पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिलाओं को सहायक अनुदान
निराश्रित महिलाएं जिनके पति की मृत्यु हो गयी है व जिनकी वार्षिक आय गरीबी रेखा से कम है तथा जिनके बच्चे नाबालिग हैं अथवा बालिग होने के बावजूद भरण-पोषण के लिए असमर्थ हैं, को रू. 1000/- प्रति माह का अनुदान दिया जाता है |
पात्रता की शर्तें
निराश्रित महिलाएं जिनके पति की मृत्यु हो गयी है |
आवेदिका उत्तर प्रदेश की स्थायी निवासी हो |
आवेदिका की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
आवेदिका एवं उसके परिवार की वार्षिक आय समस्त स्रोतों से 02 लाख से कम होनी चाहिए |
आवेदिका को राज्य एवं केंद्र सरकार की किसी भी अन्य योजना से पेंशन न प्राप्त हो रही हो |
आवेदन पत्र ऑनलाइन करने सम्बन्धी दस्तावेज
अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
पति का मृत्यु प्रमाण – पत्र
आय प्रमाण-पत्र (तहसील द्वारा प्रदत्त)
बैंक खाता, आधार कार्ड/मोबाइल नंबर (स्वयं का/निकटतम परिजन)
आवेदन की प्रक्रिया
योजनान्तर्गत www.sspy-up.gov.in वेबसाइट के माध्यम से जनसुविधा केंद्र या लोकवाणी केंद्र से ऑनलाइन आवेदन किया जाता है | आवेदन उपरांत आवेदन की एक प्रति शहरी क्षेत्र/ ग्रामीण क्षेत्र क्रमशः उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करने का प्राविधान है |
जिला प्रोबेशन अधिकारी, मो० नं० – 7518024016
पटल सहायक का नाम – श्री प्रदीप कुमार, वरिष्ठ सहायक, मो० नं० – 9260984255
No comments:
Post a Comment
अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion