COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan Samman yojana online registration 2021, pm kisan new portal, pm kisan yojana new website:

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

PM Kisan Samman yojana online registration 2021, pm kisan new portal, pm kisan yojana new website: इस स्कीम का नाम PM किसान सम्मान निधि योजना 2021  (PM Kisan Samman yojana online registration 2020 ) जिसके अंतर्गत सरकार किसानो को एक बड़ा ही उपहार प्रदान कर रही है |इस योजना के  अंतर्गत सरकार किसानो  को एक हर वर्ष 6,000 रूपये प्रति एकड़  प्रत्यक्ष मुनाफा दिलाएगी लेकिन नयी  मोदी  सरकार ने इसका दायरा बढ़ा दिया है! अब यह योजना देश के सभी किसान भाइयो के लिए लागु  कर दी गयी है| यह योजना 1दिसम्बर 2018 को लागु हो गयी थी |इस योजना के अन्तरगत किसानो को तीन  किस्तों में २-२ हजार रूपये दिए जायेगे | PM किसान सम्मान निधि योजना की औपचारिक शुरुआत नरेन्द्र मोदी ने 24 फरवरी को up  के गोरखपुर जिले से की थी! जिसके अन्तरगत 3 क़िस्त में 6000 हजार रूपये 12 करोड़ किसानो को दिए जायेगे-

#PMKisanSammanyojanaRegistration

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana New Update 2021 – लाभ लेने के लिए दाखिल ख़ारिज जरुरी

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के भीतर लाभ लेने के लिए! नए आवेदन करते समय जमीन के प्लाट नंबर का भी जिक्र करना होगा! अब सभी नए आवेदन करने वाले लोगो को जमीन का दाखिल ख़ारिज म्यूटेशन अपने नाम करवाना होगा! अन्यथा वे इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे! हालाँकि अभी योजना के भीतर पहले से लाभ ले रहे किसानो को इसका लाभ मिलता रहेगा! सरकार सभी किसानो ६ हजार रूपये प्रति वर्ष 6 हजार रूपये देगी लोक सभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल होने की ख़ुशी में नयी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में ही इस योजना में छूटे हुए! किसानो को शामिल करने के फैसले पर मुहर लग गयी जिसके बाद से इस योजना में लाभान्वित होने! वाले किसानो का दायरा बढ़ने के साथ किसानो को अपने नजदीकी CSC सेण्टर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया

#PMKisanSammanyojanaonlineregistration2022

प्रधानमंत्री किसान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कब से चालू होगे

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया अब समाप्त हो गयी है अब सरकार लाभ देने वाली  योजनाये सामान्य रूप से  चलनी शुरू हो गयी है |

सरकार ने (PM Kisan Samman yojana online registration 2021) इन्ही में से एक है अब वे किसान इस स्कीम के अन्तरगत पैसे पाने के हकदार हो गये है जिसने 10 मार्च को आचार सहिंता लगने से पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है  या अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया था ऐसे सवा सात करोड़ किसान इसमें सामिल है अभी तक लगभग देश के4.76 करोड़ किसान सामिल थे अभी तक देश के लगभग 4.7६ करोड़ किसानो का रजिस्ट्रेशन इन्ही में से एक है  PM Kisan Samman yojana Registration नरेन्द्र मोदी की दोबारा सरकार आने से किसानो का फायदा होगा की स्कीम हमेशा चलती रहेगी और इस योजना में छूटे किसानो को भी लाभ मिलेगा एक आला अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 July 2021से देश के सभी कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से शुरू हो जाएगी

पात्रता :-

PM किसान योजना के लिए किसान पात्र है जो निम्न योग्ताये  रखते है 

1.किसान के पास 2 हेक्टेयर तक जमीन होनी चाहिए नयी मोदी सरकार ने इसका दायरा समाप्त कर दिया 

2.उनका नाम राज्य सरकार के द्वारा तैयार की सूचि में 1,फरवरी 2019 से पहले दर्ज हो

३. जो किसान इनकम टैक्स के दायरे में ना आते हो 

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • Land Record ख़सरा खतौनी की नकल
  • मोबाइल नंबर

New Guidlines For Pm Kisan Samman Nidhi Yojana 2021

नयी Guidlines के अनुसार प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में निम्न किसानो को लाभ नहीं दिया जायेगा

या वे इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जायेंगे और यदि भूलवश उनके खाते में राशि भेजी जाती है तो उसे राजस्व बकाया के रूप में वसूल किया जायेगा- PM Kisan Samman yojana online registration 2021 मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, सांसद (वर्तमान,पूर्व), महापौर तथा जिला पंचायत प्रमुखों/ सदस्यों व राज्य सरकार के वेतन भोगी कर्मचारी, पेंसनर्सएवं किसी भी सार्वजानिक प्रक्रम में काम करने वाले कर्मचारी व आयकर जमा करने वाले किसान, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टेड Accountant अर्कीटेकट योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा

हालाँकि मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं ग्रुप डी के कर्मचारियों को इस योजना का लाभ हमेशा मिलता रहेगा

 प्रधानमंत्री किसान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे होगा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में  रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गये जिन किसानो ने अपना नाम इस सूचि में दर्ज नहीं कराया है! वे अपने नजदीकी csc center जाकर इस योजना में लाभ लेने हेतु आपना पंजीकरण करवा सकते है |पंजीकरण के बाद आपके ग्राम के प्रधान या लेखपाल कृषि विभाग से उसका सत्यापन किया जाता है!  |वेरीफिकेशन होने के बाद पात्र किसान के खाते में पैसे आने लगता है |

पी एम किसान योजना ऑनलाइन आवेदन

दोस्तों किसानो की सुविधा का ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के Form के Online Application की व्यवस्था पुनः चालू कर दी है! जिसके अनुसार कोई भी व्यक्ति PM Kisan Samman Nidhi Yojana Apply Online 2021 की Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है! 

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana में किसानो को मिल सकते है 24 हजार सालाना

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की कोरोना संकट के चलते चारो तरफ लॉक डाउन की स्थिति है! ऐसे में गरीब किसानो के लिए जीवन यापन और अपनी अगली फसल की बुवाई और कटाई आदि में खासी दिक्कत अ रही हैऐसे में किसान शक्ति संघ के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधरने के लिए सरकार से 20 सूत्रीय मांग की हैजिसके भीतर किसानो को किसान सम्मान निधि योजना के भीतर हर साल दिए जाने वाले 6000 रूपये को 24000 रूपये प्रतिवर्ष किये जाने की मांग की है जिसके अनुसार यदि सरकार उनकी मांग को मान लेती है तो प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के भीतर किसानो को 24000 रूपये प्रति वर्ष मिलना चालू हो जायेंगे 

प्रधानमंत्री  किसान सम्मान योजना हेल्प लाइन नंबर :

pmkisan -ict@gov .in

phone :011-23381092 (Direct helpline)

farmers welfare section

phone:91-1123382401

Email:pmkisan_hqrs@gov.in

pm kisan samman  nidhi yojana official website: https://pmkisan.gov.in/

PM Kisan Samman yojana Registration करवाने के लिए csc center कैसे खोजे

अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: https://locator.csccloud.in/

Share:

Jameen की ओरिजिनल बैनामा रजिस्ट्री डाउनलोड ऑनलाइन Download Plot Registry Online, Land Property Bainama with Stamp paper

आपने या आपके परिवार में किसी ने अपने नाम से कोई जमीन खरीदी है! या अपनी कोई जमीन किसी को बेचीं है और आप खरीदी या बेचीं गयी जमीन के Original Registry Online देखना चाहते है! या Property / plot Registry Download Online करना चाहते है! तो आज हम आपको पूरा प्रोसेस बताएँगे की कैसे आप अपने गाँव शहर में खरीदी बेचीं गयी जमीन का ब्यौरा Download Plot Registry Online up, Download Land Property Bainama with Stamp paper के माध्यम से जाँच परख सकते है!

