अपने मोहल्ले की सफाई करवाने हेतु vdo/sdm ko patra kaise likhen
सेवा में,
श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय
सदर, शाहजहांपुर
महोदय,
निवेदन है कि शाहगंज/भावलखेडा ब्लाक के गांव शाहगंज में सफाई कर्मी नरवीर जनवरी 2015 सें रामदास के मकान से लेकर टीकाराम के मकान तक सफाई नही की नालियां गन्दगी से खचा-ंउचय खच भरी पडी़ है आर सी सी के उपर पानी वह रहा है इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान को कई बार सूचित किया गया पर नतीजा जीरो निकला आज दिनांक 22-ं06-ं२015 को सुबह 8 बजे नेहरू युवा मणडल समिति की ओर से बैठक हुयी जिसमे अध्यक्ष प्रभात कुमार वर्मा ने साफ सफाई पर चर्चा की ग्राम प्रधान को भी सफाई करवाने के लिए अवगत कराया गया उपाध्यक्ष अनुप्रास प्रजापति ने सहमति व्यक्त की उन्होंने कहा की सफाई न कराई गई तो बिमारी फैलने का भय बना हुआ है । समिति के सभी सदस्यों ने अभिलम्ब सफाई कराई जाने की मांग की इस अवसर पर राम सागर पुनीत कुमार विवेक रमाकान्त उमाकान्त रामसुभाष आदि मौजूद रहे।
सेवा में,
श्रीमान विकास खण्ड अधिकारी महोदय
सदर, शाहजहांपुर
महोदय,
शाहगंज/भावलखेडा ब्लाक के गांव शाहगंज में सफाई कर्मी नरवीर जनवरी 2015 सें रामदास के मकान से लेकर टीकाराम के मकान तक सफाई नही की नालियां गन्दगी से खचा-ंउचय खच भरी पडी़ है आर सी सी के उपर पानी वह रहा है इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान को कई बार सूचित किया गया पर नतीजा जीरो निकला आज दिनांक 22-ंउचय06-ंउचय2015 को सुबह 8 बजे नेहरू युवा मणडल समिति की ओर से बैठक हुयी जिसमे अध्यक्ष प्रभात कुमार वर्मा ने साफ सफाई पर चर्चा की ग्राम प्रधान को भी सफाई करवाने के लिए अवगत कराया गया उपाध्यक्ष अनुप्रास प्रजापति ने सहमति व्यक्त की उन्होंने कहा की सफाई न कराई गई तो बिमारी फैलने का भय बना हुआ है । समिति के सभी सदस्यों ने अभिलम्ब सफाई कराई जाने की मांग की इस अवसर पर राम सागर पुनीत कुमार विवेक रमाकान्त उमाकान्त रामसुभाष आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion