COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

उत्तर प्रदेश आसान किस्त योजना


उत्तर प्रदेश आसान किस्त योजना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आसान किस्त योजना की शुरुआत की है| इस योजना के तहत यूपी के लोगों को बिजली का बकाया बिल देने के छूट दी गई है| इसीलिए इस योजना का नाम आसान किस्त योजना रखा गया है| दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं बिजली का बिल ज्यादा आ जाने पर पैसों की कमी के चलते बिजली का बिल नहीं भर पाते हैं|

लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इसका हाल कर दिया है| अगर आप अपने बिजली का बिल पूरा नहीं चुका पाते| तो आप किस्तों में बिजली का बकाया बिल दे सकते हैं|आसान किस्त योजना चार किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है। इसके तहत बकाया बिजली बिल की धनराशि शहरी उपभोक्ता 12 किस्तों में एवं ग्रामीण उपभोक्ता 24 किस्तों में जमा करा सकते हैं|
योजना में चार किलोवाट लोड तक के शहरी और ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को शामिल किया है। बताया कि योजना के अंतर्गत पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को अपनी बकाया मूल धनराशि का 5 फीसदी अथवा न्यूनतम 1500 रुपये के साथ वर्तमान बिल जमा करना होगा। पंजीकरण के बाद शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता अधिकतम बराबर 12 किस्तों में और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम बराबर 24 किस्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करने की सुविधा दी जाएगी।
मासिक किस्त की न्यूनतम राशि 1500 रुपये होगी। बंगारी ने बताया कि प्रत्येक मासिक किस्त के साथ उसका विद्युत बिल भी जमा करना अनिवार्य होगा। यदि किन्हीं कारणों से उपभोक्ता एक मासिक व वर्तमान बिल जमा नहीं कर पाता है तो उसे आगामी माह में दो किस्त एवं दोनों माह का बिल जमा करना होगा। लगातार दो मासिक किस्त एवं दो माह का वर्तमान बिल जमा नहीं करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।
आसान किस्त योजना
आसान किस्त योजना के आज से पंजीकरण शुरू होंगे। इसका लाभ लेने के लिए बकाया बिजली बिजली बिल वाले उपभोक्ता पंजीकरण करा सकते हैं।इस योजना का ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। यह योजना 11 नवंबर से शुरू होगी जोकि 31 दिसंबर तक चलेगी। इससे जिले के करीब चार से पांच लाख उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।
यूपी आसान किस्त योजना ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश आसान किस्त योजना में ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए यह सुविधा जन सुविधा केंद्रों एवं खंड एवं उपखंड कार्यालयों में भी मौजूद है|
ऑनलाइन पंजीयन कराने के लिए उपभोक्ता को बिजली मीटर नंबर देना अनिवार्य है, इस नंबर  को डालते ही विभिन्न प्रकार की जानकारी जैसे बिल अमाउंट, सरचार्ज अमाउंट एवं भुगतान स्टेटस संबंधी जानकारी प्राप्त हो सकेगी|
इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता संबंधित खंड एवं उपखंड के विभागीय काउंटर्स के अतिरिक्त उपभोक्ता सेवा केंद्र के साथ 1912 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं|


Share:

No comments:

Post a Comment

अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion

Contact Form

Name

Email *

Message *