COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना National Old Age Pension Scheme

 राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना

(केन्द्रांश – 60 प्रतिशत, राज्यांश 40 प्रतिशत)


राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनाके अंतर्गत 60 वर्ष अथवा इससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को रू. 1000/- प्रतिमाह सीधे लाभार्थी के बैंक खातों में निदेशालय समाज कल्याण उ०प्र० द्वारा प्रेषित किये जाने का प्राविधान है |

 

पात्रता की शर्तें – उक्त योजनान्तर्गत गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति जिसकी आय नगर क्षेत्र में रू. 56460/- एवं ग्रामीण क्षेत्र में रू. 46080/- हो तथा जिनकी आयु 60 वर्ष पूर्ण कर चुके हों , पात्र हैं |

 

आवेदन की प्रक्रिया – नवीन प्रक्रिया के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पर किसी भी जनसेवा केंद्र से किये जा सकते हैं | तदोपरांत ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट की प्रति जिला समाज कल्याण अधिकारी बरेली के कार्यालय में जमा की जाएगी जिसका डाटा ऑनलाइन माध्यम से सम्बंधित उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को अग्रसारित किया जाता है | पेंशन स्वीकृति का अधिकार ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत तथा नगर क्षेत्र में उपजिलाधिकारी में निहित है |

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें

 https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx

 

अधिकारी का पदनाम – जिला समाज कल्याण अधिकारी

National Old Age Pension Scheme

(Central share – 60 percent, State share 40 percent)


Under the National Old Age Pension Scheme, persons aged 60 years or more will get Rs. There is a provision to send 1000/- per month directly to the beneficiary's bank accounts by the Directorate of Social Welfare, U.P.

 

Eligibility conditions – Under the above scheme, people living below the poverty line whose income in the city area is Rs. 56460/- and in rural areas Rs. 46080/- and those who have completed 60 years of age are eligible.

 

Application process – According to the new process, online applications can be made from any public service center. After that a copy of the print of the online application will be submitted to the office of the District Social Welfare Officer, Bareilly whose data is forwarded to the concerned Deputy Collector/Block Development Officer through online medium. The right to sanction pension is vested in the Gram Panchayat in rural areas and the Sub-Divisional Officer in urban areas.

 https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx

Designation of Officer – District Social Welfare Officer

Share:

No comments:

Post a Comment

अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion

Contact Form

Name

Email *

Message *