आपने या आपके परिवार में किसी ने अपने नाम से कोई जमीन खरीदी है! या अपनी कोई जमीन किसी को बेचीं है और आप खरीदी या बेचीं गयी जमीन के Original Registry Online देखना चाहते है! या Property / plot Registry Download Online करना चाहते है! तो आज हम आपको पूरा प्रोसेस बताएँगे की कैसे आप अपने गाँव शहर में खरीदी बेचीं गयी जमीन का ब्यौरा Download Plot Registry Online up, Download Land Property Bainama with Stamp paper के माध्यम से जाँच परख सकते है!
Plot, Khet, Jameen की ओरिजिनल बैनामा रजिस्ट्री डाउनलोड ऑनलाइन
दोस्तों यदि आपने या आपके परिवार में किसी ने अभी कुछ दिन पहले कोई Plot , Khet, Jameen खरीदी है! और आप उसकी डिटेल्स को ऑनलाइन देखना चाहते है! या अपना Download Plot Registry Online, Land Property Bainama with Stamp paper डाउनलोड करना चाहते है! तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है! जिसके माध्यम से आप खरीदी गयी जमीन का बैनामा with स्टाम्प पेपर घर बैठे कुछ मिनटों में ही डाउनलोड कर सकते है! लेकिन प्रॉपर्टी डाउनलोड करने से पहले हम
How to Download Plot, Home, Land, Property, Shop Registry Online
- First of All Visit https://igrsup.gov.in
- यहाँ सपत्ति खोजे के लिंक पर क्लिक करे
- 2017 से पहले के लिए Before 2017
- और 2017 के बाद के लिए After 2017
- Search By विक्रेता नाम
- सर्च बाय क्रेता नाम का चयन कर Captcha Code
- डाल कर सर्च और दिखाए गए सर्च रिजल्ट में से
- सम्बंधित क्रेता विक्रेता के नाम का चयन कर
- पूर्ण विवरण देखें / स्कैन्ड लेखपत्र देखें पर क्लिक करे
- आपका भूमि प्रपत्र डाउनलोड हो जायेगा!
Home, Plot, Property Registry कैसे करवाए
- जमीन की वैल्यू निर्धारित कर
- जमीन की कीमत के हिसाब से स्टाम्प ड्यूटी पेपर बनवाए
- जमीन खरीदने और बेचने से सम्बंधित कागज बनवाए
- और igrs पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए
- गवाह और क्रेता बिक्रेता के साथ रजिस्ट्रार के सामने बयान करवाए
- अब वकील से रजिस्ट्री को प्राप्त करे
- आखिरी में रजिस्ट्रार से रजिस्ट्री approve होने के बाद कागजात 42 दिन बाद आपके नाम से अपडेट हो जायेंगे
- इसके 2-3 महीने बाद आप अपने प्लाट की रजिस्ट्री ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है!
How to Calculate Stamp Duty For Home, Plot, Property
किसी भी जमीन, खेत, प्लाट की रजिस्ट्री बैनामा करवाने के लिए सबसे पहले Stamp Duety बनवाना पड़ता है! यह देश के प्रत्येक राज्य में अलग अलग होता है! Stamp Duety उस राज्य की सरकार जमीन की सरकारी मूल्य के आधार पर निर्धारित करती है! यदि आप Stamp Duety Check करना चाहते है! तो आप निचे दिए गए लिंक से किसी भी जमीन की Stamp Duety Check कर सकते है!
how to download bainama?
- सबसे पहले IGRS Up की वेबसाइट पर जाकर – https://igrsup.gov.in/igrsup/propertySearchLinks#
- Rural and Urban सेलेक्ट करे
- प्रॉपर्टी सर्च करे और सम्बंधित जमीन का
- खसरा / खतौनी संख्या दर्ज करे
- और अपना प्रॉपर्टी बैनामा डाउनलोड करे!
No comments:
Post a Comment
अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion