COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

कन्या विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश का फॉर्म कैसे अभी भरें

कन्या विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश 

20000 रुपये आर्थिक अनुदान ऑनलाइन पंजीकरण

 

विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश

इस योजना का लाभ सही लाभार्थी को मिले इसको सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों को मिलने वाले पैसे को सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर / जमा किया जाता है| अन्य योजनाओं की तरह इसमें भी आधार कार्ड का होना जरूरी है

सामूहिक कन्या विवाह योजना

प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा सामूहिक कन्या विवाह योजना का शुभारंभ किया गया है इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के रहने वाले  परिवार पर 40000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी| इस योजना का आवेदन ऑफलाइन सम्बंधित खंड विकास अधिकारी के पास जमा होता है

विवाह अनुदान योजना के लिए पात्रता

1.        आवेदनकर्ता के पास उत्तर प्रदेश राज्य का निवास प्रमाण पत्र / मूल निवास प्रमाण पात्र होना चाहिए 

2.        आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय को ग्रामीण इलाकों में प्रति वर्ष 46,080 रुपये और शहरी क्षेत्रों में 56,460 रुपये प्रति वर्ष होना चाहिए|

3.        इस योजना में सभी श्रेणी के व्यक्ति जैसे , अल्पसंख्यक एससी, एसटी, ओबीसी और साथ ही सामान्य लोग इसका लाभ उठा सकते हैं सामान्य वर्ग के लोगों को  गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) का होना चाहिए|

विवाह अनुदान योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  •  जाति प्रमाण पत्र (सामान्य वर्ग को छोड़ कर )
  • आय प्रमाण प्रमाण पत्र/बी पीएल 2001 की सूची में नाम हो
  • आवेदक और कन्या की पासपोर्ट साइज की फोटो
  • कन्या और वर की आयु प्रमाण पत्र |
  • शादी का प्रमाण पत्र|
  • बैंक खाते का विवरण|

विवाह अनुदान हेतु ऑनलाइन वेबसाइट

  • https://www.readermaster.com/wp-content/uploads/2018/05/up-viavah-yojana-online-application-form.pngक्लिक करने के बाद आप shadianudan.upsdc.gov.in इस वेबसाइट पे चले जायेंगे जहाँ आपको सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदनअन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदनअल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन के विकल्प मिलेंगे। 
  • उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा|

https://www.readermaster.com/wp-content/uploads/2018/05/uttar-pradesh-vivah-anudan-yojana.png

  • आप इससे विवाह हेतु अनुदान के लिए ऑनलाइन फॉर्म आसानी से भर सकते हैं| इस वेबसाइट में यदि कोई परेशानी हो तो 18004190001 टोल फ्री नंबर या नीचे कमेंट में अपना सवाल पूछ सकते हैं।Bottom of Form


Share:

1 comment:

  1. The main aim behind the launch of the Uttar Pradesh Shadi Aundan Scheme by the state government, under the Chief Minister of the state Yogi Adityanath Ji, is to change the view of people towards the girl child. The initiative is taken by the government to help the poor families get their daughters married and remove the thought of the girl child being unwanted in society.

    ReplyDelete

अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion

Contact Form

Name

Email *

Message *