COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

PHD का Full information


PHD का Full Form क्या होता है । 
PhD ka full form क्या होता है और phd क्या है यह जानने से पहले हम आपको बता दें कि आपको इसका फुल फॉर्म और यह क्या है यह जानना क्यों आवश्यक है क्योंकि आज के इस दौर में बहुत competition है प्रत्येक व्यक्ति सफल होना चाहता है जिससे उनका भविष्य अच्छा हो सके। सफलता पाने के लिए सभी अलग अलग क्षेत्र में बहुत से course करते है तथा दिन रात मेहनत करते हैं। किसी भी course को करने से पहले जरूरी है कि आपको उस course की पूरी जानकारी हो। इस article में एक ऐसे ही कोर्स phd की बात करेंगे। यह एक बहुत ही popular तथा prestigious course है। जिसे पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। Phd करने के लिए मेहनत के साथ साथ धैर्य की भी बहुत आवश्यकता होती है।




इस degree को पूरा करने के लिए इसमे अध्यनरत student को research करनी पड़ती है जो कि original होनी चाहिए। इस article में हम phd के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे। पीएचडी क्या है इसे कैसे करे? इसे करने के लिए कौन सी eligibility होनी चाहिए तथा phd के बाद किस क्षेत्र में तथा कौन सी job opportunities होती हैं।
PHD KA FULL FORM AUR PHD KYA HAI PURI JANKARI
पीएचडी एक highest academic degree है जिसका full form डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (doctor of philosophy) होता है। यह एक doctorate degree है। जिसको प्राप्त करने के बाद आप अपने नाम के साथ Dr. उपसर्ग लगा सकते हैं। जो कि बहुत गर्व की बात है। Ph.d की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको अपने विषय का भरपूर ज्ञान प्राप्त हो जाता है तथा आप उस विषय के expert कहलाते हैं। इस phd degree को complete करने की न्यूनतम अवधि 3 वर्ष तथा अधिकतम अवधि 8 वर्ष है। Ph. d complete करने के बाद आप किसी भी college या university में lecturer की post पर काम कर सकते हैं । इसके अलावा आप researcher भी बन सकते हैं।



§  PHD Stands For – Doctor Of Philosophy
Ph.d करने के लिए आपकी master degree जैसे Mba, Mca आदि complete होना जरूरी है। अगर आप चाहे तो master degree के बाद M. Phil कर सकते हैं तथा M. phil. करने के बाद phd कर सकते हैं।



अगर आप master डिग्री के बाद phd करते है तो यह जरूरी है कि post graduation में minimum 60% (55% for reserved categories) होने चाहिए। कुछ prestigious universities में admission लेने के लिए आपको National Eligibility Test (NET) exam को clear करना जरूरी है लेकिन यह प्रत्येक college या university के लिए जरूरी नहीं है कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए अपने खुद के Entrance Test conduct करवातीं है जिन्हें clear करने के बाद आप उस college या university में phd के लिए admission ले सकते हैं।

