COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

 

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

(केन्द्रांश – 66.67 प्रतिशत( राज्यांश – 33.37 प्रतिशत)


राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के कमाने वाले सदस्य की मृत्यु पर जिसकी आयु 18 से 59 वर्ष के बीच हो उसके आश्रित को रू. 30000/- की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में उपलब्ध करायी जाती है |


पात्रता की शर्तें – योजनान्तर्गत आवेदक की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय नगर क्षेत्र में रू० 56460/- एवं ग्रामीण क्षेत्र में रू० 46080/- निर्धारित है |


आवेदन की प्रक्रिया – योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http://nfbs.upsdc.gov.in पर किसी भी जनसेवा केंद्र से किये जा सकते हैं |ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट की प्रति 07 दिवस के भीतर सम्बंधित उपजिलाधिकारी के कार्यालय में जमा किये जाने का प्राविधान है |जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा स्वीकृत किये जाने के उपरांत धनराशि लाभार्थी के खाते में ई-पेमेन्ट के माध्यम से प्रेषित की जाती है |

ऑनलाइन करने हेत लिंक पर क्लिक करे http://nfbs.upsdc.gov.in/

अधिकारी का पदनाम – जिला समाज कल्याण अधिकारी

National Family Benefit Scheme

(Central share – 66.67 percent (State share – 33.37 percent)

 

 http://nfbs.upsdc.gov.in/

Under the National Family Benefit Scheme, on the death of an earning member of the family living below the poverty line, whose age is between 18 and 59 years, his dependent will get Rs. An amount of Rs.30000/- is made available as financial assistance.

Eligibility Conditions – Under the scheme, the annual income of the applicant from all sources is fixed at Rs.56460/- in urban areas and Rs.46080/- in rural areas.

Process of application - Online applications under the scheme can be made from any public service center on the website http://nfbs.upsdc.gov.in. Provision to submit the print copy of the online application to the office of the concerned sub-collector within 07 days. After being approved by the committee constituted under the chairmanship of the District Magistrate, the amount is sent to the beneficiary's account through e-payment.

Designation of Officer – District Social Welfare Officer

Share:

No comments:

Post a Comment

अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion

Contact Form

Name

Email *

Message *