COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

(राज्यांश 100 प्रतिशत)


इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, सामान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वाबलंबी बनाने में सहायता करना , बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना |

आवेदन की श्रेणी 

क्र.सं.

श्रेणी का प्रकार 

धनराशि

आवश्यक दस्तावेज 

1

बालिका के जन्म होने पर (दिनांक 01-04-2019 से लागू)

2000

जन्म प्रमाण पत्र 

2

बालिका के 01 वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत 

1000

टीकाकरण सम्बन्धी प्रमाण पत्र

3

कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरांत 

2000

कक्षा 01 में प्रवेश सम्बन्धी प्रमाण पत्र

4

कक्षा 06 में बालिका के प्रवेश के उपरांत 

2000

कक्षा 06में प्रवेश सम्बन्धी प्रमाण पत्र

5

कक्षा 09 में बालिका के प्रवेश के उपरांत 

3000

कक्षा 09 में प्रवेश सम्बन्धी प्रमाण पत्र

6

बालिका द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत स्नातक अथवा 02 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर 

5000

स्नातक अथवा डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश सम्बन्धी प्रमाण पत्र 



पात्रता की शर्तें :

लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो जिसके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र हो तथा वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो |

एक परिवार की अधिकतम 02 पुत्रियों को लाभ दिया जायेगा| (किसी भी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वां बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी अनुमन्य होगा |

आवेदन की प्रक्रिया 

बालिका स्वयं (यदि वयस्क हो तो), माता/पिता या अभिभावक आवेदक हो सकते हैं|

ऑनलाइन आवेदन कॉमन सर्विस केन्द्रों/साइबर कैफे आदि के माध्यम से पर लॉग इन करके आवेदन करें।

ऑनलाइन आवेदन हेतु यहां क्लिक करें

Share:

पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिलाओं को सहायक अनुदान

पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिलाओं को सहायक अनुदान 

निराश्रित महिलाएं जिनके पति की मृत्यु हो गयी है व जिनकी वार्षिक आय गरीबी रेखा से कम है तथा जिनके बच्चे नाबालिग हैं अथवा बालिग होने के बावजूद भरण-पोषण के लिए असमर्थ हैं, को रू. 1000/- प्रति माह का अनुदान दिया जाता है |

पात्रता की शर्तें

निराश्रित महिलाएं जिनके पति की मृत्यु हो गयी है |

आवेदिका उत्तर प्रदेश की स्थायी निवासी हो |

आवेदिका की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |

आवेदिका एवं उसके परिवार की वार्षिक आय समस्त स्रोतों से 02 लाख से कम होनी चाहिए |

आवेदिका को राज्य एवं केंद्र सरकार की किसी भी अन्य योजना से पेंशन न प्राप्त हो रही हो |

आवेदन पत्र ऑनलाइन करने सम्बन्धी दस्तावेज

अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो

पति का मृत्यु प्रमाण – पत्र

आय प्रमाण-पत्र (तहसील द्वारा प्रदत्त)

बैंक खाता, आधार कार्ड/मोबाइल नंबर (स्वयं का/निकटतम परिजन)

आवेदन की प्रक्रिया

योजनान्तर्गत www.sspy-up.gov.in वेबसाइट के माध्यम से जनसुविधा केंद्र या लोकवाणी केंद्र से ऑनलाइन आवेदन किया जाता है | आवेदन उपरांत आवेदन की एक प्रति शहरी क्षेत्र/ ग्रामीण क्षेत्र क्रमशः उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करने का प्राविधान है |



जिला प्रोबेशन अधिकारी, मो० नं० – 7518024016

पटल सहायक का नाम – श्री प्रदीप कुमार, वरिष्ठ सहायक, मो० नं० – 9260984255

Share:

Ramadan Calendar 2023 Design cdr Download Hindi And Urdu

Ramadan Calendar 2023 Design Download With CDR File Hindi And Urdu

This file also fully editable with all objects that are used in file.





Features:

  • Easy to Edit
  • Editable File
  • No Password
  • No Plugin require
  • Different format
  • Adjustable Size

No Password

If You face any problem, Go To Contact us Page.

