आज डिजिटल/स्मार्ट फ़ोन की उपयोगिता से अपनो का शुभकामनाओं भरा सन्देश मिला और अपनेपन का अहसास हुआ।
मैं बात कर रहा हूं ईद उल फितर की।
आज ईद की खुशी पर हम अपनो से मिलते थे और आमने सामने रुबरु होकर एक दूसरे को मुबारक बाद देते थे। जिससे आपसी भाईचारे की नीव मजबूत होती थी लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है।
इस वर्ष 2021 में मुझे स्मार्ट फ़ोन, डिजिटल, Whatsapp, Twitter, Facebook, video call, voice call, सन्देश, मोबाईल आदि के माध्यम से लगभग 650 लोगों ने अपनेपन का अहसास दिला कर ईद की शुभकामनाएं दी। हां एक अफसोस जरुर रहा कि फेस टू फेस प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात नहीं हो पाई। लेकिन मेरा मानना है आज स्मार्ट फोन/ मोबाइल/डिजीटलयुग से ही अपने लोगो का आशीर्वाद मिल पाया है।
मैं सभी मुबारकबाद/आशीर्वाद/शुभकामनाएं देने बालों का तहेदिल से शुक्र गुजार हूं। और अल्लाह/ईश्वर/भगवान से दुआ/प्रार्थना है कि हमारे सभी साथियों को कोरोना महामारी से महफूज रखें और मुल्क को कोरोना महामारी से निजात मिले।
घर पर रहें, सुरक्षित रहें।
जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले
मास्क का उपयोग अवश्य करें
सामाजिक दूरी बनाएं रखें
बच्चों से अच्छा व्यवहार करें
आपका अपना साथी,
अखलाक खान
काउंसलर
चाइल्ड लाइन 1098
शाहजहांपुर
मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए 📱 1098 पर फोन करें
No comments:
Post a Comment
अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion