धार्मिक आयोजन करवाने की अनुमति के लिए SDM ko letter kaise likhe
सेवा में,
श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय
सदर, शाहजहांपुर
महोदय,
निवेदन है कि प्रार्थी के ग्राम कटिया कम्मू तहसील सदर थाना रौजा जिला शाहजहांपुर में दिनांक 28 मई 2023 दिन इतवार को रात्रि 9 बजे से सुबह 2 बजे तक धार्मिक आयोजन (जलसा) करवाया जा रहा है। (पिछले कार्यक्रमों के अनुसार) जिसमें आसपास के ग्रामों से महिला पुरूष शान्तिपूर्वक आयोजन में शामिल होते हैं।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि दिनांक 28 मई 2023 दिन इतवार को रात्रि 9 बजे से सुबह 2 बजे तक धार्मिक आयोजन (जलसा) करवाने की अनुमति प्र्र्रदान करने की कृपा करें।
आराकीन कमेटी प्रार्थीगण
1. मौलाना अन्सार खा
2. शब्बन खां
3. आमिल खां
4. तालिब खां
5. सगीर खां सखावत खां ग्र्राम प्र्रधान
कटिया कम्मू
No comments:
Post a Comment
अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion