COMMON SERVICE CENTRE

कमर जन सुविधा केंद्र कटिया कम्मू शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश भारत

नियर नूरी जमा मस्जिद E-MAIL- sherjsk.khan@outlook.com
WELCOME TO KAMAR JAN SUVIDHA KENDRA

Important Current Affairs for All Upcoming Exams

 📖 Important Current Affairs for All Upcoming Exams


#Bilingual 


1. Gujarat has become the 24th State/UT to achieve 100% electrification of railway tracks.
➤ PM Modi announced this during the inauguration of Dahod Electric Locomotive Factory.
गुजरात 100% रेलवे विद्युतीकरण प्राप्त करने वाला 24वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बना।
➤ पीएम मोदी ने यह घोषणा दाहोद इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री के उद्घाटन के दौरान की।

2. Amit Shah launched the 'e-Zero FIR' initiative to combat cybercrime effectively.
अमित शाह ने साइबर अपराध से लड़ने के लिए 'ई-जीरो एफआईआर' पहल शुरू की।
➤ Complaints on the National Cybercrime Portal will auto-convert to FIRs.

3. Maharashtra approved the merger of Konkan Railway Corporation Ltd with Indian Railways.
महाराष्ट्र सरकार ने कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड का भारतीय रेलवे में विलय मंजूर किया।

4. Justice Kempaiah Somashekar appointed Chief Justice of Manipur High Court.
जस्टिस केम्पैया सोमशेखर को मणिपुर हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

5. Adriyan Karmakar won silver in the 50m rifle prone event at ISSF Junior World Cup in Germany.
एड्रियन कर्माकर ने जर्मनी में ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में रजत पदक जीता।

6. MP CM chaired special cabinet meet on Devi Ahilyabai Holkar's 300th birth anniversary.
मप्र के मुख्यमंत्री ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर विशेष कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की।

7. Algeria joined the New Development Bank (NDB) originally formed by BRICS.
अल्जीरिया न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) का सदस्य बना, जिसे मूल रूप से ब्रिक्स देशों ने स्थापित किया था।

8. Telangana to provide ₹1 lakh incentive for marriages between differently-abled couples.
तेलंगाना में दोनों दिव्यांग दंपत्तियों को शादी के लिए ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

9. Banu Mushtaq won International Booker Prize for Kannada short stories "Heart Lamp".
बानू मुश्ताक को "हृदय दीप" कहानी संग्रह के लिए इंटरनेशनल बुकर प्राइज मिला।

10. Maharashtra announced Aggregator Cabs Policy 2025 for app-based services like Ola & Uber.
महाराष्ट्र ने ओला-उबर जैसी सेवाओं के लिए एग्रीगेटर कैब पॉलिसी 2025 लागू की।

11. Dr. Jitendra Singh inaugurated 'Sagar Bhavan' & 'Polar Bhavan' at NCPOR, Goa.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने गोवा स्थित एनसीपीओआर में ‘सागर भवन’ और ‘पोलर भवन’ का उद्घाटन किया।

12. Manipur topped medal tally in Khelo India Beach Games 2025 with 14 medals.
मणिपुर ने खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 में 14 पदकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

13. Defence Minister Rajnath Singh approved AMCA Programme to develop 5th-gen fighter jets.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट के लिए AMCA कार्यक्रम को मंजूरी दी।

14. Saudi Arabia launched 'TOURISE' to shape future of global tourism.
सऊदी अरब ने वैश्विक पर्यटन के भविष्य को आकार देने के लिए 'TOURISE' प्लेटफॉर्म लॉन्च किया।

15. India showcased its Green Hydrogen Mission at 2025 World Hydrogen Summit in Netherlands.
भारत ने नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड हाइड्रोजन समिट 2025 में अपनी ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को प्रदर्शित किया

16. RBI approved record ₹2.68 lakh crore dividend to GoI for FY 2024-25.
RBI ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को ₹2.68 लाख करोड़ का रिकॉर्ड लाभांश दिया।

17. Fitch raised India’s GDP growth forecast to 6.4% for FY2026.
फिच रेटिंग ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 6.4% किया।

18. Paraguay won the first FIFA Youth Series by defeating New Zealand 3-0.
पैराग्वे ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर पहला फीफा यूथ सीरीज़ खिताब जीता।

19. UK to return Chagos Islands to Mauritius but keep Diego Garcia base for 99 years.
ब्रिटेन ने चागोस द्वीप मॉरीशस को लौटाने की घोषणा की लेकिन डिएगो गार्सिया बेस 99 वर्षों तक अपने पास रखेगा।