Plot, Khet, Jameen की ओरिजिनल बैनामा रजिस्ट्री डाउनलोड ऑनलाइन

दोस्तों यदि आपने या आपके परिवार में किसी ने अभी कुछ दिन पहले कोई Plot , Khet, Jameen खरीदी है! और आप उसकी डिटेल्स को ऑनलाइन देखना चाहते है! या अपना Download Plot Registry Online, Land Property Bainama with Stamp paper डाउनलोड करना चाहते है! तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है! जिसके माध्यम से आप खरीदी गयी जमीन का बैनामा with स्टाम्प पेपर घर बैठे कुछ मिनटों में ही डाउनलोड कर सकते है! लेकिन प्रॉपर्टी डाउनलोड करने से पहले हम

How to Download Plot, Home, Land, Property, Shop Registry Online

  • First of All Visit https://igrsup.gov.in
  • यहाँ सपत्ति खोजे के लिंक पर क्लिक करे
  • 2017 से पहले के लिए Before 2017
  • और 2017 के बाद के लिए After 2017
  • Search By विक्रेता नाम
  • सर्च बाय क्रेता नाम का चयन कर Captcha Code
  • डाल कर सर्च और दिखाए गए सर्च रिजल्ट में से
  • सम्बंधित क्रेता विक्रेता के नाम का चयन कर
  • पूर्ण विवरण देखें / स्कैन्ड लेखपत्र देखें पर क्लिक करे
  • आपका भूमि प्रपत्र डाउनलोड हो जायेगा!

Home, Plot, Property Registry कैसे करवाए

  • जमीन की वैल्यू निर्धारित कर
  • जमीन की कीमत के हिसाब से स्टाम्प ड्यूटी पेपर बनवाए
  • जमीन खरीदने और बेचने से सम्बंधित कागज बनवाए
  • और igrs पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए
  • गवाह और क्रेता बिक्रेता के साथ रजिस्ट्रार के सामने बयान करवाए
  • अब वकील से रजिस्ट्री को प्राप्त करे
  • आखिरी में रजिस्ट्रार से रजिस्ट्री approve होने के बाद कागजात 42 दिन बाद आपके नाम से अपडेट हो जायेंगे
  • इसके 2-3 महीने बाद आप अपने प्लाट की रजिस्ट्री ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है!

How to Calculate Stamp Duty For Home, Plot, Property

किसी भी जमीन, खेत, प्लाट की रजिस्ट्री बैनामा करवाने के लिए सबसे पहले Stamp Duety बनवाना पड़ता है! यह देश के प्रत्येक राज्य में अलग अलग होता है! Stamp Duety उस राज्य की सरकार जमीन की सरकारी मूल्य के आधार पर निर्धारित करती है! यदि आप Stamp Duety Check करना चाहते है! तो आप निचे दिए गए लिंक से किसी भी जमीन की Stamp Duety Check कर सकते है!

how to download bainama?

  • सबसे पहले IGRS Up की वेबसाइट पर जाकर – https://igrsup.gov.in/igrsup/propertySearchLinks#
  • Rural and Urban सेलेक्ट करे
  • प्रॉपर्टी सर्च करे और सम्बंधित जमीन का
  • खसरा / खतौनी संख्या दर्ज करे
  • और अपना प्रॉपर्टी बैनामा डाउनलोड करे!

Online Bainama Kaise Dekhe / plot ki registry kaise download karen

1. सबसे पहले Up IGRS की वेबसाइट पर जाए

2. संपत्ति खोजे पर क्लिक करे

3. 2017 के पहले या बाद के साथ क्रेता के नाम या विक्रेता के नाम से खोजे का चयन करे

4. जिले का नाम , क्रेता / विक्रेता का नाम, तहसील, गाँव का चयन कर सर्च करे

5. दिखाए गए सर्च रिजल्ट में अपने नाम के सामने पूर्ण विवरण देखे / स्कैन्ड अभिलेख डाउनलोड करे पर क्लिक करे

6. अपने रजिस्ट्री की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करे








प्रिय वीएलई आप सभी को सूचित किया जाता है कि CSC Registration, Bank Bc, Aadhaar अथवा CSC सम्बन्धी किसी भी काम के लिए कोई VLE या कोई अन्य व्यक्ति आपसे पैसे की मांग करता है! तो कृपया उसे न दे! साथ ही उसकी रिकॉर्डिंग या विडियो बना के CSC Team को प्रदान करे! सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी!
Share:

Contact Form

Name

Email *

Message *