COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 2023 की लिस्ट देखें

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2023 की लिस्ट देखें

(केन्द्रांश - 60 एवं राज्यांश - 40 प्रतिशत)

ग्रामीण क्षेत्र के गरीब एवं वंचित आवास विहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराना। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाय-जी) का उद्देश्य सभी पात्र ग्रामीण घरों में पानी, बिजली और स्वच्छता की बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्के घरों का निर्माण करना है. लाभार्थी इस ग्रामीण हाउसिंग स्कीम के तहत विभिन्न लाभ और सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. यह जानकारी पीएमएवाय ग्रामीण लिस्ट पर उपलब्ध है

पात्रता की शर्तें- आश्रयविहीन परिवार, बेसहारा/ भीख मांगकर जीवनयापन करने वाले हाथ से मैला दोने वाले, आदिम जाति समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराये गए बंधुआ मजदूर।।

आवेदन की प्रक्रिया- योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतो का सर्वे कराकर PWL तैयार की जाती है जिससे आवास आवंटित किये जाते हैं। आवास की साईट का लिंक https://rhreporting.nic.in/ है।


 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2023 कीलिस्ट कैसे देखें?


·      जिन उम्मीदवारों ने PMAY के लिए आवेदन किया है वे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2022 को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। ...

·      लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जा कर देख सकते हैं।

·      प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी की जाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्राम पंचायत की लिस्ट कैसे देखें?

ग्राम पंचायत की आवास सूची देखने के लिए सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करें। इसके बाद Stakeholder के विकल्प में जाएँ। फिर IAY/ PMAYG Beneficiary के विकल्प को चुने। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कितना पैसा मिलेगा 2022?

हमारा होम लोन प्लान, अपना घर प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के विस्तार के रूप में बनाया गया है, जिसमें आपको 2.67 लाख तक का सब्सिडी लाभ मिलता है। आवेदन प्रक्रिया से लेकर पात्रता मानदंड तक चुकौती विकल्पों तक में, हम आपके और आपके परिवार के सपनों को सच करने में आपकी सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


मैं अपनी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?

        अपने प्रधान मंत्री आवास योजना आवेदन की स्थिति को ट्रैक करना

 पीएमएवाई योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmaymis.gov.in/ पर जाएं।

        टास्क बार पर 'नागरिक मूल्यांकन' शीर्षक वाले विकल्प पर जाएं।

        सिटीजन असेसमेंट के तहत ड्रॉप डाउन मेन्यू से 'ट्रैक योर असेसमेंट स्टेटस' विकल्प चुनें।

 

मैं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अपना नाम कैसे देख सकता हूँ?

पीएम आवास योजना-ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाएं

        नाम।

        खाता संख्या सहित बीपीएल संख्या

        स्वीकृति आदेश।

        पिता/पति का नाम।

        इन सभी विवरणों को भरने के बाद, 'खोज' पर क्लिक करें और अंतिम सूची (Pmay list 2022 23) में अपना नाम जांचें।

 

अधिकारी का पदनाम- परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए०

 

Pradhan Mantri Awas Yojana (Rural)

(Center - 60 and States - 40 percent)


To provide housing to poor and homeless people of rural areas. The objective of Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin PMAY-G is to construct pucca houses with provision of water, electricity and sanitation in all eligible rural households. Beneficiaries can get various benefits and subsidies under this Rural Housing Adjustment. This information is available on PMAY Gramin list

 

Conditions of Liability: Refugee-less families, destitute/manual scavengers living by begging, primitive caste groups, legally freed bonded workers.

 

Process of application- PWL is prepared by surveying the gram panchayats under the plan, from which houses are given. The link of the site of residence is https://rhreporting.nic.in/

 

How to see the list of Pradhan Mantri Awas Yojana 2022?

        The community who have applied for PMAY can check the Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List 2022 online. ,

        To check, you can visit the official website of the Ministry of Rural Development at pmayg.nic.in.

        The Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana list is issued by the Ministry of Rural Development.

How to see the list of Pradhan Mantri Awas Yojana Gram Panchayat?