20. Tamannaah Bhatia appointed brand ambassador of Karnataka Soaps & Detergents Ltd (KSDL).
तमन्ना भाटिया को कर्नाटक साबुन व डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया।

21. Ram Mohan M K appointed as Director of MPEDA (Marine Products Export Development Authority).
राम मोहन एम. के. को एमपीईडीए का नया निदेशक नियुक्त किया गया।
22. 10th NITI Aayog Governing Council Meeting chaired by PM Modi with theme: "Viksit Bharat@2047".
नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक की अध्यक्षता की; थीम - विकसित भारत@2047।

23. Shubman Gill appointed as 37th Test captain of India.
शुभमन गिल भारत की टेस्ट टीम के 37वें कप्तान बने।

24. Indian scientists achieved genome sequencing of Indian Yak.
भारतीय वैज्ञानिकों ने भारतीय याक का जीनोम अनुक्रमण (Genome Sequencing) किया।

25. PM Modi unveiled India’s first 9000 HP locomotive at Dahod.
पीएम मोदी ने दाहोद में भारत का पहला 9000 हॉर्सपावर लोकोमोटिव लॉन्च किया।

26. VP Jagdeep Dhankhar inaugurated Krishi Udyog Samagam 2025 in MP.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में कृषि उद्योग समागम 2025 का उद्घाटन किया।

27. Ganesan Grahadurai, voice behind ISRO launches, retired after 38 years.
इसरो की लॉन्च आवाज़ बने गणेशन ग्रहदुरई 38 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए।

28. Tejaswani won gold in 25m pistol at ISSF Junior World Cup 2025.
तेजस्विनी ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता।

29. Anil Kumble appointed brand ambassador of Karnataka Forest Dept for conservation awareness.
अनिल कुंबले को कर्नाटक वन विभाग का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया।

30. India’s first Vistadome Jungle Safari Train launched in Uttar Pradesh.
उत्तर प्रदेश में भारत की पहली विस्टाडोम जंगल सफारी ट्रेन शुरू की गई।

31. PADH-AI Conclave organized in Delhi to explore AI's role in education.
नई दिल्ली में शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर PADH-AI सम्मेलन आयोजित किया गया।

32. 6 East African nations signed MoU to eliminate Kala-azar.
6 पूर्वी अफ्रीकी देशों ने कालाजार उन्मूलन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

33. Novak Djokovic won his 100th ATP Singles title at Geneva Open.
नोवाक जोकोविच ने जिनेवा ओपन में अपना 100वां एटीपी सिंगल्स खिताब जीता।

34. Raja Kumari became first Indian-origin artist to win American Music Award.
राजा कुमारी अमेरिकी म्यूजिक अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय मूल की कलाकार बनीं।

35. Amit Shah laid foundation for 'Swasti Niwas' & NFSU Campus in Nagpur.
अमित शाह ने नागपुर में ‘स्वस्ति निवास’ और एनएफएसयू कैंपस की आधारशिला रखी।

36. Iranian filmmaker Jafar Panahi won Palme d'Or at Cannes Film Festival.
ईरानी फिल्मकार जाफर पनाही ने कान फिल्म फेस्टिवल में पाल्मे डी'ओर जीता।

37. Shambhavi Shravan Kshirsagar won gold in 10m air rifle at ISSF Junior World Cup 2025.
शंभवी श्रवण क्षीरसागर ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता।

38. Tata & Airbus to set up India’s first H125 helicopter plant in Karnataka.
टाटा और एयरबस मिलकर कर्नाटक में भारत का पहला H125 हेलीकॉप्टर संयंत्र स्थापित करेंगे।

39. IMD adopted Bharat Forecast System (BFS) – 6 km resolution grid model.
IMD ने 6 किमी ग्रिड क्षमता वाला ‘भारत पूर्वानुमान प्रणाली (BFS)’ अपनाया।

40. Kush Maini became first Indian to win a Formula 2 race (Monaco GP Sprint Race).
कुश मइनी फॉर्मूला 2 की रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने (मोनाको ग्रां प्री स्प्रिंट रेस)।

41. DRDO inaugurated Quantum Technology Research Centre (QTRC) in New Delhi.
DRDO ने नई दिल्ली में क्वांटम टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया।
Share:

No comments:

Post a Comment

अपना सुझाव दर्ज करें l Please Enter Suggestion

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *