COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

बेसिक के अध्यापकों को इन पर भी करना है फोकस

बेसिक के अध्यापकों को इन पर भी करना है फोकस

'निपुण भारत मिशन', 
निपुण लक्ष्य, 
निपुण विद्यालय, 
निपुण तालिका, 
निपुण सूची,
'मिशन प्रेरणा', 
प्रेरणा लक्ष्य, 
प्रेरणा तालिका, 
प्रेरणा सूची, 
Measurable Goals, 
आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, प्रिंट रिच सामग्री, 
Engaging Learning Environment, 
सहज पुस्तिका, 
पावर एन्जिल, 
मीना मंच, 
सपोर्टिव सुपरविजन विजिट, इंस्पेक्शन विजिट, 
ARP, 
SRG, 
KRP, 
DC, 
डायट मेंटर, 
शिक्षक संकुल, 
DIKSHA- Digital Infrastructure for Knowledge Sharing, 
दीक्षा पोर्टल, 
दीक्षा प्रशिक्षण माड्यूल, DCF-DATA CAPTURE FORMAT, Experience Sharing, 
Targeted intervention, 
एजेंडा बिंदु, 
स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम, 
Fit India Quiz, 'चहक' ( Children Having Happiness in Ambience and Acquiring Knowledge) कार्यक्रम, 
गूगल फार्म, 
समग्र शिक्षा, 
प्री-प्राइमरी शिक्षा, 
आदर्श पाठ योजना, 
पीयर लर्निंग, 
शिक्षक संदर्शिका, 
कम्पोजिट विद्यालय, 
कम्पोजिट ग्रांट, 
रिमेडियल क्लास, ई-वेरीफिकेशन, गूगल मीट, 
'निष्ठा' ( NISHTHA - National Initiative for School Heads' and Teachers' Holistic Advancement), 
निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल, 
शिक्षण योजना, 
पाठ योजना, 
शिक्षक डायरी, 
TLM-Teaching Learning Materials, 
गतिविधि, 
बाल वाटिका, 
गणित एवं विज्ञान किट्स, 
यूट्यूब सेशन, 
समृद्ध माड्यूल, 
NAT (NIPUN Assessment Test), 
ओएमआर सीट, FLN-Foundational Literacy & Numeracy, 
लर्निंग इनहांसमेंट प्रोग्राम, 
मिशन कायाकल्प, 
फाउंडेशन लर्निंग, 
शिक्षण संग्रह हस्तपुस्तिका, आधारशिला हस्तपुस्तिका, ध्यानाकर्षण हस्तपुस्तिका, 
BALA (Building as learning aid), 
फाउंडेशन शिविर, 
ध्यानाकर्षण शिविर, 
लर्निंग गैप, 
ICT, 
आपरेशन लर्निंग, 
लर्निंग आउटकम, 
प्रिंट रिच सामग्री, 
बाल संसद, 
NLO (Nested learning outcome), 
फोकल लर्निंग आउटकम, 
शिक्षण तकनीक, 
आधारभूत आकलन, 
ERAC (Experience Reflection Aplication Consolidation), मिशन शक्ति, 
रीडिंग कैंपेन, 
आपरेशन विद्यालय कायाकल्प, शारदा कार्यक्रम, 
UDISE+ (Unified District Information System for Education Plus), 
यू-डाइस कोड, 
CRC (Cluster Resource Center), 
Latitude-Longitude, 
रीडिंग कार्नर, 
स्टूडेंट ड्राप आउट, 
लाइब्रेरी, 
स्मार्ट क्लास, 
मॉडल स्कूल, 
CWSN- Children With Special Needs, 
जीरो बैलेंस एकाउंट, 
SS(EE)-समग्र शिक्षा एलीमेंट्री एजूकेशन, 
स्टूडेंट रोल बैक, 
MDM, दुग्ध वितरण, 
फल वितरण, PTM-Parent-teacher meeting, 
SMC- School Management committee, 
NMMS (National Means-Cum-Merits Scholarship), 
EHRMS- Electronic Human Resource Management System, 
मानव संपदा पोर्टल, 
मानव संपदा आईडी, 
मानव संपदा पासवर्ड, 
स्टूडेंट्स आईडी, 
विभिन्न प्रकार के आनलाइन लीव, पेरोल, 
Leave Prefixed day-Leave Suffixed day, 
ई-सर्विस बुक ।

बस
आपका एक शिक्षक साथी 

'Skilled India Mission',
perfect target,
skill school,
skillful table,
master list,
'Mission Prerna',
motivation goals,
inspiration table,
inspiration list,
Measurable Goals
Cornerstone Implementation Guide, Print Rich Content,
Engaging Learning Environment,
easy book,
power angel,
Meena Manch,
Supportive supervision visit, inspection visit,
arp,
S.R.G.,
krp,
dc,
diet mentor,
Teacher Complex,
DIKSHA- Digital Infrastructure for Knowledge Sharing,
Diksha Portal,
Initiation Training Module, DCF-DATA CAPTURE FORMAT, Experience Sharing,
Targeted intervention,
agenda point,
school readiness program,
Fit India Quiz, 'Chehak' (Children Having Happiness in Ambience and Acquiring Knowledge) programme,
google form,
holistic education,
pre-primary education,
ideal lesson plan,
peer learning,
teacher guide,
Composite School,
Composite Grant,
Remedial Classes, E-Verification, Google Meet,
'NISHTHA' (NISHTHA - National Initiative for School Heads' and Teachers' Holistic Advancement),
loyalty training module,
lesson plan,
lesson plan,
teacher diary,
TLM-Teaching Learning Materials,
action,
Kindergarten,
maths and science kits,
youtube session,
rich module,
NAT (NIPUN Assessment Test),
OMR Seat, FLN-Foundational Literacy & Numeracy,
Learning Enhancement Program,
Mission Rejuvenation,
Foundation Learning,
Teaching Collection Handbook, Cornerstone Handbook, Calling Attention Handbook,
BALA (Building as learning aid),
Foundation Camp,
concentration camp,
learning gap,
ICT
operation learning,
learning outcome,
print rich content,
Children's Parliament
NLO (nested learning outcome),
focal learning outcome,
teaching techniques,
baseline assessment,
ERAC (Experience Reflection Application Consolidation), Mission Shakti,
reading campaign,
Operation School Rejuvenation, Sharda Program,
UDISE+ (Unified District Information System for Education Plus),
u-dice code,
CRC (Cluster Resource Center),
Latitude-Longitude,
reading corner,
student drop out,
library,
smart class,
model school,
CWSN- Children With Special Needs,
zero balance account,
SS(EE)-Samagra Shiksha Elementary Education,
student roll back,
MDM, Milk Delivery,
Fruit distribution, PTM-Parent-teacher meeting,
SMC- School Management Committee,
NMMS (National Means-Cum-Merits Scholarship),
EHRMS- Electronic Human Resource Management System,
Manav Sampada Portal,
manav sampad id,
manav asset password,
student id,
Various types of online leave, payroll,
Leave Prefixed day
E-Service Book.

enough
a teacher of yours
Share:

टी-शर्ट, मग(कप), की-रिंग, कैप* पर अपना *लोगो, फोटो, आदि सिंगल एवं बल्क में प्रिंट कराने हेतु सम्पर्क करें

बर्थ डे, शादी पार्टी, व अन्‍य समारोह पर अपने मित्र, करीबी, बॉस, का नाम, कम्‍पनी का नाम, फोटो, ग्रुुप फोटो, लोगो, टी-शर्ट, मग(कप), की-रिंग, कैप* पर छपवा कर भेंट कर सकते हैं

टी-शर्ट, मग(कप), की-रिंग, कैप* पर अपना *लोगो, फोटो
आदि सिंगल एवं बल्क में प्रिंट कराने हेतु सम्पर्क करें
WhatsApp/Call- 9889066680
WhatsApp/Call- 9889034537
हमारा पता
जमुका दोराहा
कटिया कम्‍मू लिंक रोड
नियर साीतापुर हाइवे
जिला शाहजहांपुर


--



Regards*

* *

*Sher Mohammad Khan*
*** CSC E-GOVERNANCE ***
 ** VILLAGE LEVEL ENTERPRENUER **
 ** KATIA KAMMU SHAHJAHANPUR **
 ** UTTAR PRADESH 242306 **
* ( B. Sc., IT& B.sc Science )*

