COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

कटिया कम्मू में ईद मिलादुन्नावी पर जुलूसे-ए-मोहम्मदी की लाइव कास्ट

 जुलूसे मोहम्मदी लाइव कटिया कम्मू 2019 




कटिया कम्मू में ईद मिलादुन्नावी के मौके पर जुलूसे-ए-मोहम्मदी की तैयारियों को लेकर रजा कारान कमेटी की बैठ
कटिया कम्मू में ईद मिलादुन्नावी के मौके पर जुलूसे-ए-मोहम्मदी की तैयारियों को लेकर रजा कारान कमेटी की बैठक मदरसा फैजुल इस्लाौम कटिया कम्मू में हुई तय हुआ कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी हजरत मोहम्मद साहब (सल0)के जश्ने विलादत के उपलक्ष में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार 10 नवम्बर 2019 को परंपरागत रूप से मनाया जाएगा ।
मीटिंग का संचालन करते हुए मौलाना आमिर रजा मिस्बाही ने बताया किे जुलूसे-ए-मोहम्दी में पाक व बजु होकर बड़े अदबो अहतराम के साथ आये और साथ ही जुलुस में घोड़ा गाडी मोटर साइकिल और दीगर वाहन न लाने की अपील की है जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी मिलादुन्नबी के त्यौहार के आपने की ख़ुशी में कटिया कम्मू गांव के हर मोहल्ले हर गली को सजाने एंव संवारने का कार्य प्रगति पर है दुकानों व घरों के ऊपर इस्‍लामिक झंडे भी लगाये गये हैं. मीटिंग में मौलाना मो. उमर खान ने बताया कि पैगम्बरे इस्लाम के तरीके को अपने नमूने अमल बनाये और उनके बताये हुए तरीके पर चलें जूलूसे-ए-मोहम्मदी में 1500 से 2000 तक लोग शामिल होंगे जिसका माकूल इन्तजाम किया गया है पैगम्बरे इस्लाम की पैदाइस मुबारक की खुशी मनाने के लिए सबसे पहले कुरानखवानी का
इन्तजाम किया गया फिर उसके बाद सुबह 9 बजे रजा कारान कमेटी के नेतृत्व में जुलूस-ए-मोहम्मदी का आगाज मदरसा फैजुल इस्लााम कटिया कम्मू से होगा और नूरी जामा मस्जिद से होते हुए मौलाना मो० उमर खां की चौपाल से ईदगाह, वाली मस्जिद, मदरसा फैजाने रजा, मदरसा इस्ला मियां बरकातिया, मदीना मस्जिद से होते हुए निकलेगा रास्ते भर तकरीर सहित नात शरीफ पढ़ते हुए जायेंगे और साथ ही जन सेवा केन्द्र के प्रभारी श्री शेर मोहम्मद खान ने बताया कि जुलूस की मिनट टू मिनट की वीडियो लाइव kamar जन सुविधा केंद्र की वेबसाइट https://jansuvidhakendrakatiakammu.blogspot.com/ व यूटूयूव पर दिखाई जायेगी जिसको लेकर वेबकास्टिंग
की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम मे शामिल होने का आग्रह किया है
.
इस मीटिंग में अखलाक खां, एजेन्ट् खां पूर्व प्रधान, शेर मोहम्मद खां, डा० तौफीक खां, मो० कमर खां, मास्टर तौफीक खां, मो० शम्स रजा, मो० रफी खां, मौलाना अलाउददीन खां, बबन खां वर्तमान प्रधान, रहीमुददीन खां, हारून खां, निजामुददीन खां, शमीम खां, मसील खां, समाज सेवक सबील खां, समाज सेवी लालाराम वर्मा, चांद मियां, मौलाना इकबाल खां, सूफी तसब्बरर खां, तौहीद खां, मो सोयव खान, तमाम लोग मोजूद रहे


और अधिक जानकारी आपको हमारी वेबसाइट https://jansuvidhakendrakatiakammu.blogspot.com/ पर मिलती रहेगी







Share:

No comments:

Post a Comment

अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion

Contact Form

Name

Email *

Message *