COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

गाँव में किस काम के लिए कितना पैसा आया है अपने ग्राम पंचायत/ गाँव का विकास कार्य का खर्च विवरण देखें और पता कैसे पता करें की क्या विकास कार्य होना है


#गाँव में किस काम के लिए कितना पैसा निकला है
अपने ग्राम पंचायत/ गाँव का विकास कार्य का खर्च विवरण देखें और पता कैसे पता करें की क्या विकास कार्य होना है 
ग्राम पंचायत का काम कैसे चेक करें?

पहले आप इस को अच्छी तरीके से पड़ लें और इन निम्न स्टेप से आप डिटेल देख सकते हैं 

सबसे पहले आपको यहाँ  इस पर तीर पर क्लिक करना है 

Image result for down arrow icon png download
इस लिंक पर क्लिक करते ही इस तरह की एक नयी स्क्रीन खुलेगी


 अब आपको यहाँ पर वर्ष चुनना है (जिस वर्ष का आप देखना चाहे ) वर्ष चुनने के बाद 
आपको GET Report  पर क्लिक करते  ही आपके सामne स्क्रीन खुल के आएगी 






अब आपको अपना राज्य चुनना है 
अब अपने ज़िला के सामने सम्बंधित ब्लाक का नाम लिखा होगा और उस ब्लाक में जितनी ग्राम पंचायत की संख्या अंकित है आपको उस संख्या पर क्लिक करना है 

अब आपको अपनी  ग्राम पंचायत के सामने View लिंक पर क्लिक करना है 


क्लिक करते ही सारा विवरण आपके सामने होगा 


ग्राम पंचायत का काम कैसे चेक करें?

Gram Panchayat ki Jankari Work details (देखने का तरीका)

1.    सबसे पहले आपको राजस्थान जन सूचना की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है. ...

2.    इसमें आपको 24वें नंबर पर “Know about Work and Progress in your area” का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे आप को ओपन करना है.

ग्राम पंचायत के क्या कार्य हैं?

31. मनोरंजन, सोशल वेलफेयर स्कीम, बचत भावना, इन्शुरन्स, कृषि ऋण, मुआवजा, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, पब्लिक/ गवर्नमेंट स्कीम, स्वछता अभियान, कन्या बीमा योजना आदि के बारे में जानकारी रखना, उनके जरुरी फॉर्म रखना व इन सभी कार्यों के लिए जितना जरुरी हो मदद करना.

पंचायत भवन के लिए कितना पैसा आता है?

पंचायत भवन - बहुउद्देशीय पंचायत भवनों का निर्माण वर्तमान में एक पंचायत भवन की लागत रू0 17.46 लाख है।

ग्राम पंचायत में कौन सी योजना चल रही है?

मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), इंदिरा आवास योजना, संपूर्ण स्वच्छता अभियान आदि योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट यहाँ उपलब्ध है।

ग्राम पंचायत सरपंच कौन है?

सरपंच ग्राम पंचायत का प्रमुख होता है। सरपंच भारत में स्थानीय स्वशासन के लिए गांव स्तर पर विधिक संस्था ग्राम पंचायत का प्रधान होता है। पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के गॉवों में भी यह प्रसाशन प्रणाली पायी जाती है। सरपंच चुने गए पंचों की मदद से ग्राम पंचायत के महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लेता है।

ग्राम पंचायत सहायक की कितनी सैलरी है?

ऐसी ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों को छह हजार रुपये मासिक वेतन का भुगतान उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के सत्यापन के बाद तैनाती की तारीख से किया जाएगा। प्रदेश की कुल 58,189 ग्राम पंचायतों में से अभी तक 55,688 पंचायतों में पंचायत सहायक चयनित हो चुके हैं।


अधिक जानकारी के लिए ब्लाक कार्यालय से संपर्क करें
#गाँव में किस काम के लिए कितना पैसा आया है #अपने ग्राम पंचायत/ गाँव का #विकास कार्य का खर्च विवरण देखें और #पता कैसे पता करें की क्या विकास कार्य होना है ग्राम पंचायत लिस्ट ग्राम पंचायत कार्य सूची ग्राम पंचायत वार्ड लिस्ट ग्राम पंचायत लिस्ट ग्राम पंचायत कार्य सूची ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें?
Share:

UP BOARD TIME TABLE 2020 यू पी बोर्ड परीक्षा स्कीम 2020

UP Board Time Table 2020 Class 10th-12th: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मौजूदा सत्र के बोर्ड एग्जाम के टाइम टेबल की घोषणा कर दी है। यह टाइम टेबल दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए जारी किया गया है। इसे आप यूपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी टाइम टेबल देखा जा सकता है। 





इस टाइम टेबल को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जारी किया था। यूपी बोर्ड 2020 टाइम टेबल के मुताबिक अगले साल बोर्ड परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी से किया जा रहा है और इस बार करीब 55 लाख छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे। दसवीं और बारहवीं का दोनो का पहला पेपर 18 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है पहला पेपर हिंदी विषय का होगा।




दसवीं कक्षा के अधिकतर पेपर पहली शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे जो सुबह 8 बजे से सुबह 11.15 बजे तक होगी 




वहीं दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित होगा। दसवीं कक्षा का अंतिम पेपर 3 मार्च को आयोजित किया जाएगा। वहीं बारहवीं कक्षा का अंतिम पेपर 6 मार्च को होगा। आंसर शीट का मूल्यांकन 15-25 मार्च तक किया जाएगा और रिजल्ट की घोषणा 20-25 अप्रैल 2019 के बीच कर दी जाएगी। बता दें कि 2019 में बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 7 फरवरी से हुई थी। 





SHER MOHD KHAN
B.SC IT
MOB NO 9889066680
Share:

Contact Form

Name

Email *

Message *