ उठाना सुन्नत नहीं। 📕 आलमगीरी 1/68 ▣ ❥ 📜मसअ्ला - अगर तकबीर कह ली और हाथ न उठाया तो अब न उठाये और अगर मोजए मसनून यानी जहाँ तक हाथ उठाना सुन्नत है वहाँ तक मुमकिन न हो तो जहाँ तक हो सके उठाये। 📕 आलमगीरी 1/68 ▣ ❥ 📜मसअ्ला : - औरत के लिये सुन्नत यह है कि मोंढों तक हाथ उठाये।
Sunnahs of prayer 1. Raising hands for Tehrima. 2. Leave the fingers of the hands in their condition, that is, do not mix at all, keep the kushada at all, but leave it on your condition. 3. The qibla of the palms and fingers of the abdomen. 4. Do not bow your head every now and then. 5. Raising hands before takbir. 6 . After taking the hand to the ears in Takbeer Qunoot, say Takbeer. 7. Simply say Takbir after taking your hands to the ears in Eidain, and it is not Sunnah to raise your hands in prayer at any other place. Alamgiri 1/68 - If you have said the Takbir and do not raise your hand, then do not lift it now and if it is not possible to raise your hand as far as the Masnoon is a Sunnah, then lift it as far as you can. Alamgiri 1/68 : - The Sunnah for a woman is to raise her hands to the groin.

Share:

Contact Form

Name

Email *

Message *