COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

CSC में वोटर कैसे बनाये या संशोधन करें पूरी जानकारी


CSC Voter Id Card Services Live on Digital Seva Portal
दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है या एक आम नागरिक है और आप अपना या अपने परिवार में किसी





व्यक्ति का वोटर आईडी बनाना चाहते है या फिर सी एस सी के साथ मिल के वोटर आईडी सर्विसेज में
काम कर लोगो को उनके मतदाता पहचान पत्र में संसोधन, नया आवेदन आदि सुविधाए मुहैया करवाना चाहते है
तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है की अब आप अपने CSC Digital Seva Portal से Election Services
में काम कर लोगो को ये सब सेवाए उपलब्ध करवा सकते है और अपने लिए एक रोजगार का अवशर प्राप्त कर सकते है
इन्हें भी पढ़ें 




Election Services Started in CSC

अभी दोस्तों जैसा की आपको ज्यात है की दिनक 1 Sep 2019 को csc digital seva पोर्टल पर
इलेक्शन सर्विसेज लाइव कर दी गयी है और इसका काम स्टार्ट हो चूका है तो आज इस पोस्ट में हम
आपको बताएँगे की आप अपने डिजिटल सेवा पोर्टल से इलेक्शन सर्विसेज में कैसे लॉग इन करेंगे
और मतदाता पहचान पात्र के संसोधन और नए कार्ड हेतु कैसे आवेदन करेंगे

Digital Seva Portal पर उपलब्ध Election Services




दोस्तों मौजूदा समय में csc portal पर कुल चार तरह की सर्विसेस उपलब्ध है
  1. New Votar Id Application (नया वोटर आईडी आवेदन)
  2. Votar Id Deletion (वोटर आईडी का विलोपन)
  3. Votar Id Correction (वोटर आईडी संसोधन)
  4. Verification of Votar Id (वोटर आईडी सत्यापन)
How To Do Votar id Correction from CSC




दोस्तों सी एस सी डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से किसी भी आवेदक का वोटर आईडी
संसोधन करने के लिए आपको सबसे पहले अपना csc digital seva portal लॉग इन कर
Election Services पर क्लिक करना होगा और फिर स्क्रीन पर दिए गए Options का
चुनाव कर आप किसी भी वोटर आईडी में नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पोलिंग
आदि के विवरण में संसोधन कर सकते है
सी एस सी वोटर आईडी सर्विसेज के लिए आप निचे दिए गए लिंक का भी उपयोग कर सकते है
CSC VOTAR ID SERVICES: https://evp.ecinet.in/Account/Login
How To Apply New Votar Id From CSC

दोस्तों सी एस सी वोटर आईडी पोर्टल से नया आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फल्लो करे
  • सर्व प्रथम csc votar id portal : https://evp.ecinet.in/Account/Login पर जाए
  • फिर Login with digital seva पर क्लिक करे
  • अब अपना 12 अंको का CSC ID व पासवर्ड भरे
  • और सुचना साझा करने की स्वीकृति दे
  • और अब स्क्रीन पर दिए गए Option में से Unenrolled Members पर क्लिक कर
  • नए आवेदक की जानकारी भरे
नए वोटर आईडी हेतु दस्तावेज
एक नया वोटर आईडी बनवाने हेतु आपको सरकार द्वारा निर्धारित कुछ दस्तावेज आवेदन के समय उपलब्ध करवाना
अनिवार्य है जो निम्नलिखित है
  1. आवेदक का फोटो
  2. Address Proof (पते का प्रमाण पत्र)
  3. Age Proof (उम्र का प्रमाण पत्र)
  4. आयु घोषणा पत्र
प्रत्येक आवेदक को एक Declaration Form भर के अपने आवेदन के साथ लगाना होगा जिसे आप ही भरेंगे
और आवेदक के वास्तविक सिग्नेचर कर अपलोड किया जायेगा जिसमे फॉर्म में दी गयी जानकारी के सत्य होने की
घोषणा की गयी हो
EPIC NUMBER क्या होता है
EPIC नंबर सरकार द्वारा एक मतदाता को दिया जाने वाला एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर होता है जिसे एल्क्ट्रोल
फोटो आईडी कार्ड (EPIC) कहते है जिसमे उस मतदाता का पूरा ब्योरा दर्ज रहता है जिसका मुख्य उद्देश्य देश
में होने वाले चुनावो में वास्तविक मतदाता के वोट का ब्यौरा तैयार करने व उसको मतदान करने का हक़ प्रदान करना है
CSC VLE नहीं है तो क्या करे

दोस्तों यदि आप एक CSC VLE नहीं है और आप अपना या अपने किसी फॅमिली म्मेम्बेर का वोटर आईडी कार्ड
बनवाना चाहते है तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी CSC जन सेवा केन्द्र जाना होगा आप अपने नजदीकी
कमान सर्विस सेण्टर की जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते है
CSC CENTER LOCATOR: https://locator.csccloud.in/





Share:

No comments:

Post a Comment

अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion

Contact Form

Name

Email *

Message *