To see the housing list of Gram Panchayat, first of all open the government's website pmayg.nic.in. After that go to the stakeholder's option. Then select the option of IAY/ PMAYG beneficiary. After that enter your registration number.

 

How much money will be available in Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin 2022?

Our home loan plan, Apna Ghar is designed as an extension of the Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY), wherein you get the benefit of subsidy of up to ₹ 2.67 lakh. From the application process to eligibility criteria to repayment options, we are committed to helping you make you and your family's dreams come true.

 

How can I check my Pradhan Mantri Awas Yojana Rural Status?

        Tracking the status of your Pradhan Mantri Awas Yojana application

 Visit the official website of PMAY scheme http://pmaymis.gov.in/

        Go to the option titled 'Citizen Assessment' on the task bar.

        Select 'Track Your Assessment Status' option from the drop down menu under Citizen Assessment.

 

How can I see my name in Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin?

Visit the official website of Pradhan Mantri Awas Yojana-Gramin https://pmaymis.gov.in/

        Name.

        BPL number including account number

        Approval.

        Father's/Husband's name.

        After filling all these insurance click on 'search' and see your name in the final list (Pmay list 2022 23).

 

Officer's assignment - Project Director, DRDA

Share:

मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)

मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)

(राज्यांश-100 प्रतिशत)

ग्रामीण क्षेत्र के गरीब एवं वंचित आवास विहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराना।

 

पात्रता की शर्तें- कुष्ठ रोग से प्रभावित आवास विहीन पात्र परिवार, प्राकृतिक आपदा के कारण बेघर हो जाने वाले पात्र परिवार, कालाजार से प्रभावित आवास विहीन पात्र परिवार, बनटांगिया एवं मुसहर वर्ग के आवास विहीन पात्र परिवार, जे.ई./ए.ई.एस. से प्रभावित आवास विहीन पात्र परिवार, एसईसीसी 2011 से छूटे आवास विहीन परिवार।

 

आवेदन की प्रक्रिया- योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतो का उक्त शर्तों के अनुसार सर्वे कराकर PWL तैयार की जाती है जिससे आवास आवंटित किये जाते हैं। आवास की साईट का लिंक https://rhreporting.nic.in है।

 

मुख्यमंत्री आवास योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

सामान्य जिलों के लाभार्थियों को 1.20 लाख रुपए और नक्सलग्रस्त जिलों में 1.30 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रति आवास शौचालय के लिए 12 हजार रुपए दिए जाएंगे।

 

2022 में ग्रामीण आवास योजना कब आएगी?

आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को हुई थी। इस योजना से मुख्यतः निम्न आय वर्ग व मध्यम आय वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा 31 मार्च 2022 तक 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना राशि में सब्सडी भी दी जाती है।

 

मुख्यमंत्री आवास कैसे प्राप्त करें?

सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको सिटीजन अस्सेस्मेंट की केटेगरी में जाकर बेनेफिट्स 3 कॉम्पोनेन्ट पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपना आधार नंबर तथा नाम दर्ज करना होगा।

 

मुख्यमंत्री आवास योजना में कैसे नाम जोड़े?

प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करें। इसके बाद Data Entry के विकल्प को चुने। इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करें। फिर ऑनलाइन फॉर्म के विकल्प को चुने

 

ग्रामीण आवास कब आएगा?

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का विस्तार मार्च से मार्च 2024 तक कर दिया गया है। अब ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पात्र शेष नागरिको इस योजना के माध्यम से पक्का घर प्राप्त हो सकेगा। इस योजना का विस्तार करने के पश्चात शेष 155.75 लाख घरों के निर्माण किए जाएंगे।

 

 

अधिकारी का पदनाम-परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए०

 

Chief Minister Housing Scheme (Rural)

(State share - 100 percent)

Providing housing to the poor and deprived families without housing in rural areas.

 

Eligibility conditions- Eligible families without shelter affected by leprosy, eligible families rendered homeless due to natural calamity, eligible families without shelter affected by Kala-azar, eligible families without residence of Bantangia and Mushar category, J.E./A.E. .s. Eligible houseless families affected by SECC, houseless families left out of SECC 2011.

