COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

 

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना


मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना जनपद स्तर पर संचालित है, जिसमें जनपद में सिविल सेवा यू पी पी सी एस , एन डी ए, सी डी एस एवं नीट हेतु प्रशिक्षण केंद्र बरेली कॉलेज एवं राजकीय इन्टर कॉलेज, बरेली में संचालित है |

पात्रता की शर्तें :

मेधावी छात्रों के चयन हेतु प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र / छात्राओं की अर्हता निम्नानुसार निर्धारित की गयी है |

1.    जे ई ई /नीट हेतु कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पत्र होंगे |

2.    सिविल सेवा / पी सी एस की परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र अध्वा स्नातक उत्तीर्ण छात्र होंगे |

3.   
एन डी ए/सी डी एस आदि की परीक्षाओं की शैक्षिक अर्हताए भी सम्बंधित प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप होंगी |

आवेदन करने के प्रक्रिया 

मुख्मंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत समय – समय पर उपाम के स्तर से तिथि का निर्धारण कर प्रदेश लेवल पर प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है, परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के पश्चात जनपदों का अवन्तल कर प्रशिक्षणार्थियों को सम्बंधित जनपद में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है |

अधिकारी का पदनाम – जिला समाज कल्याण अधिकारी मो०नं० –6307807643

रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक पर क्लिक करें 

 http://abhyuday.up.gov.in/

Chief Minister Abhyudaya Yojana

 

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana is operated at the district level, in which training centers for Civil Services UPPCS, NDA, CDS and NEET are operated in Bareilly College and Government Inter College, Bareilly in Bareilly district.

Eligibility Conditions :

The eligibility of the students appearing in the entrance examination for the selection of meritorious students has been determined as follows.

Students studying or passed in class 11 and 12 for JEE / NEET will have science papers.

For the training of Civil Services / PCS examination, the final year graduate students or graduate passed students will be there.

The educational qualification for the examinations of NDA / CDS etc. will also be in line with the respective competitive examinations.

http://abhyuday.up.gov.in/

Application process

Under Mukhyamantri Abhyudaya Yojana, from time to time, entrance examinations are conducted for the training of competitive examinations at the state level by determining the date from the level of upam. |

Share:

No comments:

Post a Comment

अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion

Contact Form

Name

Email *

Message *