ऑनलाइन क्विज़ - पंजीकरण फॉर्म (कक्षा 1-12)
- Application Begin : 1 October 2025
- Last Date for Registration : 30 December 2025
- Exam Date December 2025:As per Schedule
- Application Fees : Rs. 100/-
- First Prize : 2000
- Second Prize : 1500
- Third Prize : 1000
वाहिदी मनकबत
मनक़बत दरे शाने
हुुजुर सययद मीर मोहम्मद अब्दुल वाहिद बिलग्रामी
बिलग्राम शरीफ हरदोई उत्तर प्रदेश
हम्दे बारी ताआला
इमाम अहमद रजा खां
वही रब है जिसने तुझको हमतन करम बनाया
हमे भीख मांगने तेरा रास्ता बताया
वो कुंवारी पाक मरियम बन सक्त पीह का दम
हे अजब निशाने आजम मगर आमना का जाया
नात शरीफ
सैफ रजा कानपुरी
सर पे नाअलेन आपके होतो
और तैबा में हम खड़े होतो
जिनमें खुश्बू बसी है आका की
वो दरो वार चूमते होतो
करते खिदमत सदा में तैबा की
हम भी तकदीर के बड़े होते
मौत आ जाती उनकी चौखट पर
मुझपे जन्नत में तफसिरे होतो
हश्र तक हमको जिन्दगी मिलती
हश्र तक उनपे वारते होते
दफन होता में उनके रस्ते में
काश वो पांव रख दिये होतो
फिर तो महशर में मेरे सीने पर
नक्श पा आपके बने होतो
सख्तिये हश्र का करूं शिकवा
वो भी सरकार आपके होते
प्यास से में तड़प रहा होता
आप कौसर पिला रहेे होते
पुल पे में होता और आप उधर
रब्बे सल्लिम पुकारते होतो
हम भी होतो लिवा के साये में
लव पे नगमे दुरूद के होतो
आप तशरीफ रखते मीजां पर
फिर गुलामों के फैसले होतो
काश दौरे हुसैन मिल जाता
साथ में करबला गये होतो
हुरमला भी वहीं पे मर जाता
खुलके असगर अगर हंसे होतो
फिर यू जावेद खुल्द में जाता
सर पे नाअलेन आपके होतो
मनक़बत
मोअज्ज्म रजा साहब
यूं ही नही करती है दुनिया चर्चा ताहिरे मिल्लत का ।
अब्दे वाहिद से मिलता है रिश्ता ताहिरे मिल्लत का ।।
हुस्ने नजर से जो भी देखे बस वो देखता रह जाए।
नूरानी पुरकैफ है ऐसा चेहरा ताहिरे मिल्लत का।।
गौस ए आजम के सदके में कितने ये मकबूल हुए।
पूरे भारत में बजता है ये ढका ताहिरे मिल्लत का।।
गुलफाम वाहिदी
करता रहूं हर वक्त जहां में चर्चा अब्दे वाहिद का।
मेरे मौला सब को बना दे शैदा अब्दे वाहिद का।।
आला हजरत खुद को भिखारी कहते थे इनके दर का।
जब से मिला है मेरे रजा को सदका अब्दे वाहिद का।।
तुफैल शम्सी गाजीपुरी
तेरे नाम का वजीफा सरे शाम चल रहा है।।
तेरे नक्श पा पे तेरा यह गुलाम चल रहा है।।
हम कैसे भूल जाये सुल्ताने करबला को ।
शब्बीर के बदौलत इस्लाम चल रहा है।।
तेरे दर में गदा हूं तेरा रहे सलामत ।
मुझे भीख मिल रही है मेरा काम चल रहा है।।
जिसे हो पीना हो वो आये मय मअरेफत शरीअत
अभी मैकदा खुला है अभी जाम चल रहा है।
ये तुफैल खान शम्सी नही करता जी हुजुरी।
है रसूल मेहरबां है मेरा काम चल रहा है।।
फरहान रजा बरकाती देहलवी
हर घड़ी रखते है अपने दिल के अन्दर वाहिदी।
मुस्तफा का इश्क और अल्लाह का डर वाहिदी।।
गर्दिशे दौरां मेरे घर की तरफ आना नही।
जान ले इतना कि अब है मेरा घर घर वाहिदी।।
बिलग्राम आकर अली के लाडले के उर्स में ।
देखते हैं खुल्द का हर वक्त मन्जर वाहिदी।।
कामयाबी सिर्फ दुनिया तक नही महदूद है।
हश्र में पायेगें जन्नत और कौसर वाहिदी।।
कहिए तो कुरआन सर पर में रखके येे मिशरा पढ़ूं।
अपने दिल में रखते इश्के 72 वाहिदी ।।
सय्यदी ताहिर मियां ने कर लिया जिनकोे मुरीद।
उनके दिल को कर दिया ताहिर व ताहर वाहिदी।।
साहिबे सज्जादा हैं जो सय्यदी हजरत सुहैल ।
नजदियों को चुभ रहें हैं बनके खन्जर वाहिदी।।
सय्यदी रिजवाने मिल्लत हजरते सय्यद सईद ।
ले चलेगें खुल्द में मुझको बनाकर वाहिदी।।
गौस के प्यारे जनाब मीर तय्यब के तुफैल।
बनके रहते हैं मुकददर का सिकन्दर वाहिदी।।
तस्लीम रजा वाहिदी
सरकार वाहिदी सरकार वाहिदी सरकार वाहिदी सरकार वाहिदी
इक बार नही कहना सौ बार वाहिदी सरकार वाहिदी सरकार वाहिदी
मगता तुम्हारे दर आया बहुत पुराना कर दो करम खुदारा मर जायेगा दिवाना।
मुश्किल को मेरी आशां कर दो वाहिदी सरकार वाहिदी सरकार वाहिदी ।।
मुश्किल हुई हैं आशां जिसने भी दिल लगाया उसने भी दो जहां की है नेअमतों को पाया ।
सर पे तनी है हश्र में चादर ये वाहिदी सरकार वाहिदी सरकार वाहिदी ।।
चेहरा तुम्हारा ऐसा जैसे है चांद हो तारे ताहिर मियां तुम्हारे हम लोग हैं दिवाने।
दिल में मेरे बसी है सूरत ये वाहिदी सरकार वाहिदी सरकार वाहिदी ।।
अजीम अनवर
चरागे इश्क जल रहे हैं वाहिदी के नाम सेे
गुलाम सब मचल रहे हैं वाहिदी के नाम से
खुशी में सब उछल रहे हैं वाहिदी के नाम से
जलने वाले जल रहेे हैं वाहिदी के नाम से
फकत में एक ही नही कि जिसपे इनका है करम
करोड़ो लोग पल रहे हैं वाहिदी के नाम से
निकल रहे हैं वाहिदी का नाम लेके हर जगह
तो हाथ से भी टल रहे है वाहिदी के नाम से
अजीम तुम तो कुछ नही तुम्हारी क्या विसात है
तुम तो आज चल रहे हो वाहिदी के नाम से
अनस रजा
हुब्बे सरकार से रौशन मेरा सीना करदे
दिल को काअबा और कलेजे को मदीना कर दे
साजिद रजा शमीमी सुल्तानपुरी
दरबारे बिलग्राम से बो रौशनी मिली
दुनिया का रंज दूर हुआ और खुशी मिली
अल्लाह का करम है अता गौस पाक की
निस्वत हमे मिली भी वो वाहिदी मिली
ढूंढा है जब भी ताहिरे मिल्लत की जात को
हर वाहिदी के कल्ब में जल्वागरी मिली
चेहरे में उनके जज्ब था नूरे खुदा का नूर
देखा है जब भी उनको बड़ी सादगी मिली
कैसे कहें कि ताहिरे मिलल्त नही रहे
बेटों में उनके हमे वही रौशनी मिली
जिस पर निगाह पड़ते ही याद आता था खुदा
ताहिर मियां के चेहरे के वो दिलकशी मिली
साजिद शमीमी तुझको कोई जानता न था
जब आ गया यहां तो नई जिंदगी मिली
तुफैल शम्सी गाजीपुरी
खुदा ने आपको वख्शी वो अजमत ताहिरे मिल्लत
नबी से आपकी है खाश निस्वत ताहिरे मिल्लत
मुरीदों की निगाहें इसलिए बैचेन रहती है
तुम्हारे पास हो फिर से ज्यादा ताहिरे मिल्लत
तमामी अहले सुन्नत पर गमों का असमां टूटा
हुई जब आपकी दुनिया से रहलत ताहिरे मिल्लत
कारी शकील मीराई
फज्ले रब ताअला है वाहिदिया आंगन में
मुस्तफा का जलवा है वाहिदिया आंगन में
फैज़ मीर तययब का बटता है यहां हर दम
मंगता राजा बनता है वाहिदिया आंगन में
आल भी मुहम्मद के सुथरे बनके लेटे हैं
सययदों का मेला है वाहिदिया आंगन में
ये हैं ताहिरे मिल्लत इनका हर सू शोहरा है
क्या हसी नजारा है वाहिदिया आंगन में
ये शकील मीराई लखनवी भी है हाजिर
मनकबत जो पढ़ता है वाहिदिया आंगन में
सईद अख्तर
मेरा तन वाहिदी मेरा मन वाहिदी रूह को जो मिला वो वदन वाहिदी
इनके रौशन जमाने के अहवाल हैं इसमें बैठे हुये कुत्बो अब्दाल हैं
कितनी पाकीजा अन्जुमन वाहिदी मेरा तन वाहिदी मेरा मन वाहिदी