 

Process of application- PWL is prepared by surveying the Gram Panchayats under the scheme according to the above conditions, from which the houses are allotted. The link to the site of residence is https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport-asp.

 

How much money is received in the Chief Minister's Housing Scheme?

Rs 1.20 lakh will be given to the beneficiaries of normal districts and Rs 1.30 lakh in Naxalite affected districts. Apart from this, 12 thousand rupees will be given for toilet per house.

 

When will the rural housing scheme come in 2022?

The housing scheme was launched on 25 June 2015. People of low income group and middle income group are mainly getting benefit from this scheme. Under this scheme, a target has been set by the government to build 2 crore houses by March 31, 2022. Subsidy is also given by the government in the Pradhan Mantri Awas Yojana amount.

 

How to get Chief Minister's residence?

First of all you have to visit the official website of Mukhyamantri Awas Yojana Gramin 2023. After this the home page of the website will open in front of you. On the home page of the website, you have to go to the category of Citizen Assessment and click on the Benefits 3 component. Now you have to enter your Aadhaar number and name.

 

How to add name in Mukhyamantri Awas Yojana?

To add your name to the Pradhan Mantri Awas Yojana, first of all open the government's website pmayg.nic.in. After that choose the option of Data Entry. After that login with user name and password. Then choose the option of online form

 

When will rural housing come?

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana has been extended from March to March 2024. Now remaining eligible citizens living in rural areas will be able to get pucca houses through this scheme. After expanding this scheme, the remaining 155.75 lakh houses will be constructed.

 

 

Designation of Officer- Project Director, DRDA

Share:

उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) SHG, samuh, समूह

 उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM)

(केन्द्रांश 60 एवं राज्यांश 40 प्रतिशत)

ग्रामीण क्षेत्र के गरीब एवं वंचित परिवारों की आजीविका में स्थाई वृद्धि कर गरीबी से बाहर लाते हुए स्वावलंबी बनाना तथा विकास के नए आयाम खोलना।

 

पात्रता की शर्तें- ग्रामीण क्षेत्र के परिवार की महिला (शादीशुदा, परित्यक्ता, विधवा) एवं दिव्यांगजन(महिला/पुरुष) को SECC सूची के आधार पर अथवा स्थानीय जनता द्वारा गरीबों की सहभागी पहचान कर प्रत्येक परिवार की एक महिला को समूह से जोड़ना। प्रत्येक समूह में न्यूनतम 10 एवं अधिकतम 20 महिलाएं जुड़ सकती हैं। एक समूह में एक ही गांव/ग्राम पंचायत की महिलाएं सदस्य बनेंगी।

 

आवेदन की प्रक्रिया- योजना लाभार्थी के द्वार तक जाकर उसकी सहभागिता सुनिश्चित करती है। इच्छुक परिवार की महिला विकास खंड पर ब्लाक मिशन प्रबंधन इकाई से संपर्क कर समूह से जुड़ सकती है।

 

एनआरएलएम का अर्थ क्या है?

ग्रामीण गरीबी की चुनौती का समाधान करने के लिए, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वर्ष 2010 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) नामक एक मिशन मोड योजना की कल्पना की।

 


आजीविका मिशन समूह क्या है?

NRLM scheme 2022 – 2023

राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना में सवयं सहायता समूह व संघीय सहायता के माध्यम से अब तक देश भर में लगभग 600 जिलों, 6769 ब्लॉकों, ढाई लाख गांव पंचायत एवं 6 लाख गांव के कुल सात करोड़ BPL (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड धारको को इसके दायरे में लाने की योजना है।

 

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का लाभार्थी कौन है?

एनआरएलएम की प्राथमिकता सबसे गरीब, सबसे कमजोर और सीमांत लोगों तक पहुंचना है। इसकी शुरुआत महिलाओं को लक्षित करने से होती है और उन्हें उनके घरों का प्रतिनिधि माना जाता है। विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी), बुजुर्गों आदि जैसे अत्यंत कमजोर व्यक्तियों के मामले में, एनआरएलएम पुरुषों और महिलाओं दोनों को जुटाता है।

 

स्वयं सहायता समूह में अध्यक्ष को कितना पैसा मिलता है?