Share:

व्यक्तित्व विकास (Personality development) नेतृत्व का गुण Leadership Quality

व्यक्तित्व विकास (Personality development)

नेतृत्व का गुण Leadership Quality

नेतृत्व किसी भी मानवीय क्रियाकलाप की सफलता के लिए मूलभूत आवश्यकता है। नेतृत्व वह कला या प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यक्ति किसी समूह के लोगों को लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करता है। नेतृत्व के लिए व्यक्ति में ऊर्जा, लोगों को समझने और उन्हें प्रोत्साहित करने की योग्यता, नेता के समान आगे बढ़कर कार्य करने की योग्यता जैसे गुणों का होना आवश्यक है। साक्षात्कार में सफलता हेतु प्रत्याशी में नेतृत्व सम्बन्धी निम्नलिखित गुण होने अनिवार्य हैं.

(I) समूह को प्रभावित करने की क्षमता Ability to Influence on the Group- Personality development

जीवन में सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि लोगों के विचारों को हम अपने अनुरूप किस सीमा तक परिवर्तित कर सकते हैं। लोगों के व्यवहार की दिशा अपने अनुसार निश्चित करना एक कठिन चुनौती है, जिसका हम बहुधा अपने दैनिक जीवन में सामना करते हैं। समूह के व्यवहार परिवर्तन की बात तो दूर, अपने परिवार के ही किसी सदस्य के व्यवहार को अपने अनुसार परिवर्तित करना कठिन होता है। परन्तु एक नेता में यह गुण होना चाहिए कि वह लोगों की सोच को सही दिशा में परिवर्तित कर सके। वकील, राजनेता, उपदेशक इस कला में निपुण होते हैं और वे सरलता से लोगों को अपने विचारों या दर्शन के प्रवाह में बहा ले जाते हैं। गाँधीजी में लोगों के विचारों को अपने अनुरूप ढालने की चमत्कारिक क्षमता थी। इसी कारण देशवासी उनकी एक आवाज पर उनके पीछे चल पड़ते थे।

(ii) पहल करने की योग्यता Ability to initiate

साक्षात्कार मण्डल प्रत्याशी की पहल करने की योग्यता का आकलन करता है। वह निरीक्षण करता है कि प्रत्याशी में किसी कार्य को अपनी ओर से प्रारम्भ करने की क्षमता है अथवा नहीं। प्रत्याशी नई-नई परिस्थितियों में सामान्य रूप से कार्य करने के योग्य है अथवा नहीं। प्रायः व्यक्ति के जीवन में अचानक ऐसी समस्याएँ आ खड़ी होती हैं, जिनसे न तो वह पूर्व-परिचित होता है और न ही उसे उन समस्याओं से निपटने का अनुभव होता है। ऐसे समय में यदि कोई व्यक्ति समस्या के समाधान हेतु स्वयं ही उपाय खोजकर लक्ष्य-प्राप्ति हेतु कार्य प्रारम्भ कर देता है तो कहा जाता है कि उसमें पहल करने की क्षमता है। इसके विपरीत जो व्यक्ति समस्या उत्पन्न होने पर दूसरों की सहायता की प्रतीक्षा करता है, उसमें पहल करने की क्षमता नहीं होती। जिन लोगों में पहल करने की उच्च क्षमता होती है, वे नया व उपयुक्त कदम उठाकर किसी समस्या अथवा कठिन परिस्थिति का सफलतापूर्वक सामना कर लेते हैं। पहल की योग्यता एक अर्जित गुण है जो कि अनुकूल वातावरण में विकसित होता है। बाल्यकाल में इस प्रकार का वातावरण उपलब्ध कराना माता-पिता और अध्यापकों का दायित्व होता है। वे बच्चों में पहल करने की योग्यता की वृद्धि और विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे इस योग्यता को विकसित अथवा अवरुद्ध कर सकते हैं। किसी समस्या के आने पर बच्चों को सोच-विचार करने का अवसर न देकर स्वयं उसकी निराकरण कर देना उसकी पहल की योग्यता के विकास को अवरुद्ध करना है। बच्चों पर किसी कार्य को करने का स्वतन्त्र भार डालने से उनकी पहल की योग्यता का विकास होता है प्रोत्साहन और प्रशंसा भी इस गुण के विकास में सहायक हैं। प्रत्याशियों के लिए यह आवश्यक है कि वे झिझक का त्याग करके दिन-प्रतिदिन के जीवन में प्रत्येक कार्य में पहल करने की आदत डालने का प्रयास करें।

(ii) साहस Courage

साहस नेतृत्व का प्रमुख गुण है। साहसी व्यक्ति ही किसी समूह का सफल नेतृत्व कर सकता है। जो व्यक्ति प्रतिकूल परिस्थतियों से घबराकर साहस खो देता है वह नेतृत्व नहीं कर सकता। साक्षात्कार मण्डल, प्रत्याशी में साहस का परीक्षण करने के प्रश्न करके यह देखता है कि प्रतिकूल परिस्थिति से घबराकर प्रत्याशी कहीं साहस तो नहीं खो देता। अतः यह आवश्यक है कि प्रत्याशी अपने अन्दर साहस को विकसित करें। विद्यालय स्तर पर स्काउट-गाइड, एनसीसी, ट्रैक एण्ड फील्ड, पर्वतारोहण आदि द्वारा विद्यार्थियों में साहस का गुण विकसित होता है। प्रत्याशी साहसिक कार्यों से सम्बन्धित कथाएँ पढ़ें, खेलकूद, पर्वतारोहण आदि कार्यों में भाग लेने का प्रयास करें साक्षात्कारकर्ता के प्रश्न को ध्यानपूर्वक सुनें। फिर सोचें, विचारों को क्रमबद्ध करें, तब उत्तर दें।

(iv) चातुर्य एवं अनुकूलता Tact and Adaptability

परिस्थितियों के अनुसार दक्षतापूर्ण प्रबन्ध करना एवं कुशलतापूर्वक कार्य करना चातुर्य कहलाता है। एक बुद्धिमान व्यक्ति कठिन परिस्थितियों में भी अपनी चतुरता से सहज बना रहता है। वह सभी लोगों की भावनाओं का सम्मान करता है और दक्षता के साथ अपने कार्य में संलग्न रहता है। वह सभी तरह के स्वभाव वाले व्यक्तियों के साथ सरलता से कार्य कर लेता है। उसमें अन्य लोगों की भावनाओं को समझने की योग्यता होती है। वह जानबूझकर किसी को ठेस नहीं पहुँचाता। उसके सभी कार्यों से चतुराई झलकती है। साक्षात्कारकर्ता प्रत्याशी के चातुर्य का आकलन भी करते हैं। जो प्रत्याशी साक्षात्कार मण्डल के सामने चातुर्य का प्रदर्शन करते हैं, वे अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहते हैं। कुछ लोग अपने दैनिक जीवन में कोई समस्या या बाधा आ जाने पर दुःखी हो उठते हैं, कुछ लोग अपनी योजना के असफल रहने पर सन्तुलन खो देते हैं। कुछ पुरातनपन्थी और लकीर के फकीर होते हैं, उनके लिए किसी परिवर्तन को स्वीकार करना कठिन होता है। इस प्रकार के लोगों में अनुकूलता’ जैसे गुण का अभाव होता है। अनुकूलता वास्तव में एक प्रकार की मानसिक योग्यता है जो किसी व्यक्ति के दृष्टिकोण एवं वैचारिक प्रक्रिया पर निर्भर होती है। इसके रहते व्यक्ति बदले हुए वातावरण के अनुसार स्वयं को शीघ्र ही ढाल लेता है। जिज्ञासु एवं खुले विचारों वाला व्यक्ति कूपमण्डूक और साहसहीन व्यक्ति की अपेक्षा शीघ्र ही स्वयं को नए वातावरण के अनुकूल बना लेता है। प्रत्याशियों को अपने विचारों को लचीला रखना चाहिए और स्वयं को सभी प्रकार के वातावरण में ढाल लेने की सोच विकसित करनी चाहिए।

(v) तनावपूर्ण स्थिति में शान्त रहना Remaining Cool Under Stressful Situation

यदि कोई व्यक्ति प्रतिकूल परिस्थितियों में अपनी भावनाओं पर नियन्त्रण नहीं रख पाता तो वह अपनी क्षमताओं एवं योग्यताओं का उचित उपयोग नहीं कर पाता। तनाव व्यक्ति के शरीर एवं मस्तिष्क को अनेक प्रकार से प्रभावित करता है। यह शारीरिक क्षमता को कम करता है। विवेक और बुद्धि को कुंठित करता है। यह अकारण भय, थकान, चिड़चिड़ापन, अलगाव, अवसाद और भावनात्मक अस्थिरता उत्पन्न करता है। इन प्रतिकूलताओं से बचने के लिए शरीर व मस्तिष्क का सन्तुलन बनाए रखना आवश्यक है। प्रत्याशियों तनाव के कारणों को खोजकर उन्हें दूर करने का प्रयास करना चाहिए और सदैव शान्त चित्त रहना चाहिए।

(vi) कर्त्तव्य एवं दायित्व बोध Sense of Duty and Responsibility

साधारण हो अथवा कठिन या जोखिमपूर्ण, उसे सदैव ही कर्त्तव्य बोध की भावना से करना कर्तव्य बोध से तात्पर्य सौंपे गए कार्यों का ईमानदारी एवं स्थिरचित्त से करने से है। कार्य चाहे, चाहिए। कार्य के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी का भाव व्यक्ति में उपस्थित कर्तव्य बोध पर निर्भर करता है, जिस व्यक्ति में कर्त्तव्य बोध होता है, वह ईमानदारी से कार्य करता है। दायित्व बोध नेतृत्व का सामान्य गुण है और यह उससे गहनता से जुड़ा है। कर्तव्य एवं दायित्व बोध के सन्दर्भ में व्यक्ति के अन्दर कुछ गुणो का होना आवश्यक है; जैसे- कर्तव्य के महत्त्व की गहन समझ, सामाजिक नियमो एवं व्यवहार की समझ, मानवीय भावनाओं की समझ, क्रिया एवं प्रतिक्रिया की समझ इत्यादि। कर्त्तव्य एवं दायित्व बोध मनुष्य के प्रमुख चारित्रिक गुण हैं। सफल नेतृत्व के लिए चरित्र में इन दोनों का होना आवश्यक है। नैतिक शिक्षा सम्बन्धी एवं महान् व्यक्तियों से सम्बन्धित साहित्य, नागरिकशास्त्र आदि का अध्ययन करने से कर्तव्य एवं दायित्व बोध का विकास होता है।

(vii) आत्मविश्वास Self Confidence

आत्मविश्वास को ‘सफलता की कुञ्जी’ कहा जाता है। आत्मविश्वास के बल पर व्यक्ति कठिन-से-कठिन परिस्थितियों को अपने अनुकूल बना सकता है। आत्मविश्वास व्यक्तित्व निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह व्यक्तित्व के अन्य गुणों के साथ मिलकर आपके प्रदर्शन को प्रभावशाली बनाता है। जब आप अपने अन्दर इस गुण का विकास कर लेते हैं तो आप स्वयं पर अधिक विश्वास करने लगते हैं, आपके अन्दर आत्म-स्वीकृति का भाव उत्पन्न होता है और आप अपनी सफलता के प्रति विश्वास से भर जाते हैं। आत्मविश्वास बढ़ाने का सबसे सरल तरीका महान् व्यक्तियों; जैसे-महात्मा गाँधी, सुभाषचन्द्र बोस जैसे लोगों की जीवनियाँ पढ़नी चाहिए। स्वेट मार्डन की पुस्तकें जैसे-सफलता की कुञ्जी आदि का अध्ययन भी उपयोगी है। जब आप आत्मविश्वास से भर जाते हैं तो आपके अन्दर उपस्थित भय, आशंका, आत्महीनता जैसे नकारात्मक तत्त्व समाप्त हो जाते हैं और आप स्वयं को क्षमतावान व समर्थ अनुभव करने लगते हैं। जिस व्यक्ति में अपनी शक्तियों को पहचान कर उनके उचित उपयोग की समझ उत्पन्न हो जाती है, वह अपने प्रत्येक कार्य में उनका उपयोग कर सकता है।

 Personality Development

Quality of leadership Leadership Quality

Leadership is a basic requirement for the success of any human activity. Leadership is the art or process by which a person inspires a group of people to move towards a goal. For leadership, it is necessary for a person to have qualities like energy, ability to understand and motivate people, ability to act like a leader from the front. For success in the interview, it is mandatory for the candidate to have the following leadership qualities.

