उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना
उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना(राज्यांश 100 प्रतिशत)इस योजना के अंतर्गत जघन्य हिंसा की शिकार महिलाओं/ बालिकाओं का तत्काल आर्थिक एवं चिकित्सा सहायता, समुचित इलाज, तत्काल आर्थिक क्षतिपूर्ति की सुविधा प्रदान की जाती है | विभिन्न 09 धाराओं में अपराध पीड़ित महिलाओं को कोष के अंतर्गत सुविधाएँ प्रदत्त की जाती हैं...
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड – 19 से प्रभावित)
(राज्यांश 100 प्रतिशत)उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) का सञ्चालन कोविड – 19 महामारी से प्रभावित/अनाथ हुए ऐसे बच्चों जिनके माता/पिता/वैध संरक्षक में से कोई एक अथवा दोनों की कोविड-19 महामारी से मृत्यु हो गयी हो | ऐसे बच्चों को उक्त योजन के अंतर्गत धनराशि रू. 4000/- प्रतिमाह की दर से लाभान्वित/आर्थिक सहयोग दिए...
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य)
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य)(राज्यांश 100 प्रतिशत) मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड – 19 से प्रभावित) उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के सञ्चालन हेतु 18 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चे जिन्होनें कोविड-19 से भिन्न अन्य कारणों से अपने माता – पिता दोनों अथवा माता-पिता में से किसी एक अथवा अपने अभिभावक को...
पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिलाओं को सहायक अनुदान विधवा पेंशन
पति की
मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिलाओं को सहायक अनुदान निराश्रित महिलाएं जिनके पति की मृत्यु हो गयी है
व जिनकी वार्षिक आय गरीबी रेखा से कम है तथा जिनके बच्चे नाबालिग हैं अथवा बालिग
होने के बावजूद भरण-पोषण के लिए असमर्थ हैं, को रू. 1000/- प्रति माह का अनुदान दिया जाता है |पात्रता की शर्तेंनिराश्रित महिलाएं...