COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

OTS Amount Kaise Pata Karen

OTS Amount Kaise Pata Karen
Share:

‘O’ Lavel एवं ‘CCC’ नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना : ‘O’ Level and ‘CCC’ Free Computer Training Scheme

 ‘O’ Lavel एवं ‘CCC’ नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना

(राज्यांश 100 प्रतिशत)

पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पूरी तरह नि:शुल्‍क ओ लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण का मौका सरकार की ओर से पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पूरी तरह से निशुल्‍क ओ लेवल और सीसीसी कंप्‍यूटर कोर्स शुरू किया गया है। इसके लिए छात्रों को बस आनलाइन जाकर आवेदन करना पड़ेगा।

‘O’ Lavel एवं ‘CCC’ नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण  योजनान्तर्गत पिछड़े वर्ग के निर्धन छात्र/छात्राओं को नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने का प्राविधान है|

पात्रता की शर्तें

प्रशिक्षणार्थी के माता-पिता की वार्षिक आय रू० 1,00,000, या इससे कम हो| छात्र/छात्रा इन्टरमीडिएट पास बेरोजगार हो एवं किसी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न लेता हो| इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलिट NIELIT से मान्यता पाप्त संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण दिलाये जाने का प्राविधान है|

उद्देश्य : शिक्षित छात्र/छात्रा को प्राइवेट एवं सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिलना|

ओ लेवल करने से कौन सी नौकरी मिलती है?

O Level कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल

   कंप्यूटर ऑपरेटर

   लैब असिस्टेंट

   वेब डिजाइनर

   जूनियर प्रोग्रामर

   ईडीपी अस्सिटेंट

   प्रोग्राम अस्सिटेंट

   आईटी लैब असिस्टेंट

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है?

ओ लेवल का पूरा नाम या O Level Ka Full Form “Ordinary Level” होता है। हिंदी में ओ लेवल का फुल फॉर्म (O Level Full Form In Hindi) “साधारण स्तर” होता है। O Level Course की अवधि 1 वर्ष की होती है जिसे 3-3 माह के चार सेमेस्टर में बांटा गया होता है।

ओ लेवल कोर्स का क्या फायदा है?

जिन उम्मीदवारों के पास NIELIT (DOEACC) 'O' लेवल प्रमाणन है, वे केंद्र सरकार के तहत रोजगार के अवसरों के लिए पात्र हैं NIELIT (DOEACC) 'O' स्तर प्रमाणन का उद्देश्य एक छात्र को सूचना प्रौद्योगिकी के बुनियादी सिद्धांतों से संबंधित ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम बनाना है।

ओ लेवल में कितने पेपर होते हैं?

ओ लेवल पेपर का पैटर्न कैसा होता है / O Level Exam Pattern ओ लेवल परीक्षा में कुल 4 मॉड्यूल होते है जिनमें प्रत्येक मॉड्यूल की एक लिखित परीक्षा तथा एक व्यावहारिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा होती है। लिखित परीक्षा तथा व्यावहारिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा दोनों देना अनिवार्य है।

ओ लेवल डिप्लोमा है या डिग्री?

ओ-लेवल योग्यता डीओईएसीसी सोसाइटी दिल्ली द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक प्रमाणपत्र है और यह किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए गए डिप्लोमा पाठ्यक्रम के बराबर है

फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें


 ‘O’ Level and ‘CCC’ Free Computer Training Scheme

(State share 100 percent)

Completely free O Level and CCC computer training opportunity for backward class students. The government has started completely free O Level and CCC computer training courses for backward class students. For this, students will just have to go online and apply.

Under ‘O’ Level and ‘CCC’ Free Computer Training Scheme, there is a provision to provide free computer training to poor students of backward classes.

Eligibility conditions –

The annual income of the trainee's parents should be Rs 1,00,000 or less. The student should be intermediate pass unemployed and not taking scholarship from any educational institution. Under this scheme, there is a provision to provide training by institutions recognized by NIELIT, an authorized organization of the Government of India.

Objective: To give priority to educated students in private and government jobs.

What jobs do you get after doing O levels?

Job Profile after O Level Course

   Computer operator

   Lab Assistant

   Web designer

   Junior Programmer

   EDP Assistant

   Program Assistant

   IT Lab Assistant

How many months is the O level computer course?

The full name of O Level or the full form of O Level is “Ordinary Level”. The full form of O Level in Hindi is “Ordinary Level”. The duration of O Level course is 1 year which is divided into four semesters of 3 months each.

What is the benefit of O level course?

Candidates who have NIELIT (DOEACC) 'O' Level Certification are eligible for employment opportunities under Central Government. NIELIT (DOEACC) 'O' Level Certification aims to enable a student to acquire knowledge related to the fundamentals of Information Technology.

How many papers are there in O Level?

What is the pattern of O Level paper / O Level Exam Pattern There are total 4 modules in O Level exam in which each module has a written exam and a practical exam. It is mandatory to appear in both written examination and practical examination.

Is O level diploma or degree?

O-Level qualification is a certificate awarded by DOEACC Society Delhi and is equivalent to a diploma course awarded by a recognized university.

Click here to fill the form online


POPULAR POSTS

Share:

Bijli Bill Kaise Check Karen UP : बिजली बिल अभी चेक करें

Share:

स्वधार योजना : Reform scheme

 स्वधार योजना

(केन्द्रांश 100 प्रतिशत)

 

यह योजना एन.जी.ओ. के माध्यम से केंद्र सरकार के अनुदान पर चलाई जा रही है| जिसके माध्यम से निराश्रित/बेसहारा महिलाएं एवं बच्चे निरुद्ध है. संस्था में 30 निराश्रित बच्चे/महिलाएं पंजीकृत की जा सकती हैं|

स्वाधार योजना के तहत, वेश्यावृत्ति, रिहा कैदी, प्राकृतिक आपदा या किसी अन्य कारण से बेघर और बेसहारा पीड़ित महिलाओं को स्वाधार गृह लाया जाता है. वहां उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है. यह परियोजना समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभागों, महिला विकास निगमों, और शहरी निकायों के तहत आती है

इस योजना के अंतर्गत वेश्यावृत्ति, रिहा कैदी, प्राकृतिक आपदा अथवा अन्य किसी भी कारण से बेघर और बेसहारा पीड़ित महिलाओं को स्वाधार गृह लाया जाता है तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है

स्वाधार योजना कब शुरू हुई थी?

स्वाधार गृह योजना की शुरुवात सर्व प्रथम वर्ष 2001 और 2002 के समय में हुई थी। इस योजना को मुख्य रूप से घरेलू प्रताड़ित महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिए ही शुरु किया गया था

स्वाधार योजना के लिए कौन पात्र है?

स्वाधार योजना पात्रता

18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं . हिंसा, दुर्व्यवहार या तस्करी के शिकार। विधवाएँ अपने परिवारों द्वारा त्याग दी गईं। महिला कैदियों को जेल से रिहा किया गया

स्वाधार गृह योजना क्या है?

योजना के तहत, निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ प्रत्येक जिले में 30 महिलाओं की क्षमता वाला स्वाधार गृह स्थापित किया जाएगा: संकट में फंसी महिलाओं की आश्रय, भोजन, कपड़े, चिकित्सा उपचार और देखभाल की प्राथमिक आवश्यकता को पूरा करना। बिना किसी सामाजिक और आर्थिक सहायता के 

 Reform scheme

(center 100 percent)

This scheme is run by NGO. It is being run on grants from the Central Government. Through which destitute women and children are detained. 30 destitute children/women can be registered in the institution.

Under Swadhar Yojana, homeless and destitute women suffering from prostitution, released prisoners, natural disaster or any other reason are brought to Swadhar Grih. There they are given vocational training. The project comes under the departments of social welfare, women and child development, women development corporations, and urban bodies.

Under this scheme, homeless and destitute women due to prostitution, released prisoners, natural disaster or any other reason are brought to Swadhar Grih and given vocational training.

When was Swadhar Yojana started?

Swadhar Griha Yojana was first started in the year 2001 and 2002. This scheme was started mainly to improve the condition of domestically abused women.

Who is eligible for Swadhar Yojana?

Swadhar Yojana Eligibility

Women above 18 years of age. Victims of violence, abuse or trafficking. Widows were abandoned by their families. Women prisoners were released from jail

What is Swadhar Greh Yojana?

Under the scheme, Swadhar Greh with a capacity of 30 women will be established in each district with the following objectives: To meet the primary need of shelter, food, clothing, medical treatment and care of women in distress. Without any social and economic support.

POPULAR POSTS

Share:

Contact Form

Name

Email *

Message *