*   Cell-     +91-9889066680*
* Digimail id - sher801@digimail.in *
* Alternate e-mail- khandaarain@gmail.com *
Share:

साइबर अपराध की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु जारी दिशानिर्देश के अनुपालन के संबंध में

समस्त सीएससी संचालक जनपद शाहजहांपुर विषय साइबर अपराध की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु जारी दिशानिर्देश के अनुपालन के संबंध में दिनांक 25.11.2022 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में साइबर अपराध की रोकथाम एवं जागरूकता के विषय में निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में जनपद के सभी सीएससी संचालक निम्न दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें: 1. समस्त सीएससी केंद्रों, आधार संशोधन केंद्रों एवं बैंकिंग केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सक्रिय सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। 2. समस्त सीएससी केंद्रों पर सीएससी बैनर संचालक के नाम, मोबाइल, पते के साथ लगा होना चाहिए एवं उनके द्वारा नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं का स्पष्ट रेट चार्ट लगा होना चाहिए। 3. समस्त सीएससी केंद्रों पर सीएससी संचालक एवं केंद्र पर कार्यरत सभी ऑपरेटर का पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट एवं विवरण लगा होना चाहिए। 4. समस्त सीएससी केंद्रों पर विजिटर रजिस्टर एवं ग्राहक फीडबैक रजिस्टर उपलब्ध होना चाहिए। किसी भी अधिकारी द्वारा आपके केंद्र का भ्रमण किये जाने पर उनसे विजिटर रजिस्टर में उनकी प्रविष्टि अंकित कराना सुनिश्चित करें। 5. यदि किसी भी सीएससी केंद्र पर औचक निरीक्षण करने के दौरान सीएससी से गैर सम्बन्धित एवं कोई भी अवैध सॉफ्टवेयर, मोबाइल ऐप, सामग्री, कागजात, फिंगर प्रिंट डिवाइस, स्कैनर, क्लोन इत्यादि कोई भी सामग्री पाई जाती है तो सम्बन्धित सीएससी केंद्र संचालक के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से दंडनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 6. समस्त सीएससी केंद्र संचालक, CSC बैंकिंग केंद्र संचालक ग्राहकों का वित्तीय लेनदेन करते समय उनके खाते से आहरित की गई राशि की रसीद ग्राहकों को प्रिंट करके देना सुनिश्चित करें एवं ग्राहक को मौखिक रूप से आहरण के बाद उनके खाते की शेष राशि की जानकारी प्रदान करें। ग्राहक की उपस्थिति में ग्राहक रजिस्टर पर एवं वित्तीय लेनदेन रजिस्टर पर उसकी प्रवृत्ति अंकित करना सुनिश्चित करें। 7. समस्त सीएससी संचालक अपने केंद्र पर यह नोटिस लगाएं "यदि कोई ट्रांसक्शन फेल/डिक्लाइन होता है कटी हुई धनराशि तो बैंक द्वारा तय समय सीमा (न्यूनतम 7 कार्य दिवस) में जिस खाते/वॉलेट से कटी है उसमें वापस आ जाएगी।" उपरोक्त स्थिति में ग्राहक के माध्यम से उसकी बैंक शाखा/बैंक हेल्पलाइन में उपरोक्त राशि के कटने की कंप्लेंट दर्ज कराना सुनिश्चित करें। 8. यदि आपके संज्ञान में किसी भी केंद्र पर कोई भी अवैध कार्य अथवा सामग्री का उपयोग किसी भी संचालक द्वारा किया जा रहा है तो उसकी शिकायत तत्काल प्रभाव से पुलिस हेल्पलाइन अथवा नजदीकी थाने में प्रदान करें। समस्त सीएससी संचालक उपरोक्त दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें यदि औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी सीएससी संचालक द्वारा उपरोक्त दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो सम्बन्धित सीएससी संचालक के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से दंडनात्मक कार्यवाही की जाएगी एवं सीएससी केंद्र रद्द किया जाएगा। जिला प्रबंधक/समन्वक सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, शाहजहांपुर

