COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

10वीं 12वीं का रिजल्ट कैसे देखें 10वीं रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 12 वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें




कैसे चेक करें यू.पी. बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट
  • इसके लिए यू.पी. बोर्ड की वेबसाइट- upresults.nic.in or https://upmsp.edu.in/ पर जाएं
  • यहां 10वीं या 12 वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर इंटर करें
  • इसके बाद sumbit पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें
10वीं 12वीं का रिजल्ट कैसे देखें 
10वीं  12 वीं का रिजल्ट देखें इस सरल तरीके से-






जल्द ही आएगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रीन ज़ोन में 57,11,692 यानी कि 99.80% कॉपियों का मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है. वहीं, ऑरेंज ज़ोन में 1,28,37,725 यानी 95.67% कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ है. रेड जोन की बात करें तो 47,19,122 यानी 52.39% मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ है. कुल मिलाकर 2,32,68,539 यानी 82.66% कापियों का मूल्यांकन हो चुका है. रेड जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर कॉपी मूल्यांकन का कार्य काफी तेजी से पूरा किया गया है. इस प्रकार 82 फीसदी से ज्यादा कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है इसलिए माना जा रहा है कि जल्द ही रिजल्ट जारी किया जा सकता है. पहले भी इस बात के संकेत दिए जा चुके हैं कि जून मध्य तक यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है.
कैसे चेक करें यू.पी. बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
  • इसके लिए यू.पी. बोर्ड की वेबसाइट- upresults.nic.in or https://upmsp.edu.in/ पर जाएं
  • यहां 10वीं या 12 वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर इंटर करें
  • इसके बाद sumbit पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें







Share:

No comments:

Post a Comment

अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion

Contact Form

Name

Email *

Message *