COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

सामाजिक आर्थिक जनगणना की पूरी जानकारी और जनगणना में कैसे काम करना है Economic Census of India 2019 through Common Service Centres Network






जैसा की आप सभी को पता है की CSC ECONMIC CENSUS MOBILE APP LAUNCH SURVEY किया जा चूका है तो इससे पहले की हम ये बताएं यह एप आपको कैसे मिलेगा आपको इसे कैसे download करना और इसमें कैसे काम करना है किन चीजो का विशेष ध्यान रखना है

पहला चरण

1 APP को download करते ही आपके सामने एक ईएसआई स्क्रीन खुल के आएगी जहाँ आपका 1NAME 2 CSC ID 3 MOBILE DEVICE DETAIL 4 STATE/DISTRICT@BLOCK 5 RURAL URBAN 6  WARD/GRAM PANCHYATS 7 CURRENT GPS LOCATION  पहले से ही लिखा रहेगा वहां पर आपको कुछ नहीं भरना है सिर्फ स्क्रीन पर दिए गए CONTINUE स्क्रीन बटन पर क्लिक करना है



दूसरा चरण

CONTINUE पर क्लिक करते ही आपके सामने एक ऐसी स्क्रीन खुल के आएगी जहाँ पर एक सिंगल लाइन में START SURVEY EC 7.0 लिखा रहेगा आपको उसी लिंक पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आप अगली स्क्रीन पर पहुँच जायेगें




तीसरा चरण

अब यहाँ से आपका सर्वे स्टार्ट होता है जहाँ पर एक बार फिर

आपको कुछ जानकारी पहले से भरी मिलेगी और कुछ आपको भरनी है जी BASIC इनफार्मेशन STATE DISTRICC CITY WARD BLOCK VILLAGE सापको सिर्फ पिन कोड और ब्लाक का नंबर डालना होगा ग्रामीण के केश में आपको विलेज सेलेक्ट करना होगा बाकी चीजें पहले से भरी रहेगी

चोथा चरण

जब आप CONTINUE पर क्लिक करेंगे तो उसमे पहली स्क्रीन है व् है LOCALITY STREET/PERMISSES BUILDING NO यहाँ पर अप्पको वो पोस्टल एड्रेस डालना है जिस ENSUS HOUSE को आप ENUMERATE कर रहे है
अब यहाँ पर अगली जो फ़ील्ड है वो है PURPOSE OF EC HOUSE अब यहाँ पर आपको RESIDENTAL /COMMERCIAL एंड इतर तो यहाँ पर आप ऐसे घरों जहाँ पर कोई व्यपार एक्टिविटी नहीं हो रही है वहां के लिए RESIDENTAL सेलेक्ट करना होगा
ये सेलेक्ट करते ही आपके स्क्रीन पर ECONOMIC SENSUS EC HOUSE NUMBER बाली फ़ील्ड में डाटा अपने आप फिल हो जायेगा यानी आपको इस स्क्रीन पर केबल 2 ही चीजें भरनी है जो एड्रेस और TYPE OF HOUSE है


चरण 5

इतना करते हि आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन खुलेगा जहाँ आपको SRN NO OF HOUSE पहले से हि लिखा मिलेगा, आपको NAME OF HEAD OF HOUSEHOLD लिखना है कितने लोग उस उस घर में रहते है उन सभी का नाम MALE/ FEMALE आदि सेलेक्ट कर के लिखना है और उसके बाद आपको उस घर में रहने वाले उन सभी सदस्यों की संख्या डालनी है जो ECONOMIC रूप से एक्टिव है या कुछ काम करते है जिससे कमाई होती हो तो यहाँ पर सिम्पली आपको उनकी संख्या डालनी है और ध्यान रखे ये संख्या परिवार के कुल सदस्यों की संख्या से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और उसके बाद आपको उस घर के भीतर चलने वाली ECONOMIC ACIVITIES या बिजनेस की संख्या डालनी है लेकिन ध्यान रहे यदि कोई घर के बाहर कोई दुकान लगाता है तो इसमे COUNT नहीं होगी इसमें सिर्फ बिल्डिंग के अन्दर चलने वाली ECONOMIC ACTIVITIES के बारे में भरना है यदि कोई ACTIVITY नहीं चल रही है तो आपको सिम्पली यहाँ पर 0 – (ZEERO) भर देना है

