नमाज़े ईद उल फितर का तरीक़ा🕋
💫पहले ऐसे नीयत करें नीयत कि मैने दो रकअत नमाज़ ईदुल फ़ित्र वाजिब की जाएद छ: तकबीरों के साथ, सना वास्ते अल्लाह तआला के, पिछे इस ईमाम के, मुंह मेरा काबा शरीफ के तरफ" कहकर कानों की लव तक हाथ उठाए और ‘अल्लाहु अकबर’ कह कर हाथ बांध ले।
🌹फिर सना पढ़े। फिर तीन तकबीरे इस तरह कहे – कानों तक हाथ उठाए और ‘अल्लाहु अकबर’ कहता हुआ हाथ छोड़ दे , फिर हाथ उठाए और ‘अल्लाहु अकबर’ कहकर हाथ छोड़ दे , फिर हाथ उठाए और ‘अल्लाहु अकबर’ कहकर हाथ बांध ले यानी पहली तकबीर में हाथ बांधे उसके बाद दो तकबीरों में हाथ लटकाए फिर चौथी तकबीर में बांध ले इसको यूँ याद रखें कि जहाँ तकबीर के बाद कुछ पढ़ना है वहाँ हाथ बांध लिये जायें और जहाँ पढ़ना नहीं वहाँ हाथ छोड़ दिये जायें
फिर इमाम किरत करेगा फिर रुकू करें। फिर सजदा करके दुसरी रकअत के लिये खड़े हो दूसरी रकअत में पहले सूरह फ़ातिहा और दूसरी सूरह पढ़ी जायेगी। फिर तीन बार इस तरह करें कि कान तक हाथ ले जा कर ‘अल्लाहु अकबर’ कहे और हाथ न बांधे और चौथी बार बग़ैर हाथ उठाए ‘अल्लाहु अकबर’ कहता हुआ रुकू में जायें और बाक़ी नमाज़ पूरी करें।
↘️ इस से मालूम हो गया कि ईदैन में ज़ाइद तकबीरें छह हुईं तीन पहली में क़िरात से पहले और तकबीरे तहरीमा के बाद और तीन दूसरी में क़िरात के बाद और तकबीरे रुकू से पहले और इन सभी छः तकबीरों में हाथ उठाए जायेंगे.!
👉🏻नमाज़ के बाद इमाम दो ख़ुतबे पढ़ेंगे इनको ख़ामोशी बैठकर सुनें।
No comments:
Post a Comment
अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion