COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

अब आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजन (AB-PMJAY) के लाभार्थी की सूची/ लिस्ट निकालना हुआ और भी आसान)

*(अब आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजन (AB-PMJAY) के लाभार्थी की सूची/ लिस्ट निकालना हुआ और भी आसान)*

*आप के एरिया में कितने PMJAY (प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजन) के आयुष्मान कार्ड बनने है या लोग लाभार्थी है, उन सबके HHID के साथ प्रत्येक फैमिली मेंबर का नाम हिंदी और English दोनो में है प्लस कार्ड बनने की स्तिथि भी है (जो की लिस्ट डेट तक अपडेट भी होगी) ।*


*1-* हम सर्वप्रथम हम गूगल पर aapkedwarayushman.pmjay.gov.in सर्च करेंगे या इस लिंक पे क्लिक करेंगे

*२_* उसके बाद
Aapke Dwar Ayushman 
का होम पेज खुल जाएगा,
        *अब वहां पर मोबाइल नंबर इंटर ऑप्शन आ जाएगा*  
( अब आप कोई भी मोबाइल नम्बर डालिए )
        उसके बाद Get otp पर क्लिक कर दीजिए।

*३_* अब आपके *मोबाइल फोन पर एक ओटीपी जाएगी,* 
(उस ओटीपी को डालिए )

*४_* ओटीपी डालने के बाद *(कैप्चर कोड भरिए)*
 उसके बाद *(Log in के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए)*।

*५_* अब आपके सामने *(डाउनलोड रिपोर्ट का ऑप्शन खुल जाएगा)*
अब वहां पर 
*Sate name*
*District name* 
*Block type में नगर पंचायत ULB/ब्लॉक block का ऑप्शन में से जो हो वो चुनें*

फिर *वार्ड नंबर* या *Village* option में से हो वो ऑप्शन *सेल्क्ट करें*  

 *सेल्सेट के बाद* *(सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए)*

 *६_* अब सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद,
*(आपकी वार्ड/ग्राम की सूची पीडीएफ में आ जाएगी)*
   
*७_* आपको *(पीडीएफ डाउनलोड के ऑप्शन को क्लिक करना है)*
          उसके बाद आपका पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।

*८_* अब आप *( पीडीएफ को ओपन कर लीजिए)*
          अब आप ( *प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजन PMJAY के लाभार्थी के सूची/लिस्ट देख सकते हैं)*
     
सूची/लिस्ट में आपको *(दो ऑप्शन मिलेंगे)*
 *(जिसमें में Y का ऑप्शन लिखा रहेगा वो कार्ड बन गया है जो लिस्ट की डेट तक की अपडेटऐड होगा )*
और *( जिसमे N का ऑप्शन लिखा रहेगा वह कार्ड अभी नहीं बना है जो की लिस्ट की डेट तक का अपडेटेड होगा )*
 
*(अब आप सूची /लिस्ट देखिए और अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है यदि लिस्ट में नाम है )*


❌❌ *Note* ❌❌
 उपरोक्त लिस्ट *सिर्फ PMJAY (प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना) की होगी*  

 *इसमें आप का नाम नहीं तो निराश न हो* क्यों की 👇

 *राज्य सरकार के जरिए तीन और स्कीम है जिससे आपके कार्ड बन सकते है* 

*2*. आपको अपने वार्ड /ग्राम पंचायत की *अंत्योदय (अंत्योदय अन्न योजना )* के लाभार्थी की लिस्ट राशन कार्ड से परिवार एवं लाभार्थि वार वेबसाइट 👇
पर अपना *डिस्ट्रिक्ट* फिर *ब्लॉक* फिर *ग्राम पंचायत* और फिर *अंतिम में अंत्योदय राशन कार्ड* के जरीए परिवार फिर उसके *लाभार्थी सदस्य* के *डिटेल्स* प्राप्त कर कार्ड *अप्लाई* कर सकते है

*3*.आपको अपने एरिया की *MMJAA (मुख्य मंत्री जन आरोग्य अभियान )* के लाभार्थी की लिस्ट *MMJAA की pdf लिस्ट नजदीकी सूचीबद्ध प्राइवेट एवं सरकारी हॉस्पिटल तथा जन सेवा केंद्र से पता चल पाएगा* * 


*4* आपको अपने एरिया के *BOCW(Building and Construction Worker )* के लाभार्थी की लिस्ट सिर्फ दी गई लिस्ट *BOCW की pdf लिस्ट नजदीकी सूचीबद्ध प्राइवेट एवं सरकारी हॉस्पिटल तथा जन सेवा केंद्र से पता चल पाएगा* 

  👉 *इस तरह आपको ऑनलाइन एवं ऑफलाइन लिस्ट उपलब्ध है*।
Share:

No comments:

Post a Comment

अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion

Contact Form

Name

Email *

Message *