(I) Ability to Influence on the Group- Personality development

Success in life depends on the extent to which we can change the thoughts of people according to our own. Determining the direction of people's behavior is a difficult challenge that we often face in our daily lives. Far from changing the behavior of a group, it is difficult to change the behavior of a member of your own family accordingly. But a leader should have this quality that he can change the thinking of the people in the right direction. Lawyers, Politicians, Preachers are expert in this art and they easily take people in the flow of their thoughts or philosophy. Gandhiji had a miraculous ability to mold people's thoughts according to his own. For this reason, the countrymen used to follow him on one of his voices.

(ii) Ability to initiate

The interview board assesses the ability of the candidate to take initiative. He examines whether the candidate has the capacity to undertake any work on his own behalf or not. Whether the candidate is able to work normally in new circumstances or not. Often such problems suddenly arise in a person's life, with which neither he is pre-acquainted nor does he have the experience to deal with those problems. In such a time, if a person starts working to achieve the goal by finding a solution to the problem on his own, then it is said that he has the ability to take initiative. On the contrary, a person who waits for help from others when a problem arises, does not have the ability to take initiative. People who have high initiative ability, they successfully face any problem or difficult situation by taking new and appropriate steps. Initiative is an acquired quality that develops in a conducive environment. It is the responsibility of parents and teachers to provide this type of environment during childhood. They play an important role in the growth and development of initiative in children. They can develop or inhibit this ability. When a problem comes to the children, without giving them the opportunity to think and solve it themselves, it is to block the development of the ability of their initiative. By giving children the independent burden of doing any work, their ability to take initiative is developed. Encouragement and praise are also helpful in the development of this quality. It is necessary for the candidates to shed hesitation and try to inculcate the habit of taking initiative in every work in day to day life.

(ii) Courage

Courage is the main quality of leadership. Only a courageous person can lead a group successfully. A person who loses courage in the face of adversity cannot lead. The interview board, by asking questions to test the courage of the candidate, sees whether the candidate does not lose his courage due to fear of adverse situation. Therefore it is necessary that the candidates develop courage within themselves. Scout-guide, NCC, track and field, mountaineering etc. develop the quality of courage in the students at the school level. Candidates read stories related to adventure, try to participate in sports, mountaineering etc. Listen carefully to the questions of the interviewer. Then think, organize your thoughts, then answer.

(iv) Tact and Adaptability

Managing efficiently according to the circumstances and working efficiently is called tact. An intelligent person remains comfortable with his cleverness even in difficult situations. He respects the sentiments of all people and engages in his work with efficiency. He works easily with people of all temperaments. He has the ability to understand the feelings of other people. He doesn't intentionally hurt anyone. Cleverness is reflected in all his actions. Interviewers also assess the tact of the candidate. Those candidates who show tact in front of the interview board, they are successful in leaving their impact. Some people get upset when there is any problem or obstacle in their daily life, some people lose balance when their plan fails. Some are conservative and rigid, it is difficult for them to accept any change. Such people lack the quality of 'adaptability'.

Adaptability is actually a type of mental ability that depends on a person's attitude and thought process. Due to this, the person quickly adapts himself according to the changed environment. An inquisitive and open-minded person adapts himself to the new environment sooner than a cold-blooded and lackadaisical person. Candidates should keep their thoughts flexible and develop the mindset to adapt themselves to all kinds of environment.

