ब्लाक भावलखेडा के ग्राम कटिया कम्मू में (फ्री) निशुल्क आयुष्मान भारत योजना के कार्ड वितरण किये
कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू में आयुषमान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के कार्ड कटिया कम्मू के ग्राम वासियों के लिए फ्री में बनाये जा रहे हैं इस कार्ड के माध्यम से आपके परिवार की 5 लाख रुपया का इलाज सरकार के द्वारा किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में करा सकते हैं
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्ड दूर टू दूर (घर घर) कार्य योजना के हिसाब से बनाये जाएंगे
नोट-
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्ड की फीस कमर जन सुविधा केन्द्र ग्राम वासियों के लिए स्वयं वहन करेगा
No comments:
Post a Comment
अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion