COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

शपथ के बाद प्रतिज्ञान पत्र पर हस्ताक्षर करके बीडीओ व जिला पंचायतीराज अधिकारी को भेज दिए गए।

 शाहजहांपुर में मंगलवार को नया इतिहास लिखा गया। कोरोना संक्रमण से बचाव को पहली बार प्रधानों को ऑनलाइन शपथ दिलाई गई। 15 विकास क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारियों ने जूम व गूगल मीट एप पर पर वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ के बाद प्रतिज्ञान पत्र पर हस्ताक्षर करके बीडीओ व जिला पंचायतीराज अधिकारी को भेज दिए गए।


इससे जनपद की 1069 गाम पंचायतों में दो तिहाई कोरम पूरा करने वाली 635 गांव में नई सरकार का गठन हो गया है। 27 मई को सभी ग्राम पंचायतों में पहली बैठक होगी, जिसमें निर्धारित छह समितियों का गठन किया जाएगा। जनपद के सभी 15 विकास खंड में सुबह 10 बजे से ही शपथ की तैयारियां शुरू हो गई। 11 से 12 बजे के बीच भावलखेड़ा, ददरौल, कांट, मदनापुर, जललााबाद, मिर्जापुर, कलान, जैतीपुर, कटरा खुदागंज, तिलहर, निगोही, खुटार, बंडा, सिंधौली तथा पुवायां विकास खंड के बीडीओ ने वर्चुअल शपथ दिलाने की प्रक्रिया पूरी की।


कई प्रधान शपथ के लिए ब्लाक पहुंचे : इंटरनेट नेटवर्क तथा तकनीकी खामी की वजह से तमाम प्रधान आनलाइन कनेक्ट नहीं हो सके। उन्होंने विकास खंड कार्यालय पहुंचकर शपथ गृहण की और प्रतिज्ञान पत्र जमा किया।


40 फीसद शपथ से वंचित : जनपद के दो तिहाई ग्राम प्रधान शपथ से वंचित रहे। दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्वाचन न होने पर 1069 में 434 प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जा सकी।

Share:

No comments:

Post a Comment

अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion

Contact Form

Name

Email *

Message *