।। आवश्यक सूचना ।। जिन VLE भाइयों की आयुष्मान आईडी का अप्रूवल अभी नहीं हुआ है वह सभी अपने सीएससी आईडी लॉगिन करके एनपीएस को सर्च करें एवं न्यूनतम एक एनपीएस अपनी आईडी पर सक्रिय करके निम्न फॉर्मेट में पर्सनल शेयर करें। जो आईडी एनपीएस में सक्रिय हो जाएंगे उनकी आयुष्मान आईडी का अप्रूवल कर दिया जाएगा। VLE Name: CSC ID: MOB: EMAIL: NPS RECEIPT:

।। आवश्यक सूचना ।। सभी CSC VLE अपने क्षेत्र के किसान भाइयों की फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में दैनिक स्तर पर पंजीकरण करना सुनिश्चित करें एवं स्क्रीनशॉट ग्रुप में शेयर करें। सभी ग्रामीण CSC VLE द्वारा PM फसल बीमा करना अनिवार्य है।

सभी UCL VLE इस फार्मेट को अपना नाम पता/मोबाइल नंबर डालते हुए A4 पेपर पर प्रिंट कर अपने आस पास के गांव/राशन डीलर की दुकान/ग्राम पंचायत भवन/स्कूल/मार्केट इत्यादि जैसे स्थानों पर लगाना सुनिश्चित करे I जिससे आपके सेंटर का प्रचार प्रसार हो सके और आपके यहां एनरोलमेंट काउंट बढ़ सके I प्रत्येक वी एल ई को प्रतिदिन कम से कम 12 और माह में 300 आधार संशोधन करने अनिवार्य है जिन वी एल ई का एवरेज काउंट लगातार कम आ रहा है उनका UCL अगले माह रिप्लेस किया जा सकता है

आवश्यक निर्देश फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को बीमा से अच्छादित कराने के संबंध में:- सभी जिला प्रबंधक और जिला समन्वयक को अवगत कराना चाहता हूँ कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के रबी मौसम-22 का पंजीकरण सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल पर प्रारम्भ हो चूका है, सभी वीएलईयो से अपेक्षा है कि कम से कम सौ कृषकों का पंजीकरण अवश्य करवाना सुनिश्चित करें फसल बीमा रबी मौसम में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 31-दिसम्बर-2022 है| 31-दिसम्बर-2022 मध्यरात्रि के बाद योजना में पंजीकरण बंद हो जाएगा | फसल बीमा में वीएलईयों का कमीशन प्रति पालिसी 32 /- रूपये है| टमाटर,शिमला मिर्च व हरी मटर की फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 30-नवंबर-22 है आम की फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 15-दिसंबर-22 से

आवश्यक सूचना : आयुष्मान भारत लॉगिन इशू जिन भी वीएलई भाइयों को आयुष्मान भारत पोर्टल लॉगिन करने में पेज बैक होने की समस्या हो रही है या लॉगिन नहीं हो पा रहा है तो आप सभी लोगों से अनुरोध है की कृपया आप सभी लोग मोरफो डिवाइस का ओल्डर वर्शन (WindowsRDServiceV2.0.1.54-HTTP ) के स्थान पर मोरफो डिवाइस का लेटेस्ट वर्शन (WindowsRDServiceV2.0.1.60-HTTP) इसे डाउनलोड करें ऐसा करने पर आपकी आयुष्मान भारत की लॉगिन की समस्या समाप्त हो जाएगी।

Share:

Select Your Favorite Books Name Download Now पर क्लिक करें

Select Your Favorite Books Name 

किताब का नाम सेलेक्‍ट करते ही आप उस किताब के पेज पर पहुंच जायेंगें 
जिसमें आपको डाउनलोड आनॅलाईन पढने का बटन मिल जायेगा 
अगर आप केवल पढना चाहते हैं तो किताब पर क्लिक करें 
अगर आप केवल डाउनलोड करना चाहते हैं तो Download Now पर क्लिक करें 






Share:

अब आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजन (AB-PMJAY) के लाभार्थी की सूची/ लिस्ट निकालना हुआ और भी आसान)

*(अब आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजन (AB-PMJAY) के लाभार्थी की सूची/ लिस्ट निकालना हुआ और भी आसान)*

*आप के एरिया में कितने PMJAY (प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजन) के आयुष्मान कार्ड बनने है या लोग लाभार्थी है, उन सबके HHID के साथ प्रत्येक फैमिली मेंबर का नाम हिंदी और English दोनो में है प्लस कार्ड बनने की स्तिथि भी है (जो की लिस्ट डेट तक अपडेट भी होगी) ।*


*1-* हम सर्वप्रथम हम गूगल पर aapkedwarayushman.pmjay.gov.in सर्च करेंगे या इस लिंक पे क्लिक करेंगे

*२_* उसके बाद
Aapke Dwar Ayushman 
का होम पेज खुल जाएगा,
        *अब वहां पर मोबाइल नंबर इंटर ऑप्शन आ जाएगा*  
( अब आप कोई भी मोबाइल नम्बर डालिए )
        उसके बाद Get otp पर क्लिक कर दीजिए।

*३_* अब आपके *मोबाइल फोन पर एक ओटीपी जाएगी,* 
(उस ओटीपी को डालिए )

*४_* ओटीपी डालने के बाद *(कैप्चर कोड भरिए)*
 उसके बाद *(Log in के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए)*।

*५_* अब आपके सामने *(डाउनलोड रिपोर्ट का ऑप्शन खुल जाएगा)*
अब वहां पर 
*Sate name*
*District name* 
*Block type में नगर पंचायत ULB/ब्लॉक block का ऑप्शन में से जो हो वो चुनें*

फिर *वार्ड नंबर* या *Village* option में से हो वो ऑप्शन *सेल्क्ट करें*  

 *सेल्सेट के बाद* *(सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए)*

 *६_* अब सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद,
*(आपकी वार्ड/ग्राम की सूची पीडीएफ में आ जाएगी)*
   
*७_* आपको *(पीडीएफ डाउनलोड के ऑप्शन को क्लिक करना है)*
          उसके बाद आपका पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।

*८_* अब आप *( पीडीएफ को ओपन कर लीजिए)*
          अब आप ( *प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजन PMJAY के लाभार्थी के सूची/लिस्ट देख सकते हैं)*
     
सूची/लिस्ट में आपको *(दो ऑप्शन मिलेंगे)*
 *(जिसमें में Y का ऑप्शन लिखा रहेगा वो कार्ड बन गया है जो लिस्ट की डेट तक की अपडेटऐड होगा )*
और *( जिसमे N का ऑप्शन लिखा रहेगा वह कार्ड अभी नहीं बना है जो की लिस्ट की डेट तक का अपडेटेड होगा )*
 
*(अब आप सूची /लिस्ट देखिए और अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है यदि लिस्ट में नाम है )*


❌❌ *Note* ❌❌
 उपरोक्त लिस्ट *सिर्फ PMJAY (प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना) की होगी*  

 *इसमें आप का नाम नहीं तो निराश न हो* क्यों की 👇

 *राज्य सरकार के जरिए तीन और स्कीम है जिससे आपके कार्ड बन सकते है* 

*2*. आपको अपने वार्ड /ग्राम पंचायत की *अंत्योदय (अंत्योदय अन्न योजना )* के लाभार्थी की लिस्ट राशन कार्ड से परिवार एवं लाभार्थि वार वेबसाइट 👇
पर अपना *डिस्ट्रिक्ट* फिर *ब्लॉक* फिर *ग्राम पंचायत* और फिर *अंतिम में अंत्योदय राशन कार्ड* के जरीए परिवार फिर उसके *लाभार्थी सदस्य* के *डिटेल्स* प्राप्त कर कार्ड *अप्लाई* कर सकते है

*3*.आपको अपने एरिया की *MMJAA (मुख्य मंत्री जन आरोग्य अभियान )* के लाभार्थी की लिस्ट *MMJAA की pdf लिस्ट नजदीकी सूचीबद्ध प्राइवेट एवं सरकारी हॉस्पिटल तथा जन सेवा केंद्र से पता चल पाएगा* * 


*4* आपको अपने एरिया के *BOCW(Building and Construction Worker )* के लाभार्थी की लिस्ट सिर्फ दी गई लिस्ट *BOCW की pdf लिस्ट नजदीकी सूचीबद्ध प्राइवेट एवं सरकारी हॉस्पिटल तथा जन सेवा केंद्र से पता चल पाएगा* 

  👉 *इस तरह आपको ऑनलाइन एवं ऑफलाइन लिस्ट उपलब्ध है*।
Share:

Contact Form

Name

Email *

Message *