COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा MNAREGA)

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा)

(केन्द्रांश-100 प्रतिशत)


योजनान्तर्गत ऐसे प्रत्येक ग्रामीण ग्रामीण परिवार जिनके वयस्क सदस्य अकुशल शारीरिक श्रम कार्य करना चाहते हैं, को एक वित्त वर्ष में कम से कम 100 दिनों का गारंटी युक्त मजदूरी रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। मनरेगा मांग आधारित कार्यक्रम है जहाँ कार्य का प्रावधान मजदूरी मांगने वाले व्यक्तियों द्वारा की गयी मांग से प्रेरित होता है। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्य कराये जाते हैं, जिसमे से प्रमुख कार्य जल संरक्षण, वृक्षारोपण, भूमि विकास, बागवानी, ग्रामीण संपर्क मार्ग आदि हैं।

 

पात्रता की शर्तें- कोई भी भारतीय अकुशल श्रेणी का श्रमिक जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु रखता है वह अपना जॉब कार्ड बनवा सकता है। वर्तमान में मनरेगा के अन्तर्गत मजूदरी की दर 213 रुपये प्रतिदिन निर्धारित है।

 

आवेदन की प्रक्रिया- जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को अपना नाम, पिता/पति का नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक की पासबुक की फोटो प्रति अपने ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान एवं विकास खंड को देना होता है।


नरेगा पेमेंट लिस्ट 2022 मनरेगा की पेमेंट लिस्ट चेक कैसे करें ?

·      सबसे पहले nrega.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें

·      अपना राज्य का नाम चुनें

·      जिला का नाम चुनें

·      ब्लॉक/तहसील का नाम चुनें

·      ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें

·      Consoliodate Report of Payment to Worker विकल्प को चुनें

·      नरेगा पेमेंट लिस्ट देखें

·      मनरेगा का पेमेंट कितना मिला उसे चेक करें

 

मनरेगा मस्टर रोल कैसे देखें 2022

https://nrega.nic.in/Netnrega/stHome.aspx

·      स्टेप-1 नरेगा वेब पोर्टल को ओपन करें

·      स्टेप-2 अपने राज्य का नाम चुनें

·      स्टेप-3 अपने जिला का नाम चुनें

·      स्टेप-4 अपने ब्लॉक का नाम चुनें

·      स्टेप-5 ग्राम पंचायत का नाम चुनें

·      स्टेप-6 Muster Roll विकल्प को चुनें

·      स्टेप-7 कार्य एवं एम एस आर संख्या चुनें

·      स्टेप-8 नरेगा मस्टर रोल देखें

 

ग्राम पंचायत जॉब कार्ड कैसे देखें?

जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन 2022

सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट – nrega.nic.in पर जाना है। वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। जॉब कार्ड देखने के लिए नीचे की तरफ REPORTS सेक्शन में जाइये। REPORTS सेक्शन में अलग अलग रिपोर्ट देखने का का ऑप्शन मिलेगा।

 

मनरेगा में अपनी हाजिरी कैसे देखें?

·      स्टेप-1 nrega.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें

·      स्टेप-2 Job Cards विकल्प को चुनें

·      स्टेप-3 अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें

·      स्टेप-4 जिला, ब्लॉक एवं पंचायत का नाम चुनें

·      स्टेप-5 Job card/Employment Register को चुनें

·      स्टेप-6 जॉब कार्ड संख्या को सेलेक्ट करें

·      स्टेप-7 नरेगा में हाजिरी चेक करें

 

मनरेगा में 1 दिन की मजदूरी कितनी है?

नरेगा में मेट की मजदूरी उतनी ही है जितना मनरेगा में कार्य करने वालों को मिलता है। जैसे – बिहार में नरेगा मेट की मजदूरी 194.00 रूपये है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में 201.00 रूपये, राजस्थान में 220.00 रूपये और छत्तीसगढ़ में नरेगा मेट की मजदूरी 190.00 रूपये है। इसी तरह अलग अलग राज्यों में अलग अलग मजदूरी निर्धारित किया गया है

 

अधिकारी का पदनाम-उपायुक्त श्रम एवं रोजगार

 

Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MNREGA)

(central - 100 percent)

Under the scheme, every rural rural household whose adult members want to do unskilled manual labor work is provided guaranteed wage employment for at least 100 days in a financial year. MGNREGA is a demand driven program where the provision of work is driven by the demand made by wage seekers. Various works are done under this scheme, out of which the main works are water conservation, tree plantation, land development, horticulture, rural connectivity etc.

 

Eligibility Conditions- Any Indian unskilled laborer who is 18 years or more can get his job card made. At present the wage rate under MNREGA is fixed at Rs 213 per day.

 

Process of application- To get a job card, the applicant has to give his name, father/husband's name, Aadhaar card, mobile number, photo copy of bank passbook to his Gram Panchayat Secretary, Rozgar Sevak, Gram Pradhan and Development Block.

 

NREGA Payment List 2022 How to check the payment list of MNREGA?

1. First open the nrega.nic.in web portal

2. Select your state name

3. Select District Name

4. Select Block/Tehsil Name

5. Select the name of Gram Panchayat

6. Select the Consoliodate Report of Payment to Worker option

7. View NREGA Payment List

8. Check how much MNREGA payment was received

 

how to see mnrega muster roll 2022

1. Step-1 Open the NREGA web portal

2. Step-2 Select your state name

3. Step-3 Select your district name

4. Step-4 Choose the name of your block

5. Step-5 Select the name of Gram Panchayat

6. Step-6 Select Muster Roll option

7. Step-7 Select the job and MSR number

8. Step-8 View NREGA Muster Roll

 

How to see Gram Panchayat Job Card?

How to View Job Card List Online 2022

First of all visit the official website of the Ministry of Rural Development, Government of India – nrega.nic.in. Once the website is opened, different options will appear on the screen. To see the job card, go to the REPORTS section at the bottom. There will be an option to view different reports in the REPORTS section.

 

How to see your attendance in MNREGA?

1. Step-1 Open the nrega.nic.in web portal

2. Step-2 Select the Job Cards option

3. Step-3 Select your state name

4. Step-4 Select District, Block and Panchayat Name

5. Step-5 Select Job card/Employment Register

6. Step-6 Select the job card number

7. Step-7 Check Attendance in NREGA

 

How much is 1 day's wages in MNREGA?

The wages of mates in NREGA are the same as those working in MNREGA get. For example – The wages of NREGA MAT in Bihar is Rs.194.00. Similarly, in Uttar Pradesh Rs 201.00, in Rajasthan Rs 220.00 and in Chhattisgarh the wages of NREGA MAT is Rs 190.00. Similarly, different wages have been fixed in different states.

 https://nrega.nic.in/Netnrega/stHome.aspx

Designation of Officer-Deputy Commissioner Labor and Employment

 


Share:

No comments:

Post a Comment

अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion

Contact Form

Name

Email *

Message *