ग्राम पंचायत का काम कैसे चेक
करें?
Gram
Panchayat ki Jankari Work details (देखने का तरीका)
1. सबसे पहले आपको राजस्थान जन सूचना की ऑफिशियल वेबसाइट को
ओपन करना है. ...
2. इसमें आपको 24वें नंबर पर
“Know about
Work and Progress in your area” का ऑप्शन
दिखाई देगा, जिसे आप को ओपन करना है.
ग्राम पंचायत के क्या कार्य हैं?
31. मनोरंजन, सोशल वेलफेयर स्कीम, बचत भावना, इन्शुरन्स, कृषि ऋण, मुआवजा, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, पब्लिक/ गवर्नमेंट स्कीम, स्वछता अभियान, कन्या बीमा योजना आदि के बारे में
जानकारी रखना, उनके
जरुरी फॉर्म रखना व इन सभी कार्यों के
लिए जितना जरुरी हो मदद करना.
पंचायत भवन के लिए कितना पैसा आता है?
पंचायत
भवन - बहुउद्देशीय पंचायत भवनों का
निर्माण वर्तमान में एक पंचायत
भवन की
लागत रू0
17.46 लाख है।
ग्राम पंचायत में कौन सी योजना चल रही है?
मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय
ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), इंदिरा
आवास योजना, संपूर्ण
स्वच्छता अभियान आदि योजनाओं की
विस्तृत रिपोर्ट यहाँ उपलब्ध है।
ग्राम पंचायत सरपंच कौन है?
सरपंच ग्राम पंचायत का प्रमुख होता है। सरपंच भारत में
स्थानीय स्वशासन के लिए गांव स्तर पर विधिक संस्था ग्राम पंचायत का प्रधान होता
है। पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के गॉवों में भी यह प्रसाशन प्रणाली पायी जाती है।
सरपंच चुने गए पंचों की मदद से ग्राम पंचायत के महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लेता
है।
ग्राम पंचायत सहायक की कितनी सैलरी है?
ऐसी ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों को छह हजार रुपये मासिक वेतन का भुगतान उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के सत्यापन के बाद तैनाती की तारीख से किया जाएगा। प्रदेश की कुल 58,189 ग्राम पंचायतों में से अभी तक 55,688 पंचायतों में पंचायत सहायक चयनित हो चुके हैं।