चरण 6

इतनी जानकारी भरने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना है, इतना करते हि आपकी स्क्रीन पर HOUSE HOLD MARKING NUMBER लिख कर आ जायेगा जिसे आपको अपनी डायरी या NOTE BOOK में नोट कर लेना है और उसके बाद स्क्रीन पर दिए OK बटन पर क्लिक करना है

चरण 7


अब इतना करने के बाद आपको BUILDING या स्ट्रक्चर की फोटो खींचनी है है यदि भवन स्वामी ऑब्जेक्शन करता है की फोटो नहीं खीचनी है तो ऐसे केस में आपको अपनी सेल्फी लेके UPLOAD कर देनी है 

चरण 8

और उसके बाद आपको आपके द्वारा भरी गयी जानकारी की SUMMERY दिखाई पड़ेगी जहाँ पर आपको सारी चीजे वेरीफाई कर लेनी है और अगर HOUSEHOLD या भवन स्वामी दिखाई गयी जानकारी से सहमति जताता है तो आपको उसे SUBMIT करेन्गे और यदि अगर किसी करेक्शन की जरुरत हो तो वापस जाकर सुधार कर सही जानकारी भर  सकते है

चरण 9

और ये जानकारी SUBMIT करते हि आप यह डाटा दुबारा एक्सेस नहीं कर पाओगे और आपके द्वारा सबमिट किया गया डाटा आपके SUPERVISOR या VLE के पास अप्रूवल के लिए जायेगा जहाँ पर SUPERVISOR डाटा को APPROVE या REJECT कर सकता है रिजेक्शन की स्थिति में ENUMERATOR को वह डाटा में सुधार के लिए आप्शन मिल जायेगा

आर्थिक जन गणना APP कैसे डाउनलोड करेगे?

1- सबसे पहले आपको CSC ECONOMIC CENSUS LMS में  पंजीकरण REGISTRATION करना होगा
2- CSC ECONOMIC CENSUS LEARNING MANAGEMENT SYSTEM में अपना STUDY पूरा कर आपको एग्जाम देना है
3- एग्जाम में पास होते हि आपको एक CERTIFICATE मिल जायेगा और साथ हि आपके MOBILE पर एक लिंक आ जायेगा जहाँ से आप ये ECONOMIC CENSUS APP डाउनलोड कर पाओगे
क्या यह App Google Play store में उपलब्ध है?
यह app Google Play Store में उपलब्ध नहीं है

Type Of Penalities In csc Economic Census 2019 ?

इस project मे कुल 3 Type कि Penalities है
1- Covereage: vle को जितना Area या Village/ Enumaration Area Allot किया जाता है उसे 100% Complete करना होगा यदि वह कुछ लोगो को इसमे शमिल नहि करता है तो उसपे Penalities लगेगि
2- Data Quality: Enumarator और Supervisor ने जो Data दिया है वो Sahi है या नही अगर आपने कुछ गलतिया की है तो उसके ऊपर Penalities लगेंगी, हालाँकि Supervisor Rejection के बाद एक Time दिया जायेगा जिसमे ये कमिया सही कर लेने पर कोई भी penality नहीं लगेगी
3- Delayed In Job: जब किसी vle / Enumarator या Supervisor को कोई Area / Village या Town Aloot किया जायेगा तो उसे यह काम 2 माह के भीतर Complete करना होगा अन्यथा उसपे Penalities लगेंगी और वह Area किसी दुसरे Vle को Allot कर दिया जायेगा
Writed By
Sher Mohammad Khan
CSC VLE shahjahanpur up 
मोबाइल 9889066680
Share:

No comments:

Post a Comment

अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion

Contact Form

Name

Email *

Message *