NET 1 साल में 2 बार conduct होता है जिसे जून और दिसंबर के महीने में conduct कराया जाता है।
इस exam के अलावा phd में admission लेने के लिए DBI, JRF, ICMR JRF, NCBS और JNJ phd entrance test जैसे exams कराये जाते हैं। Net के अलावा अलग अलग subjects से पीएचडी करने के लिए बहुत से exams होते हैं। जैसे engineering में phd करने के लिए आप GATE ( Graduate Aptitude Test in Engineering) दे सकते हैं।
आप PhD किसी government या private institute से कर सकते हैं। इसे आप regular या distance learning से कर सकते हैं।
पी.एच.डी COURSE करने के लिए किये योग्यता क्या है (ELIGIBILITY FOR PHD)
पीएचडी करने के लिए कुछ विशेष योग्यताओ की जरूरत होती है, इन योग्यताओं को पूरा करने के बाद ही आप इसे करने के लिए eligible होते हैं।
1.  Ph.d करने के लिए post graduation degree का complete होना जरूरी है तथा इसमें कम से कम 60% होने चाहिए। Reserved Categories के लिए यह percentage 55 हो सकता है।
2.  Phd में admission लेने के लिए NET अथवा फिर जिस college या university से आप ph.d करना चाहते है उस college का entrance test clear करना जरूरी होता है।
3.  जो candidates entrance exam clear कर लेते है उन्हें ph. d में admission दिया जाता है।
4.  कुछ subjects में पीएचडी करने के लिए M.Phil करना जरूरी होता है। ऐसे में अगर M.Phil में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट पास करने के बाद लिया गया है तो पीएचडी के दौरान entrance test की clear करने की जरूरत नहीं होती है।
5.  अगर किसी candidate ने M. Phil किसी university से किया है तथा ph. d के लिए किसी अन्य university में जाता है तो इसे phd के लिए entrance test clear करने की जरूरत होती है।
Course Structure of Ph. D
अब हम बात करेंगे ph.d course structure की, मतलब इसमें क्या क्या शामिल होता है तथा किन किन चीजों पर आपको marks दिए जाते हैं। पीएचडी structure में 5 चीजें शामिल होती हैं-
§  Coursework
§  Pedagogy
§  Qualifying Examination
§  Preparation of research proposal
§  Thesis
PHD COURSE भारत के कहाँ से COMPLETE कर सकते है। (BEST COUNTRIES FOR PHD)



अगर आप abroad जाकर पीएचडी करना चाहते है तो कुछ countries है जिनका education system बहुत अच्छा है तथा जो best phd degree provide करते हैं।
1.  Australia
2.  Canada
3.  France
4.  Germany
5.  Hong Kong
6.  Japan
7.  Singapore
8.  South Korea
9.  United Kingdom
10.                   United States
पी.एच.डी के लिए भारत मे सबसे संस्थान / best Ph.d Colleges in India
Phd की degree बहुत से देशो के साथ india से भी की जाती है। अगर आप India से पीएचडी करना चाहते है तो कुछ अच्छे colleges / University है जो phd के लिए अच्छे option हैं।
1.  Amity University Noida
2.  Jawaharlal nehru University
3.  Indian Institute of science Bangalore
4.  Jamia millia islamia University New Delhi
5.  University of Calcutta
6.  Indian Institute of Technology Bombay
7.  University of Delhi
8.  Christ University Bangalore
9.  Tata Institute of fundamental research
10.     Banaras Hindu University
पी.एच.डी करने के बाद रोजगार / EMPLOYMENT AREAS AFTER PH.D
आज के इस दौर में जहाँ हर क्षेत्र में रोजगार का विकास हो रहा है वहाँ पीएचडी ने भी रोजगार के क्षेत्र में बहुत विकास किया है । चाहे वह private sector हो या public sector हर क्षेत्र में आपको phd holders मिलेंगे। Banking, finance, medical, language , literature आदि सभी क्षेत्र में phd holders के लिए अच्छे अवसर हैं।
§  Educational Institutes
§  Publishing houses
§  Human Services industry
§  Philosophical Journals
§  Research Institutes
§  Newspapers and magazines
§  Law firms
§  Consultancy
Jobs after Ph.d
पीएचडी करने के बाद academics के अलावा भी बहुत सारे क्षेत्र है जिसमें career opportunities होती है। पीएचडी करने से आपको अपने विषय का भरपूर ज्ञान हो जाता है तथा आप अपने subject के expert कहलाते है। अपने इस ज्ञान का उपयोग करने के लिए आप के पास बहुत से job options होंगे। ऐसे बहुत से phd holders है जो अपनी life में successful हो चुके हैं ।
 1.  Professor and lecturer
 2.  Novelist and writer
 3.  Independent consultant
 4.  Human services worker
 5.  Researcher and scientist
 6.  Philosophical Journalist
 7.  Journalist, editor and critic



Finder’s अगर आपको यह Post पसंद आई हो कि Phd ka full form क्या होता है और phd क्या है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में comment करके बता सकते हैं और अगर आप इस Post से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी team से पूछ सकते हैं । हमारी team आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उपलब्ध है
mob 9889066680




Share:

No comments:

Post a Comment

अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion

Contact Form

Name

Email *

Message *