COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

CSC VLE Lockdown Pass Download CSC Bank BC CSP Government Letter, lockdown pass,csc vle certificate download, How to Open CSC Center in LockDown, Lock Down me CSC Center Kaise Khole

CSC VLE Lockdown Pass Download CSC Bank BC CSP Government Letter, lockdown pass,csc vle certificate download, How to Open CSC Center in LockDown, Lock Down me CSC Center Kaise Khole






दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है या Bank Bc/ CSP है या आप अपने CSC Center के माध्यम से

लोगो को AEPS यानी आधार इनेबल्ड पेमेन्ट सिस्टम / CSC Digipay/ PaynearBy Bank CSP के
जरिये किसी भी Bank खाते से जमा निकासी की सेवा पहुचाते है CSC VLE Lockdown Pass Download
तो आपके लिए एक अच्छी खबर है की अब आप अपने CSC Bank Bc / CSC Bank CSP को
इस 21 दिन के LockDown में खोल सकते है CSC VLE Lockdown Pass Download
क्यूंकि भारत सरकार इन दिनों लोगो के बैंक खाते में Direct कोरोना राहत राशी भेजना स्टार्ट किया है
जिसके बाद से अब लोगो के बैंक खाते से जमा निकासी में कोई परेशानी न हो इसलिए इस LockDown
के बिच में Banking Services और लोगो की जरुरत वाली सभी essential Services के चालू रहने की अनुमति दी है

CSC Lockdown pass Kaise download kare

दोस्तों यदि आप एक CSC HDFC Bank BC/ CSP है या आप एक CSC VLE है और आप इस Lock Down Period
के भीतर अपने Bank Mita BC/ Bank CSP को खोलना चाहते है तो आपको अपने सम्बंधित बैंक से जारी
Lock-down pass के साथ भारत सरकार द्वारा Essential Services के भीतर Banking Services को प्रदान करने
वाले लोगो को ON Duty होने का Letter अपने सेण्टर पर रखना जरुरी है और मांगे जाने पर Police को दिखाना है

How To Download CSC LockDown Pass

  1. सर्व प्रथम अपने CSC Vle Certificate को Download करने हेतु
  2. Register.csc.gov पर जाए
  3. और अपने CSC Vle Profile को Login करे
  4. अपना CSC Vle Certificate Download करे
  5. और इसके साथ ही आपको Banking Corrospondace Bc / IIBF का जो Certificate मिला है
  6. उस IIBF Certificate को अपने सेण्कोटर पर लगाये
  7. और CSC HDFC Bank का बोर्ड या जो भी Banking Service के पोस्टर मिले है
  8. अपने सेण्टर पर चिपकाये- CSC VLE Lockdown Pass Download
  9. इसके साथ आपको आपके मोबाइल /ईमेल पर आपका Bank BC/CSP Certificate
  10. HDFC Bank द्वारा भेजा गया है, उसे Download कर अपने सेण्टर पर लगाये
  11. ऊपर लिखे सर्टिफिकेट के साथ सर्कार द्वारा जारी लैटर का एक प्रिंट निकल कर अपने Bank Bc/ CSP Center पर लगाये
  12. CSC Hdfc bank Bc Certificate

    CSC VLE Lockdown Pass Download
    एचडीएफसी बँक में आपका स्वागत है। हमें बहुत खुशी है कि आपने हमारे साथ बिज़नेस फैसिलिटेटर बनने का निर्णय लिया।
    अपना अधिष्ठापन पत्र देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये: https://h113.pctr.co/a3h08h7w7

How to Download CSC Hdfc Bank Bc / CSP Certificate

  • सर्व प्रथम CSC Banking Portal पर जाए
  • और अपने CSC id के साथ में Login करे
  •  मांगी गयी जानकारी भरे- CSC VLE Lockdown Pass Download
  • और अपना CSC Hdfc Certificate Download करे

How To Download CSC Bank BC CSP Government Letter

दोस्तों भारत सरकार यानी Government of India ने इस लॉक डाउन के चलते किसी आम नागरिक को
कोई परेशानी न हो इसके लिए खाने, पिने से सम्बंधित और खाद, banking Services, दूध, Gas Agency
आदि को जरुरी चीजो जिनको Essential Services में चिन्हित किया गया है, ऐसे सभी दुकान व स्टोर
इस LockDown के दिनों में बिना परेशानी खुल सके इसके लिए सभी विभागों को Letter जारी किया है
ऐसे में आप सभी Bank Bc से अनुरोध है की उपोक्त लैटर को अपने CSC Center/ CSC Bank CSP
पर जरुर रखे , ताकि यदि किसी अधिकारी को जानकारी न हो दो आप उसे दिखा सके और लोगो की
मदद कर सकते

CSC Digipay Lockdown Pass

दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है और आपको किसी बैंक से अभी तक Bank Bc/ CSP
नहीं मिला है और आप CSC से Digipay का उपयोग करके लोगो के बैंक खाते से जमा
निकासी, का काम करते है तो आपको बता दे की इस पोस्ट के लिखे जाने तक CSC ने Digipay
चलाने वाले लोगो के लिए कोई CSC Lockdown pass जारी नहीं किया है, किन्तु यदि
आप चाहो तो निचे लिखे निम्न दस्तावेज अपने साथ रखने के बाद लोकल पुलिस के साथ
समन्वय बना के आप बैंक खुलने के समय में Digipay से TXN कर सकते हो

Documents Required for Digipay

  1. CSC Vle Certificate
  2. IIBF Exam certificate
  3. Gov, letter Given Below

Safety Tips To Avoid Corona at CSC Center

दोस्तों यदि आप अपने CSC Center अथवा CSC By bank CSP को कोरोना लॉकडाउन
के भीतर खोलना चाहते है तो अपने व अपने परिवार की सुरक्षा व आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा के
लिए सरकार द्वारा बताये गए कुछ सुरक्षा नियमो का पालन करे

1. अपने सेण्टर पर हाँथ धोने के लिए साबुन रखे (CSC Lockdown Pass Download)

How to Open CSC Center in LockDown, Lock Down me CSC Center Kaise Khole

2. थोड़े थोड़े समय बाद अपने हाथो को धोते रहे – CSC Lockdown Pass Download

3. मास्क को एक दिन से ज्यादा न पहने

4. लोगो की भीड़ न लगने दे कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाये रखे

सेण्टर के सामने 1 मीटर की डोरी पर गोले बनाये व लोगो को एक एक कर आने को कहे

5. किसी भी व्यक्ति को बुखार, काफ, या साँस लेने में दिक्कत होने पर स्वास्थ्य विभाग को सुचना दे


कटिया कम्मू में ईद मिलादुन्नावी के मौके पर जुलूसे-ए-मोहम्मदी की तैयारियों को लेकर रजा कारान कमेटी की बैठक कटिया कम्मू में ईद मिलादुन्नावी के मौके पर जुलूसे-ए-मोहम्मदी की तैयारियों को लेकर रजा कारान कमेटी की बैठक मदरसा फैजुल इस्लाौम कटिया कम्मू में हुई तय हुआ कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी हजरत मोहम्मद साहब (सल0)के...
Share: 









TEC 100% Pass Questions And Answers pdf

Telecentre Entrepreneur Course (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); Question & Answer Read Answer Click Here (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); For download Click Here                   ...
Share: 

General Knowledge Question And Answer

प्रश्न 478. भारत का सबसे पुराना चालू रेल इंजन कौन सा है ? – फेयरी क्वीन प्रश्न 479. भारत में आपातकाल की प्रथम घोषणा कब की गई ? – चीनी आक्रमण के समय (26 अक्टूबर 1962) प्रश्न 480. भारत में भाषा के आधार बनने वाला पहला राज्य कौनसा है ? – आंध्रप्रदेश प्रश्न 481. भारत पर हमला करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ? –...
Share: 


CSC RAP INSURANCE QUESTION ANSWER

1.       A Risk transfer provides a sense of:                         Financial instability                ...
Share: 


मधुमक्खी पालन


मधुमक्खी पालन उद्योग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रेरणा से खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने मधुमक्खी पालन उद्योग के विकास का काम लिया, जो आधुनिक आंतरिक जीवन को पेश करने और लोकप्रिय बनाने के लिए अत्यंत आंतरिक क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की वित्तीय स्थिति को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था। मधु, परागकण आदि...

General Knowledge Question And Answer


प्रश्न 478. भारत का सबसे पुराना चालू रेल इंजन कौन सा है ? – फेयरी क्वीन प्रश्न 479. भारत में आपातकाल की प्रथम घोषणा कब की गई ? – चीनी आक्रमण के समय (26 अक्टूबर 1962) प्रश्न 480. भारत में भाषा के आधार बनने वाला पहला राज्य कौनसा है ? – आंध्रप्रदेश प्रश्न 481. भारत पर हमला करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ? –...



PHD का Full information


PHD का Full Form क्या होता है ।  PhD ka full form क्या होता है और phd क्या है यह जानने से पहले हम आपको बता दें कि आपको इसका फुल फॉर्म और यह क्या है यह जानना क्यों आवश्यक है क्योंकि आज के इस दौर में बहुत competition है प्रत्येक व्यक्ति सफल होना चाहता है जिससे उनका भविष्य अच्छा हो सके। सफलता पाने के लिए सभी अलग...









7 वीं आर्थिक जनगणना का काम शुरू करें इस सरल तरीके से


7 वीं आर्थिक जनगणना का काम कैसे करें इस सरल तरीके से  इन सभी स्टेप्स को यूज़ करना पड़ेगा   (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); सामाजिक आर्थिक जनगणना की पूरी जानकारी और जनगणना में कैसे काम करना है Economic Census of India 2019 through Common Service...
Share: 

Economic Survey QUESTION AND ANSWERS 2019 100%Pass


Module Se 100% Pass MODULE 1 Question 1. When was the first census of economic conducted in India./ भारत में पहली आर्थिक जनगणना कब हुई थी? Correct Answer: (A) 1977 Question 2- When was the recent economic censes conducted in india./ भारत में हाल ही में आर्थिक जनगणना कब हुई थी Correct Answer: (A) 2013 Question...
Share: 

सीएससी बीमा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया


सीएससी  बीमा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया   रूरल ऑथराइज्ड पर्सन (आरएपी) एक व्यक्ति होता है, जिसके पास बीमा कंपनियों की ओर से क्लाइंट के साथ इंश्योरेंस पॉलिसी 


छात्रों हेतु महत्वपूर्ण निर्देश Important Instruction For Scholarship and Fee Reimbursement Online System (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});    छात्रों हेतु आनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व अपने शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र/प्रमाण पत्र, जाति/आय प्रमाण पत्र (आनलाइन जारी), बैंक पासबुक,...

Share:

No comments:

Post a Comment

अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion

Contact Form

Name

Email *

Message *