संविदा पर नियुक्त होने वाली महिलाओं को उनके कार्य के अनुसार वेतन दिया जाता है। स्वयं सहायता समूह में समूह अध्यक्ष को समूह में आने वाले लाभ प्रदान किए जाते हैं। समूह का अध्यक्ष समूह में आने वाले धन लाभ जैसे कि srf की ₹1500 की धनराशि एवं सीआईएफ कि 50000 से लेकर 650000 तक की धनराशि का लाभ ले सकता है।

 

समूह के 5 सूत्र कौन कौन से हैं?

समूह के पांच सूत्र जैसे नियमित बचत, नियमित बैठक, नियमित खाता पुस्तपालन और लेखाकर्म, नियमित पुर्नभुगतान, स्वयं सहायता समूह के नियमों और शर्तो का पालन करना, साथ ही एरिया लेबल फेडरेशन, टाउन लेबल फेडरेशन के बारे में बताया गया।

 

एक गांव में कितने समूह बन सकते हैं?

एक गाँव में कितने समूह बनाये जा सकते हैं? उत्तर- एक गाँव में अनेक समूह बनाये जा सकते हैं, परन्तु एक व्यक्ति एक से अधिक समूह का सदस्य नहीं होना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक समूह का सदस्य बनता है तो संभवतः वह सभी समूह में बचत राशि जमा नहीं कर सकता है और सभी समूहों से ली गई ऋण राशि भी लौटा नहीं सकता।

 

समूह के नियम क्या है?

1) समूह की नियमित बैठक कब, कहां और किस समय होगी। 2) बचत की प्रति सदस्य राशि क्या होगी यह तय करना। 3) ऋण के उद्देश्यों की क्या प्राथमिकता होगी। 4) ऋण पर ब्याज की दर क्या होगी, क्या यह दर सभी उद्देश्यों के लिए समान होगी

 

महिला समूह लोन कैसे मिलता है?

स्वयं सहायता समूह से लोन के लिए पात्रता

               स्वयं सहायता समूह में शामिल महिला की आयु 18 से 65 वर्ष के बिच होना चाहिए।

               समूह में जुड़े महिलाओं को हर महीने कुछ राशि जमा करने होंगे।

               लोन लेने के लिए समूह कम से कम 6 महीने से एक्टिव होना चाहिए।

               लोन लेने के लिए आवेदन सभी महिला के हिट से करना होगा।

 

समूह का खाता कैसे खुलता है?

1) सरपंच अथवा ग्राम पंचायत द्वारा जारी परिचय-पत्र (Latter of Introduction) या जिस व्यक्ति का संबंधित बैंक में खाता है के हस्ताक्षर युक्त परिचयपत्र। 2) सदस्यों द्वारा समूह गठन करने का पारित प्रस्ताव एवं बैंक में खाता खोलने का पारित प्रस्ताव की प्रतिलिपि। 3) खाता परिचालित करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों के (3-3) फोटोग्राफ।

 

समूह की बैठक कैसे की जाती है?

समूह की बैठक की शुरुआत कैसे करें?

·      समूह की बैठक में सदस्यों का परिचय। समूह की सपहिक बैठक के दौरान प्रार्थना के उपरांत ...

·      स्वयं सहायता समूह की बैठक में निर्णय। स्वयं सहायता समूह की बैठक में समूह के सदस्यों को सबसे पहले बैठक में होने वाले चर्चा के बिंदुओं को तय करना होता है। ...

·      समूह की बैठक में रजिस्टर को भरना।

 

महिला समूह योजना क्या है?

योजना का उद्देश्य:-

असंगठित ग्रामीण महिलाओं को संगठित करना। महिलाओं को समूह में छोटी-छोटी बचत करने तथा अपनी छोटी-मोटी जरूरतों की पूर्ति हेतु समूह में ही न्यूनतम दर पर लेन-देन हेतु सक्षम बनाने में सहयोग प्रदान करना। महिलाओं का सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण।

रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करे 

 https://nrlm.gov.in/

http://srlm.up.gov.in/

अधिकारी का पदनाम- उपायुक्त,एन0आर0एल0

 

U.P. State Rural Livelihood Mission (NRLM)

(Center share 60 and State share 40 percent)

 


Bringing them out of poverty by making them self-reliant and opening new dimensions of development by permanent increase in the livelihood of poor and deprived families of rural areas.

 https://nrlm.gov.in/

Eligibility conditions- Women (married, abandoned, widow) and Divyangjan (female/male) of the rural area's family on the basis of SECC list or by identifying the poor by the local public, linking one woman from each family to the group. Minimum 10 and maximum 20 women can join each group. Women from the same village/gram panchayat will become members in a group.

 

Process of application- The scheme ensures its participation by going to the doorstep of the beneficiary. The women of the interested family can join the group by contacting the block mission management unit on the development block.

 

What is the meaning of NRLM?

To address the challenge of rural poverty, the Ministry of Rural Development conceived a mission mode scheme in the year 2010 called the National Rural Livelihoods Mission (NRLM).

 

What is Aajeevika Mission Group?

NRLM scheme 2022 – 2023

Under the National Livelihood Mission scheme, through self-help groups and federal assistance, a total of seven crore BPL (below poverty line) card holders of about 600 districts, 6769 blocks, 2.5 lakh village panchayats and 6 lakh villages have been covered under its purview. I plan to bring in

 

Who is the beneficiary of National Rural Livelihood Mission?

NRLM's priority is to reach out to the poorest, most vulnerable and marginalised. It starts with targeting women and assuming they are representative of their households. In case of extremely vulnerable persons like Persons with Disabilities (PWD), elderly etc., NRLM mobilizes both men and women.

 

How much money does the president get in the self-help group?

Women appointed on contract are given salary according to their work. In a Self Help Group, the group leader is provided with the benefits that come with the group. The head of the group can take advantage of the group's monetary benefits such as SRF of ₹ 1500 and CIF of ₹ 50000 to ₹ 650000.

 

What are the 5 formulas of group?

The five sutras of the group such as regular savings, regular meeting, regular account bookkeeping and accounting, regular repayment, following the terms and conditions of the Self Help Group, as well as the Area Label Federation, Town Label Federation were explained.

 

How many groups can be formed in a village?

Question 20 – How many groups can be formed in a village? Answer- Many groups can be formed in a village, but a person should not be a member of more than one group. If a person becomes a member of more than one group, he may not be able to deposit savings in all the groups and also repay the loan amount taken from all the groups.

 

What are the rules of the group?

1) When, where and at what time the regular meeting of the group will be held. 2) To decide what will be the per member amount of savings. 3) What will be the priority of the purposes of the loan. 4) What will be the rate of interest on the loan, will this rate be same for all purposes

 

How to get Mahila Group Loan?

Self Help Group Loan Eligibility

• The age of the woman involved in the self-help group should be between 18 to 65 years.

• Women associated in the group will have to deposit some amount every month.

• The group should be active for at least 6 months to avail the loan.

• Application for taking the loan will have to be done by the hit of all the women.

 

How to open group account?

1) Letter of Introduction issued by the Sarpanch or Gram Panchayat or the identity card containing the signature of the person who has an account in the concerned bank. 2) A copy of the resolution passed by the members to form a group and the resolution passed to open a bank account. 3) (3-3) photographs of the persons authorized to operate the account.

 

How is the group meeting conducted?

How to start a group meeting?

1. Introduction of the members in the group meeting. After prayer during the group meeting ...

2. Decision in the meeting of the Self Help Group. In the meeting of the self-help group, the members of the group first have to decide the points of discussion to be held in the meeting. ,

3. Filling up of register in group meeting.

 

What is Women's Group Scheme?

Objective of the scheme:-

Organizing unorganized rural women. Providing support to enable women to make small savings in the group and transact at the lowest rate in the group itself to meet their minor needs. Social and economic empowerment of women.

 https://nrlm.gov.in/

http://srlm.up.gov.in/

Designation of Officer- Deputy Commissioner, NRL

Share:

Contact Form

Name

Email *

Message *