(v) Remaining cool under stressful situation

If a person is unable to control his emotions in adverse circumstances, then he cannot make proper use of his capabilities and abilities. Stress affects a person's body and mind in many ways. It reduces physical capacity. Frustrates the conscience and intelligence. It produces causeless fear, fatigue, irritability, isolation, depression and emotional instability. To avoid these adversities, it is necessary to maintain the balance of body and mind. Candidates should find out the causes of stress and try to remove them and should always remain calm.

(vi) Sense of Duty and Responsibility

Be it simple or difficult or risky, always do it with a sense of duty. Sense of duty means doing the assigned tasks with honesty and stability. Want work, need it. The sense of loyalty and honesty towards work depends on the sense of duty present in the person, the person who has sense of duty, works honestly. A sense of responsibility is a general quality of leadership and is closely related to it. In the context of sense of duty and responsibility, it is necessary to have some qualities inside the person; Like- deep understanding of the importance of duty, understanding of social rules and behavior, understanding of human emotions, understanding of action and reaction etc. The sense of duty and responsibility are the main character traits of a human being. Both of these are necessary in the character for successful leadership. The sense of duty and responsibility is developed by studying the literature related to moral education and great persons, civics etc.

(vii) Self Confidence

Self-confidence is said to be the 'key to success'. On the strength of self-confidence, a person can make difficult-to-difficult situations favourable to him. Self-confidence plays an important role in personality building. This combined with other personality traits makes your performance impressive. When you develop this quality in yourself, you start believing in yourself more, you develop a sense of self-acceptance and you are filled with faith in your success. The easiest way to increase confidence is great people; For example, biographies of people like Mahatma Gandhi, Subhash Chandra Bose should be read. Studying Swet Marden's books such as The Key to Success etc. is also useful. When you are filled with self-confidence, negative elements like fear, apprehension, selflessness within you end and you start feeling capable and capable. The person who recognizes his powers and understands their proper use, can use them in each of his work.

Share:

Photo Studio 11x1 size Banner cdr Free Download

 





Photo Studio 11x1 size Banner cdr Free Download

Photo Studio 11x1 size Banner cdr Free Download


CDR,

11x1 feet

1200 dpi

Photo Studio 11x1 size Banner cdr Free Download


More Cdr File Download Click Here 


Readymade_and_saree_center Banner cdr Free Download

1- 2 Size Ke LIC Banner Ki Free Cdr File Fully Editable CDR files वो भी बिना password के फ्री में
2- Hindu Shadi Calender Cdr File Free Download Without Password
3- Fully Editable CDR files वो भी बिना password के फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।4- बैंक ऑफ़ बड़ौदा कोई भी फॉर्म अब अपने मोबाइल से डाउनलोड करें

दोस्तों

अब आप मेरी वेबसाइट से Fully Editable CDR files वो भी बिना password के फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे- १. शादी कार्ड डिजाईन २. कैर्री बैग डिजाईन ३. बिल बुक डिजाईन ४. हिंदी फॉण्ट ५. केलीग्राफी फॉण्ट ६. विजिटिंग कार्ड डिजाईन ७. वेडिंग कार्ड डिजाईन ८. फ्लेक्स बैनर ९. कार पोस्टर डिजाईन 10. बैनर डिजाइन 11. बिजनेस प्रमोशन Cdr 12. डेली सुविचार 13. त्यौहार wishes 14. जलसा Cdr (Hindi Urdu) 15. जुलूस cdr ( Hindi Urdu) 16. प्रमाण पत्र 17. रिज़ल्ट 18. मेनू कार्ड 19. रमजान कैलेंडर 20. मसनून दुआएं और बहुत ही प्रकार की फाइल..... दोस्तों अगर आप हमारी वेबसाइट से फ्री में fully editable Free Cdr File वो भी बिना password के डाउनलोड करना चाहते हैं तो आज ही हमारी वेबसाइट पर विजिट करें। jskkamar.blogspot.com/

और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे धन्यवाद





















garments, carry bag design for garments shop, cloth banner, cloth shop banner, cloth stor banner, cloth store banner cdr file, garment banner in hindi, garments banner, garments banner design, garments business card, garments Flax Board Design, garments flex board


Share:

Contact Form

Name

Email *

Message *