रहमते उस पे अल्लाह बरसायेगा गुलशनों की तरह घर महक जायेगा
बनके आये जो घर में दुल्हन वाहिदी मेरा तन वाहिदी मेरा मन वाहिदी
दौस पर वो हवाओ के चलते रहे नज्दीयत के सरों को कुचलतेे रहे
जिन चरागों से निकली किरन वादिही मेरा तन वाहिदी मेरा मन वाहिदी
ताहिरी माह पारे हैं सययद सुहैल देखिए कितने प्यारे हैं सययद सुहैल
ये बढ़ाते हैं मिशन वाहिदी मेरा तन वाहिदी मेरा मन वाहिदी
सुफियान वाहिदी
दरगाहे बिलग्राम के रूहेरवा चले
अफसोस हमको छोड़ के ताहिर मियां चले
निस्वत तो देखो माहे मुहर्रम की सात को
चरखे हुसैनियत के वो महरे अयां चले
वो नरम नरम लहजा वो गुलसाज गुफतगू
रोते है जान व दिल कि वो सीरी जवां चले
बेचैन है तमाम व मुहिव्वान खानकाह
हर आँख ढूंढती है कि हजरत कहां चले
अक्श व जमाल वाहिद व तययब थी जिनकी जात
बागे शरफ वो गुले आली निशां चले
तुफैल शम्शी गाजीपुरी
मरहबा मरहबा मेरे लब पर आज नगमा है ताहिर मियां का
क्यों न खुशियां मनाये दिवाने उर्स आया है ताहिर मियां का
उनके नाना रसूले खुदा है और दादा अली मुर्तजा है
जिक्र कुरआं में आया है जिसका वो घराना है ताहिर मियां का
लाई हमको यहां आज किस्मत लिख गये हैं रजा जिसको जन्नत
देखिए बागे जन्नत के अन्दर आस्ताना है ताहिर मियां का
मीर सययद सुहैल और रिजवां चाहे सययद सईद को देखो
तीनों शहजादों में साफ अक्श मिलता है ताहिर मियां का
शाने आलम मसूदी बहराइची
तेरे चश्मे इनायती की बदौलत ताहिरे मिल्लत
मुझे हासिल हुई तौकीर व इज्जत ताहिरे मिल्ल्त
मदीने के तसव्वुर से मेरे दिल में उजाला है
करम फरमाइये कर लूं जियारत ताहिरे मिल्लत
यहां पर ख्वाजा ए अजमेर फैजान बटता है
सजाये हैं यहां दरबार रहमत ताहिरे मिल्लत
तुम्हारा चाहने वाला यहां पर कल चला आया
तुम्हारी है ये इतयत न करामत ताहिरे मिल्लत
मुझे क्या चाहिए क्या मांगने आया हूं में दर पर
अयां है आप पर सारी हकीकत तािहरे मिल्लत
तुम्हारा दर न छोड़ेगें तुम्हारा दर न छोड़ेगें
हमे बचपन से तुमसे अकीदत ताहिरे मिल्लत
सुहैल मिल्लत व रिजवाने मिल्लत और सईद अख्तर
संभाले है तेरी इल्मी विरासत ताहिरे मिल्लत
तुम्हारा कोई भी हामी न होगा नजदियों सुन लो
करेंगें हश्र में मेरी हिमायत ताहिरे मिल्लत
तुम्हारे दर की निस्वत से यकीनन शाने आलम को
मिला है दामने ताजे शरीअत ताहिरे मिल्लत
जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू | Kamar Jan Suvidha Kendra
👉 Kamar Jan Suvidha Kendra (कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू) में आपका स्वागत है।
हम 2015 से लोगों को सभी प्रकार की सरकारी व गैर-सरकारी ऑनलाइन सेवाएँ उपलब्ध करा रहे हैं।
🔹 हमारी सेवाएँ
आधार कार्ड पंजीकरण एवं सुधार
पैन कार्ड आवेदन
बिजली बिल जमा करना
आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट आवेदन सहायता
रेलवे टिकट बुकिंग
फोटो कॉपी, प्रिंट आउट और ऑनलाइन फॉर्म भरना
🔹 हमारी विशेषताएँ
✅ तेज़ और भरोसेमंद सेवा
✅ न्यूनतम शुल्क
✅ ग्रामीण क्षेत्र में सबसे नजदीकी जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू
✅ वर्षों का अनुभव
📍 हमारा पता
Kamar Jan Suvidha Kendra, कटिया कम्मू
जिला shahjahanpur uttar pradesh
📞 संपर्क करें: [9889066680]
जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू | Kamar Jan Suvidha Kendra
Kamar Jan Suvidha Kendra (कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू) में आपका स्वागत है।
हम 2015 से लोगों को सभी प्रकार की सरकारी व गैर-सरकारी ऑनलाइन सेवाएँ उपलब्ध करा रहे हैं।हमारी सेवाएँखाद हेतु घोषणा पत्र // khaad hetu ghosna patra
खाद हेतु घोषणा पत्र // khaad hetu ghosna patra
खाद हेतु घोषणा पत्र // khaad hetu ghosna patra
परीक्षा संबंधी करेंट अफेयर्स और स्टेटिक जीके: 22 अगस्त 2025
परीक्षा संबंधी करेंट अफेयर्स और स्टेटिक जीके: 22 अगस्त 2025
#Hindi
1) भारत की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने और घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ाने के एक बड़े कदम के तहत, कोयला मंत्रालय ने नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 13वें दौर का शुभारंभ किया।
➨ इस कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि और राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
2) बिहार सरकार ने 'जेपी सेनानियों' - जयप्रकाश नारायण के आंदोलन का समर्थन करने के लिए आपातकाल के दौरान जेल में बंद कार्यकर्ताओं - की पेंशन दोगुनी करने का फैसला किया है। संशोधित योजना के तहत, छह महीने से अधिक समय तक जेल में रहने वालों को अब ₹30,000 प्रति माह (पहले ₹15,000) मिलेंगे, जबकि अन्य को ₹15,000 मिलेंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री - नीतीश कुमार
➨ राज्यपाल - आरिफ मोहम्मद खान
➨ मंगला गौरी मंदिर
➨ मिथिला शक्ति पीठ मंदिर
➨ वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान
➨ भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य
➨ उदयपुर वन्यजीव अभयारण्य
➨ कैमूर वन्यजीव अभयारण्य
➨ पंत वन्यजीव अभयारण्य
3) गृह राज्य मंत्री (MoS) बंदी संजय कुमार ने अरुणाचल प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान राज्य में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की छह नई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
अरुणाचल प्रदेश :-
➨मुख्यमंत्री :- पेमा खांडू
➨राज्यपाल :- लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनायक
➨नमदफा टाइगर रिज़र्व 
➨कमलांग टाइगर रिज़र्व 
➨मौलिंग राष्ट्रीय उद्यान
4) भारत ने मॉडल और निर्माताओं की अनुमोदित सूची (ALMM) योजना के तहत सौर पीवी मॉड्यूल के लिए 100 गीगावाट स्थापित विनिर्माण क्षमता का लक्ष्य हासिल किया है, जो 2014 में 2.3 गीगावाट थी।
5) व्यापार, प्रौद्योगिकी, डिजिटलीकरण और कनेक्टिविटी में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली में तीसरा भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गया।
6) भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए भारत की बोली को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी है, जिसमें अहमदाबाद को मेजबान शहर के रूप में प्रस्तावित किया गया है।
गुजरात:-
➨मुख्यमंत्री - भूपेंद्र पटेल
➨राज्यपाल - आचार्य देवव्रत
➨नागेश्वर मंदिर
➨सोमनाथ मंदिर
➠ समुद्री (कच्छ की खाड़ी) वन्यजीव अभयारण्य
➠नल सरोवर पक्षी अभयारण्य
➠काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र
➠नारायण सरोवर वन्यजीव अभयारण्य
➠सरदार सरोवर जल विद्युत संयंत्र
➠पोरबंदर झील वन्यजीव अभयारण्य
7) उत्तराखंड सरकार ने ग्रुप-सी वर्दीधारी सेवाओं में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण को मंजूरी दी है, साथ ही उन्हें आयु में छूट और शारीरिक परीक्षण से छूट भी दी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री :- पुष्कर सिंह धामी
राज्यपाल :- गुरमीत सिंह
➠आसन संरक्षण रिज़र्व
➠देश का पहला मॉस गार्डन
➠देश का पहला परागण उद्यान
➠एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना
➠राजाजी टाइगर रिज़र्व 
➠जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
8) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने ₹3,000 मूल्य का एक फास्टैग वार्षिक पास पेश किया है, जो एक वर्ष या 200 टोल क्रॉसिंग के लिए वैध होगा, और केवल गैर-व्यावसायिक वाहनों पर लागू होगा।
9) भारतीय नौसेना के जहाज INS ज्योति और INS राणा 12वें भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास (SLINEX-2025) में भाग लेने के लिए कोलंबो, श्रीलंका पहुँचे।
10) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने भारत के पहले संपत्ति रेटिंग ढाँचे का अनावरण किया, जिसे संपत्तियों का मूल्यांकन और उनकी डिजिटल कनेक्टिविटी की गुणवत्ता के आधार पर ग्रेडिंग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
11) श्रीनगर में खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के शुभंकर और लोगो का अनावरण किया गया। 21-23 अगस्त तक डल झील में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 400 एथलीट भाग लेंगे।
12) अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले में एक अंतरिक्ष प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया, जिसे इसरो और मुस्कान फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित किया गया है और जिसका नाम पासंग वांगचुक सोना के सम्मान में रखा गया है।
13) महाराष्ट्र ने बौद्धिक रूप से विकलांग छात्रों के लिए भारत का पहला समान पाठ्यक्रम कार्यक्रम 'दिशा अभियान' शुरू किया है, जिसे राज्य के 453 विशेष स्कूलों में लागू किया जाएगा।
महाराष्ट्र :-
➨ संजय गांधी (बोरीवली) राष्ट्रीय उद्यान
➨ ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान
➨नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान
➨गुगामल राष्ट्रीय उद्यान
➨चंदौली राष्ट्रीय उद्यान
14) भारत के गिरीश गुप्ता ने कज़ाकिस्तान के श्यामकेंट में चल रही 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष युवा स्पर्धा में 241.3 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। उनके हमवतन देव प्रताप (14 वर्षीय) ने 238.6 अंकों के साथ रजत पदक जीता।
Exam Related Current Affairs with Static GK : 22 August 2025
Exam Related Current Affairs with Static GK : 22 August 2025
#English
1) In a major move to boost India’s energy security and enhance domestic coal output, the Ministry of Coal launched the 13th Round of Commercial Coal Mine Auctions in New Delhi.
➨ The event was attended by Union Coal and Mines Minister G. Kishan Reddy as the Chief Guest and Minister of State Satish Chandra Dubey as the Guest of Honour.
2) The Bihar government has decided to double the pension for ‘JP Senanis’—activists imprisoned during the Emergency for backing Jayaprakash Narayan’s movement. Under the revised scheme, those jailed for over six months will now get ₹30,000 per month (earlier ₹15,000), while others will receive ₹15,000.
Bihar CM - Nitish Kumar➨ Governor - Arif Mohammad Khan
➨Mangala Gowri Temple
➨Mithila Shakti Peeth Temple
➨Valmiki National Park
➨Bhimbandh Wildlife Sanctuary
➨Udaipur Wildlife Sanctuary
➨Kaimur Wildlife Sanctuary
➨Pant Wildlife Sanctuary
3) Minister of State (MoS) for Home Bandi Sanjay Kumar, during his visit to Arunachal Pradesh, inaugurated six new infrastructure projects of the Indo-Tibetan Border Police (ITBP) in the state.
Arunachal Pradesh :-➨CM :- Pema Khandu
➨Governor :- Lt Gen Kaiwalya Trivikram Parnaik
➨Namdapha Tiger Reserve

➨ Kamlang Tiger Reserve

➨Mouling National Park
4) India achieved the milestone of 100 GW installed manufacturing capacity for solar PV modules under the Approved List of Models and Manufacturers (ALMM) Scheme, up from 2.3 GW in 2014.
5) The 3rd India–Singapore Ministerial Round Table was held in New Delhi to boost cooperation in trade, technology, digitalisation, and connectivity.
6) The Indian Olympic Association (IOA) has officially cleared India’s bid to host the 2030 Commonwealth Games, with Ahmedabad proposed as the host city.
Gujarat:-➨CM - Bhupendra Patel
➨Governor - Acharya Devvrat
➨Nageshwar Temple
➨Somnath Temple
➠ Marine( Gulf of Kachchh) WLS
➠Nal Sarovar Bird Santuary
➠ Kakrapar Nuclear Power Plant
➠ Narayan Sarovar wildlife sanctuary
➠ Sardar Sarovar Hydro Electric Power Plant
➠Porbandar Lake wildlife sanctuary
7) The Uttarakhand government has sanctioned 10% reservation for ex-Agniveers in Group-C uniformed services, also granting them age relaxation and exemption from physical tests.
Uttarakhand CM :- Pushkar Singh DhamiGovernor :- Gurmit Singh
➠Asan Conservation Reserve
➠Country's first moss garden
➠Country's first Pollinator Park
➠Integrated Model Agriculture Village Scheme
➠Rajaji Tiger Reserve

➠Jim Corbett National Park
8) The National Highways Authority of India (NHAI) has introduced a FASTag Annual Pass priced at ₹3,000, which will be valid for one year or 200 toll crossings, and is applicable exclusively to non-commercial vehicles.
9) Indian Naval Ships INS Jyoti and INS Rana arrived in Colombo, Sri Lanka, to participate in the 12th India–Sri Lanka Bilateral Maritime Exercise (SLINEX-2025).
10) The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) unveiled India’s first property rating framework, designed to assess and grade properties based on the quality of their digital connectivity.
11) The mascot and logo of the Khelo India Water Sports Festival were unveiled in Srinagar. The event, scheduled at Dal Lake from August 21–23, will witness the participation of around 400 athletes.
12) A space laboratory was inaugurated in Shi-Yomi district, Arunachal Pradesh, set up in collaboration with ISRO and the Muskan Foundation, and named in honor of Pasang Wangchuck Sona.
13) Maharashtra has launched ‘Disha Abhiyan’, India’s first uniform syllabus programme for intellectually challenged students, which will be implemented across 453 special schools in the state.
Maharashtra :-➨ Sanjay Gandhi (Borivali) National Park
➨ Tadoba National Park
➨Nawegaon National Park
➨Gugamal National Park
➨Chandoli National Park







