बेसिक के अध्यापकों को इन पर भी करना है फोकस
टी-शर्ट, मग(कप), की-रिंग, कैप* पर अपना *लोगो, फोटो, आदि सिंगल एवं बल्क में प्रिंट कराने हेतु सम्पर्क करें
Regards*
* *
*Sher Mohammad Khan*
*** CSC E-GOVERNANCE ***
** VILLAGE LEVEL ENTERPRENUER **
** KATIA KAMMU SHAHJAHANPUR **
** UTTAR PRADESH 242306 **
* ( B. Sc., IT& B.sc Science )*
* Cell- +91-9889066680*
* Digimail id - sher801@digimail.in *
* Alternate e-mail- khandaarain@gmail.com *
साइबर अपराध की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु जारी दिशानिर्देश के अनुपालन के संबंध में
समस्त सीएससी संचालक जनपद शाहजहांपुर विषय साइबर अपराध की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु जारी दिशानिर्देश के अनुपालन के संबंध में दिनांक 25.11.2022 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में साइबर अपराध की रोकथाम एवं जागरूकता के विषय में निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में जनपद के सभी सीएससी संचालक निम्न दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें: 1. समस्त सीएससी केंद्रों, आधार संशोधन केंद्रों एवं बैंकिंग केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सक्रिय सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। 2. समस्त सीएससी केंद्रों पर सीएससी बैनर संचालक के नाम, मोबाइल, पते के साथ लगा होना चाहिए एवं उनके द्वारा नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं का स्पष्ट रेट चार्ट लगा होना चाहिए। 3. समस्त सीएससी केंद्रों पर सीएससी संचालक एवं केंद्र पर कार्यरत सभी ऑपरेटर का पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट एवं विवरण लगा होना चाहिए। 4. समस्त सीएससी केंद्रों पर विजिटर रजिस्टर एवं ग्राहक फीडबैक रजिस्टर उपलब्ध होना चाहिए। किसी भी अधिकारी द्वारा आपके केंद्र का भ्रमण किये जाने पर उनसे विजिटर रजिस्टर में उनकी प्रविष्टि अंकित कराना सुनिश्चित करें। 5. यदि किसी भी सीएससी केंद्र पर औचक निरीक्षण करने के दौरान सीएससी से गैर सम्बन्धित एवं कोई भी अवैध सॉफ्टवेयर, मोबाइल ऐप, सामग्री, कागजात, फिंगर प्रिंट डिवाइस, स्कैनर, क्लोन इत्यादि कोई भी सामग्री पाई जाती है तो सम्बन्धित सीएससी केंद्र संचालक के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से दंडनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 6. समस्त सीएससी केंद्र संचालक, CSC बैंकिंग केंद्र संचालक ग्राहकों का वित्तीय लेनदेन करते समय उनके खाते से आहरित की गई राशि की रसीद ग्राहकों को प्रिंट करके देना सुनिश्चित करें एवं ग्राहक को मौखिक रूप से आहरण के बाद उनके खाते की शेष राशि की जानकारी प्रदान करें। ग्राहक की उपस्थिति में ग्राहक रजिस्टर पर एवं वित्तीय लेनदेन रजिस्टर पर उसकी प्रवृत्ति अंकित करना सुनिश्चित करें। 7. समस्त सीएससी संचालक अपने केंद्र पर यह नोटिस लगाएं "यदि कोई ट्रांसक्शन फेल/डिक्लाइन होता है कटी हुई धनराशि तो बैंक द्वारा तय समय सीमा (न्यूनतम 7 कार्य दिवस) में जिस खाते/वॉलेट से कटी है उसमें वापस आ जाएगी।" उपरोक्त स्थिति में ग्राहक के माध्यम से उसकी बैंक शाखा/बैंक हेल्पलाइन में उपरोक्त राशि के कटने की कंप्लेंट दर्ज कराना सुनिश्चित करें। 8. यदि आपके संज्ञान में किसी भी केंद्र पर कोई भी अवैध कार्य अथवा सामग्री का उपयोग किसी भी संचालक द्वारा किया जा रहा है तो उसकी शिकायत तत्काल प्रभाव से पुलिस हेल्पलाइन अथवा नजदीकी थाने में प्रदान करें। समस्त सीएससी संचालक उपरोक्त दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें यदि औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी सीएससी संचालक द्वारा उपरोक्त दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो सम्बन्धित सीएससी संचालक के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से दंडनात्मक कार्यवाही की जाएगी एवं सीएससी केंद्र रद्द किया जाएगा। जिला प्रबंधक/समन्वक सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, शाहजहांपुर
।। आवश्यक सूचना ।। जिन VLE भाइयों की आयुष्मान आईडी का अप्रूवल अभी नहीं हुआ है वह सभी अपने सीएससी आईडी लॉगिन करके एनपीएस को सर्च करें एवं न्यूनतम एक एनपीएस अपनी आईडी पर सक्रिय करके निम्न फॉर्मेट में पर्सनल शेयर करें। जो आईडी एनपीएस में सक्रिय हो जाएंगे उनकी आयुष्मान आईडी का अप्रूवल कर दिया जाएगा। VLE Name: CSC ID: MOB: EMAIL: NPS RECEIPT:
।। आवश्यक सूचना ।। सभी CSC VLE अपने क्षेत्र के किसान भाइयों की फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में दैनिक स्तर पर पंजीकरण करना सुनिश्चित करें एवं स्क्रीनशॉट ग्रुप में शेयर करें। सभी ग्रामीण CSC VLE द्वारा PM फसल बीमा करना अनिवार्य है।
सभी UCL VLE इस फार्मेट को अपना नाम पता/मोबाइल नंबर डालते हुए A4 पेपर पर प्रिंट कर अपने आस पास के गांव/राशन डीलर की दुकान/ग्राम पंचायत भवन/स्कूल/मार्केट इत्यादि जैसे स्थानों पर लगाना सुनिश्चित करे I जिससे आपके सेंटर का प्रचार प्रसार हो सके और आपके यहां एनरोलमेंट काउंट बढ़ सके I प्रत्येक वी एल ई को प्रतिदिन कम से कम 12 और माह में 300 आधार संशोधन करने अनिवार्य है जिन वी एल ई का एवरेज काउंट लगातार कम आ रहा है उनका UCL अगले माह रिप्लेस किया जा सकता है
आवश्यक निर्देश फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को बीमा से अच्छादित कराने के संबंध में:- सभी जिला प्रबंधक और जिला समन्वयक को अवगत कराना चाहता हूँ कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के रबी मौसम-22 का पंजीकरण सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल पर प्रारम्भ हो चूका है, सभी वीएलईयो से अपेक्षा है कि कम से कम सौ कृषकों का पंजीकरण अवश्य करवाना सुनिश्चित करें फसल बीमा रबी मौसम में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 31-दिसम्बर-2022 है| 31-दिसम्बर-2022 मध्यरात्रि के बाद योजना में पंजीकरण बंद हो जाएगा | फसल बीमा में वीएलईयों का कमीशन प्रति पालिसी 32 /- रूपये है| टमाटर,शिमला मिर्च व हरी मटर की फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 30-नवंबर-22 है आम की फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 15-दिसंबर-22 से
आवश्यक सूचना : आयुष्मान भारत लॉगिन इशू जिन भी वीएलई भाइयों को आयुष्मान भारत पोर्टल लॉगिन करने में पेज बैक होने की समस्या हो रही है या लॉगिन नहीं हो पा रहा है तो आप सभी लोगों से अनुरोध है की कृपया आप सभी लोग मोरफो डिवाइस का ओल्डर वर्शन (WindowsRDServiceV2.0.1.54-HTTP ) के स्थान पर मोरफो डिवाइस का लेटेस्ट वर्शन (WindowsRDServiceV2.0.1.60-HTTP) इसे डाउनलोड करें ऐसा करने पर आपकी आयुष्मान भारत की लॉगिन की समस्या समाप्त हो जाएगी।